उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता एईएस कोर कमिटि की हुई बैठक, दिए कई जरुरी निर्देश
मुजफ्फरपुर : एईएस कोर कमिटि की बैठक संबंधित पदाधिकारी एवं उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी वर्ग समूहों को प्रशिक्षण दे दिया गया। स्वास्थ के आशा एवं पीआरआई को भी प्रशिक्षण देना बाकी है।
निर्देश दिया गया कि इस माह के अंत तक सत् प्रतिशत सभी को प्रशिक्षण दे दिया जायेगा। हैण्डबिल, स्टीकर, बैनर के लिए विभाग से लगातार फॉलअॅप करने का निर्देश दिया गया है। वाल पेंटिंग स्वास्थ, आईसीडीएस, पीआईआर, शिक्षा विभाग के द्वारा अलग-अलग किया जा रहा है। लगातार आइईसी गतिविधियां प्रत्येक पंचायतों में सभी विभागों द्वारा किया जा रहा है जिसका सतत् मॉनिटरिंग किया जा रहा है।
कन्ट्रोल रूम अविलंब सक्रिय करने का निर्देश दिया गया। प्रखंडों से वाहन टैगिंग सुनिश्चित करने का भी निदेश दिया गया साथ ही फोन करके इसका सत्यापन करने का भी निर्देश दिया गया। अगले 7 दिनों में सभी गाड़ियों का दूरभाष से सत्यापन कर लेने का निर्देश दिया गया।
अभी तक किसी प्रकार की कोई अप्रिय सूचना प्राप्त नहीं है जिला प्रशासन मुस्तैद एवं सक्रिय है। सभी कमिटी एवं सदस्य गांव-गांव तक जागरूकता का संदेश प्रसारित कर रही है।
बैठक में डीडीसी, डॉ0 सतीश, अपर समाहर्ता आपदा, शिक्षा पदाधिकारी, आईसीडीएस एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
Mar 27 2023, 19:13