औरंगाबाद में माओवादियों के समूल सफाये को लेकर चलेगा सुपर स्पेशल ऑपरेशन, एडीजी ऑपरेशन ने विशेष बैठक कर बनाई रणनीति
औरंगाबाद : अति नक्सल प्रभावित औरंगाबाद जिले में माओवादियों के समूल सफाये को लेकर चल रहे नक्सल विरोधी अभियान को और तेज किया जाएंगा। अभियान में पहले से ज्यादा तेजी लाने के लिए अति नक्सल प्रभावित दुर्गम जंगली पहाड़ी क्षेत्रों में केंद्रीय सुरक्षा बलों के भारी मात्रा में नये कैम्प भी बनाएं जाएंगे।
इन कैम्पो के माध्यम से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल(सीआरपीएफ) और सशस्त्र सीमा बल(एसएसबी) की नक्सल विरोधी गतिविधियों का संचालन किया जाएंगा। यह फैसला औरंगाबाद के पुलिस केंद्र के मनोरंजन भवन में पुलिस महकमें की संपन्न विशेष बैठक में लिया गया।
बैठक की अध्यक्षता अपर पुलिस महानिदेशक(अभियान) सुशील मनोहर खोपड़े ने की। बैठक में जिले में नक्सल समस्या के समाधान और माओवादियों के पूर्ण सफाये पर गहन मंथन किया गया। नक्सल विरोधी अभियान की रणनीति पर चर्चा की गई और एक विशेष योजना को अंजाम देने और सुपर स्पेशल ऑपरेशन चलाए जाने पर सहमति बनी। साथ ही सीआरपीएफ एवं एसएसबी के नये कैम्पो के निर्माण आदि मुद्दों पर भी गहनता से विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में मगध परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक, सीआरपीएफ के पुलिस महानिरीक्षक, उप-महानिरीक्षक (सीआरपीएफ), उप-महानिरीक्षक (एसएसबी), औरंगाबाद के जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल, पुलिस अधीक्षक स्वपना गौतम मेश्राम, पुलिस अधीक्षक (अभियान), अपर पुलिस अधीक्षक(अभियान) गया, अपर पुलिस अधीक्षक(अभियान) औरंगाबाद एवं अन्य पदाधिकारीगण मौजूद रहे।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र
Mar 29 2023, 16:53