हसनपुर रोड-बिथान रेलखंड पर 28 मार्च को किया जायेगा सीआरएस निरीक्षण एवं स्पीड ट्रायल
हाजीपुर : 79 किमी लंबे सकरी-हसनपुर नई रेल लाइन परियोजना के अंतर्गत नवनिर्मित 11 किमी लंबे हसनपुर रोड-बिथान रेलखंड पर दिनांक 28.03.2023 को संरक्षा आयुक्त (रेलवे), पूर्वी परिमंडल, कोलकाता द्वारा निरीक्षण किया जायेगा तथा निरीक्षण के उपरांत विशेष ट्रेन द्वारा स्पीड ट्रायल किया जायेगा। यह जानकारी ईस्ट सेंट्र्ल रेलेव के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने दी है।
कहा है कि सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि उक्त निरीक्षण के दौरान रेलवे लाईन से दूर रहें। इसकी अवहेलना करने पर यदि किसी भी प्रकार की दुर्घटना होती है तो इसके लिए रेल प्रशासन जिम्मेवार नहीं होगा।
विदित हो कि 79 किमी लंबे सकरी-हसनपुर नई रेल लाइन परियोजना के अंतर्गत अब तक पहले चरण में 36 किमी लंबे सकरी से बिरौल तक तथा दूसरे चरण में 08 लंबे बिरौल से हरनगर तक निर्माण कार्य पूरा करते हुए उन पर ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ किया जा चुका है ।
अब 11 किमी लंबे हसनपुर रोड से बिथान तक निर्माण कार्य पूरा करते हुए दिनांक 28.03.2023 को सीआरएस निरीक्षण किया जायेगा तथा शेष बचे भाग का निर्माण कार्य (बिथान से कुशेश्वरस्थान तथा कुशेश्वरस्थान से हरनगर तक) का कार्य तीव्र गति से जारी है तथा अगले वर्ष के अंत तक पूरा करने का लक्ष्य है।
हाजीपुर से संतोष तिवारी
Mar 26 2023, 19:48