छत्तीसगढ़ में पत्रकार सुरक्षा कानून हुआ लागू, एबीपीएसएस झारखण्ड ने सीएम भूपेश बघेल का जताया आभार
देशभर के पत्रकारों को एकत्र कर विभिन्न राज्यों में जमीनी पत्रकारिता कर सच की लड़ाई लड़ रहे सभी पत्रकारों के हितार्थ उनपर हुए जुल्म के खिलाफ पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर अग्रसर अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति को बहुत बड़ी सफलता हासिल हुई है।वैसे समय में जब राष्ट्र का चौथे स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकारों को अपनी स्मिता व पहचान के लिए स्वयं संघर्ष करना पड़ता रहा है।खासकर छत्तीसगढ़ जैसे नक्सलवाद से प्रभावित प्रदेश में दर्जनों पत्रकारों,कलमकारों व मीडियाकर्मियों की हत्याएं हो चुकी हैं,संगठन इस मांग को लेकर जद्दोजहद करता रहा।जिसमें छत्तीसगढ़ में पहली मुकाम हासिल हुई है। बता दें कि सम्पूर्ण भारत में पत्रकार सुरक्षा कानून बनाए जाने की मांग को लेकर एबीपीएसएस अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जिग्नेश कालावाडिया के नेतृत्व में अपने जांबाज़ पत्रकारों मुख्य रूप से राकेश सिंह परिहार, महफूज़ ख़ान,गोविंद शर्मा,रत्नाकर त्रिपाठी,दिलशाद खान,नितिन सिन्हा,राजदीप तोमर,सुनील चौधरी,सरोज जोशी आदि के साथ अनवरत संघर्ष करता रहा है।जिसकी एक सफलता के रूप में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपना वादा पूरा किया। पत्रकार सुरक्षा कानून को उन्होंने 22 मार्च को विधानसभा में पेश कर पारित किया, जो देश का पहला राज्य बना,जिससे सभी पत्रकारों में खुशियां उमड़ पड़ी है।जिसके लिए अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष जिग्नेश कालावाड़िया, राष्ट्रीय महासचिव महफूज खान,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राकेश परिहार,गोविंद शर्मा,नितिन सिन्हा आदि ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद ज्ञापित किया।साथ ही अन्य राज्यो के मुख्य मंत्रियों व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया है कि अब समय आ गया है कि देश के चौथे स्तंभ को और मजबूत करते हुए पत्रकार सुरक्षा कानून पूरे भारत में लागू किया जाए।
छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द शर्मा ने कहा कि श्री भूपेश बघेल 2017 में राज्य के बिलासपुर में आयोजित अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति छत्तीसगढ़ के राष्ट्रीय अधिवेशन में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए थे। जिसमे उन्होंने कहा था कि हमारी सरकार बनी तो पत्रकार सुरक्षा कानून छत्तीसगढ़ में आने वाले समय में विधान सभा में लाएंगे और इसे लागू किया जायेगा और चौथा स्तंभ स्वतंत्र होकर अपने कार्य को कर सकेगा और उन्होंने जो कहा था, वह 22 मार्च को पत्रकार सुरक्षा कानून पारित कर पूर्ण किया। जिसका छत्तीसगढ़ के पत्रकारों की तरफ से धन्यवाद ज्ञापित किया गया है।यहां बता दें कि झारखंड के मुख्य मंत्री हेमंत सोरेन भी गत वित्त बजट अधिवेशन के दौरान पूरे झारखंड में पत्रकार सम्मान सुरक्षा योजना लागू किए जाने की घोषणा कर चुके हैं।जिसके लिए एबीपीएसएस के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष सर्वेश तिवारी समेत पूरी झारखंड इकाई ने मुख्य मंत्री श्री सोरेन के प्रति आभार प्रकट किया है।इधर संगठन ने कहा है कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा बनाए गए कानून में कुछ बातो के समावेश कराने की जरूरत थी, जिससे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अवगत कराया जायेगा और उसे दुरस्त कराने का संगठन प्रयास करता रहेगा।
Mar 27 2023, 20:44