सदर अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मी की पिटाई की घटना की राजद ने की घोर निंदा, सांसद पर लगाया आरोप
औरंगाबाद : राष्ट्रीय जनता दल के जिला प्रवक्ता डॉ रमेश यादव ने शनिवार को सदर अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मी संजय कुमार की हुई पिटाई की घोर निन्दा की है और इस पिटाई का आरोप सांसद सुशील कुमार सिंह पर मढ़ दिया है।
![]()
आज रविवार को जारी एक प्रेस बयान में जिला प्रेकता ने बताया कि कल दिनांक 25 मार्च 2023 को औरंगाबाद सदर अस्पताल में सड़क दुर्घटना में हुई। पिता-पुत्र की मौत के बाद स्थानीय सांसद सुशील कुमार सिंह के द्वारा अस्पताल का दौरा किया गया। इस दौरान उनके आक्रोशित भाषण के बाद उनके समर्थकों द्वारा स्वास्थ्य कर्मी की बुरी तरह पिटाई की गई जो काफी निंदनीय है।
प्रवक्ता ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि दो घायलों में एक की मौत घटनास्थल पर और एक की मौत अस्पताल में इलाज के क्रम में हो गया जो गंभीर रूप से घायल था और बेहोश भी था। मौत के बाद ओडी स्लिप सदर अस्पताल से नगर थाना भेजा गया था। क्योंकि अंतः परीक्षण रिपोर्ट के उपरांत ही मृतक का पोस्टमार्टम होता है। नगर थाने से पुलिस पदाधिकारी को आने में विलंब होने के कारण अस्पताल कर्मी के द्वारा पोस्टमार्टम में विलंब होने लगा।
उसके बाद स्थानीय सांसद ने उपस्थित लोगों को बीच अस्पताल व्यवस्था के खिलाफ लोगों को आक्रोशित करने का काम किया। तदोपरांत उपस्थित लोगों ने अस्पताल कर्मी की बुरी तरह से पिटाई कर दी। जिससे स्पष्ट होता है माननीय सांसद सरकार को बदनाम करने के नियत से सदर अस्पताल में उपद्रव करवा कर स्वास्थ्य कर्मी की पिटाई करवाई जो बिल्कुल गलत और अनुचित है।
राष्ट्रीय जनता दल मृतक के परिजनों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त करती है और स्थानीय सांसद के इस घटिया हरकत की निंदा करती है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में स्थानीय सांसद ने अपनी हार स्वीकार कर लिया है जिसके कारण सरकार को बदनाम करने के नियत से इस तरह की हरकत कर अस्पताल कर्मी की पिटाई करवाई। उन्होंने कहा कि जिस स्वास्थ्य कर्मी की पिटाई बुरी तरह से की गई वह कोई बाहर का नहीं था। इस घटना की जितनी निंदा की जाए कम होगी।
राष्ट्रीय जनता दल के जिला प्रवक्ता डॉ रमेश यादव राजद के आलावे राजद प्रदेश सचिव इंजीनियर सुबोध कुमार सिंह, जिला अध्यक्ष सुरेश मेहता, जिला पार्षद शंकर कुमार यादवेंदु, शशि भूषण शर्मा, अनिल यादव, सुरेंद्र कुमार, यूसुफ आजाद अंसारी, संजय यादव, अमरेंद्र कुशवाहा, मनीष कुशवाहा, राजीव कुमार सिंह, विकास यादव, सुशील कुमार, सुरेंद्र यादव, अशोक यादव, इंदल यादव, मनोरमा पासवान, उषा रंजन, डॉ संजय यादव, रविंद्र कुमार आदि ने इस घटना की तीव्र निंदा की है।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र





Mar 27 2023, 10:09
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
19.3k