मुंबई साइबर पुलिस ने धनबाद में सात लाख के ठगी के आरोपी को दबोचा
झारखण्ड के देवघर, गिरिडीह में तो देश के अन्य प्रदेशों की पुलिस पहुंचने का रिकॉर्ड बना ही ली है लेकिन धनबाद भी अब कम नहीं है. पिछले एक सप्ताह के भीतर मुंबई से लेकर दिल्ली पुलिस धनबाद पहुंची है. मुंबई पुलिस को तो साइबर अपराधी हाथ नहीं लगा लेकिन दिल्ली पुलिस को सफलता मिल गई है. सरायढेला पुलिस के सहयोग से 7 लाख की ठगी करने वाले को पुलिस ने धर दबोचा है. पकड़ाया नीरज कुमार मंडल गिरिडीह का रहने वाला है और धनबाद में रहकर साइबर ठगी का काम करता था.
21 मोबाइल, 3 लैपटॉप, 19 सिम कार्ड बरामद
उसके पास से 21 मोबाइल, 3 लैपटॉप, 19 सिम कार्ड सहित अन्य सामग्री बरामद की गई है. दिल्ली पुलिस के अनुसार साकेत बिहार न्यू दिल्ली की रहने वाली महिला ने साइबर थाने में शिकायत की थी. बताया था कि अपराधियों ने मैसेज भेज कर उनके दो बैंक खातों से 6 लाख 91 हज़ार की निकासी कर ली है. दिल्ली पुलिस की जांच शुरू की तो पता चला कि जिस नंबर से मैसेज भेजा गया था, वह अहिल्यापुर गिरिडीह के वीरेंद्र कुमार मंडल का है. वीरेंद्र मंडल साइबर अपराध के आरोप में पकड़े गए नीरज मंडल का भाई है. मोबाइल लोकेशन के आधार पर सराय ढेला पुलिस की मदद से सिटी बाजार के सामने वाली गली में पुलिस ने दबिश दी. जहां से नीरज को गिरफ्तार कर लिया गया.
Mar 23 2023, 12:13