कोडरमा-झरही रेलखंड पर कल 27 मार्च को किया जायेगा सीआरएस निरीक्षण एवं स्पीड ट्रायल
हाजीपुर : 65 किमी लंबे कोडरमा-तिलैया नई रेल लाइन परियोजना के अंतर्गत नवनिर्मित 17 किमी लंबे कोडरमा-झरही रेलखंड पर दिनांक 27.03.2023 को संरक्षा आयुक्त (रेलवे), पूर्वी परिमंडल, कोलकाता द्वारा निरीक्षण किया जायेगा तथा एवं निरीक्षण के उपरांत विशेष ट्रेन द्वारा स्पीड ट्रायल किया जायेगा। यह जानकारी ईस्ट सेंट्र्ल रेलेव के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने दी है।
उन्होंने कहा है कि सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि उक्त निरीक्षण के दौरान रेलवे लाईन से दूर रहें। इसकी अवहेलना करने पर यदि किसी भी प्रकार की दुर्घटना होती है तो इसके लिए रेल प्रशासन जिम्मेवार नहीं होगा ।
विदित हो कि 65 किमी लंबे कोडरमा-तिलैया नई रेल लाइन परियोजना के अंतर्गत 24 किमी लंबे तिलैया से खरौंध तक निर्माण कार्य पहले ही पूरा किया जा चुका है तथा 17 किमी लंबे कोडरमा से झरही तक का निर्माण कार्य पूरा होने के पश्चात दिनांक 27.03.2023 को सीआरएस निरीक्षण किया जायेगा।
शेष बचे झरही से खरौंध तक का निर्माण कार्य तीव्र गति से जारी है।
हाजीपुर से संतोष तिवारी





Mar 26 2023, 18:19
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.2k