/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png StreetBuzz बिहार दिवस के शुभ अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा मैराथन दौड़ का किया गया आयोजन, जिलाधिकारी समेत सैकड़ों की संख्या में लोगों इस दौड़ में लिया हिस्सा Motihari
बिहार दिवस के शुभ अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा मैराथन दौड़ का किया गया आयोजन, जिलाधिकारी समेत सैकड़ों की संख्या में लोगों इस दौड़ में लिया हिस्सा

मोतिहारी : आज से तीन दिवसीय बिहार दिवस समारोह मनाया जा रहा है। यह समारोह पूरे प्रदेश में चलेगा। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा कई प्रतियोगिताएं होंगी। इधर बिहार दिवस के शुभ अवसर पर जिला प्रशासन, मोतिहारी के द्वारा प्रातः 6:00 बजे से गांधी मैदान मोतिहारी से चांदमारी चौक होते हुए गांधी मैदान मोतिहारी तक लगभग 5 किलोमीटर मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया।

मैराथन दौड़ में जिले भर के सैकड़ों महिला /पुरुष प्रतिभागियों ने भाग लिया , साथ ही जिलाधिकारी महोदय ने भी इस मैराथन दौड़ में स्वयं हिस्सा लिया। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक, मोतिहारी के द्वारा गुब्बारा गुच्छ छोड़कर एवं हरी झंडी दिखाकर मैराथन दौड़ को रवाना किया गया।

वहीं जिलाधिकारी द्वारा मैराथन दौड़ में उत्कृष्ट खिलाड़ियों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया जिनके नाम निम्नवत है :-

पुरुष वर्ग-

प्रथम -अभिजीत अंबर, द्वितीय -कुणाल कुमार ,तृतीय- जर्रारअली, सोनू कुमार यादव, संतोष कुमार, राजेश कुमार ,दिलीप कुमार ,अनिल कुमार, फैजुल्ला अंसारी, संजीव कुमार।

महिला वर्ग-

प्रथम -आशा कुमारी, द्वितीय- कुमंती कुमारी, तृतीय -सुनैना कुमारी, आशा कुमारी ,रविता कुमारी, कायरा सिंह, मुस्कान कुमारी, प्रेम शीला कुमारी, साक्षी श्रीवास्तव, कुमारी वैष्णवी।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, प्रशिक्षु समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी मोतिहारी सदर, जिला परिवहन पदाधिकारी, नगर आयुक्त, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, अन्य पदाधिकारीगण एवं समस्त कर्मीगण उपस्थित थे।

22 मार्च को होने वाले बिहार दिवस कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर अपर समाहर्ता ने शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों के साथ की बैठक, दिए कई निर्दश

मोतिहारी : आज दिनांक 20 मार्च को अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में दिनांक 22 मार्च 2023 बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

आगामी बिहार दिवस समारोह के अवसर पर जिला, अनुमंडल, प्रखंड स्तर पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु संबंधित पदाधिकारी को उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने बताया कि बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम निम्नवत है जिसे सुनिश्चत किया जाए :-

मैराथन दौड़ प्रातः 6:00 बजे गांधी मैदान से पुल के नीचे से राजा बाजार होते हुए चांदमारी चौक से वापस गांधी मैदान , मोतिहारी तक।

जिला, सभी अनुमंडल ,सभी प्रखंड मुख्यालय के सरकारी भवनों की साफ-सफाई/ ब्लू विद्युत बल्ब से सुसज्जीकरण /दीप प्रज्वलन का कार्य सुनिश्चित किया जाए।

जिला अंतर्गत शहरी क्षेत्र /अनुमंडल स्तर पर स्थापित महापुरुषों की प्रतिमा की साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए।

पंचायत स्तर पर पंचायत भवनों एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थलों की श्रमदान से साफ सफाई अभियान का कार्यक्रम सुनिश्चित किया जाए।

सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों की साफ-सफाई एवं विद्यालय के दीवार पर बिहार का मानचित्र तथा बिहार के गौरव को बढ़ाने वाले नारों को अंकित किया जाए । स्कूलों में खेलकूद, वाद-विवाद, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन सुनिश्चित किया जाए।

गांधी संग्रहालय, मोतिहारी में पूर्वाहन 11:00 बजे से स्कूली बच्चों के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता/ अपराहन 1:00 से 3:00 तक बिहार के गौरव में इतिहास के परिप्रेक्ष्य में भाषण एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन।

समाहरणालय परिसर ,मोतिहारी में अपराहन 3:00 बजे से 6:00 बजे तक रंगोली प्रतियोगिता एवं दीप प्रज्जवलन कार्यक्रम।

बिहार दिवस के अवसर पर संध्या 6:00 से 8:00 तक बिहार के गौरव गाथा पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन ऑडिटोरियम मोतिहारी में।

जिला ,प्रखंड, ग्रामीण स्तर पर खेल प्रतियोगिता का आयोजन एवं जिला मुख्यालय स्तर पर गांधी मैदान, मोतिहारी में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा ।

दिनांक 23 मार्च 2023 को नगर भवन, मोतिहारी में 2:00 से 4:00 अपराह्न तक बिहार का इतिहास तथा बिहार के भविष्य पर टॉक शो का आयोजन किया गया है ।

इस अवसर पर जिला नजारत उप समाहर्ता, जिला शिक्षा विभाग के पदाधिकारी गण, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

मोतिहारी: सभी थानों के बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारियों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन*

मोतिहारी: जिला बाल संरक्षण इकाई ,पूर्वी चंपारण, मोतिहारी के तत्वधान में जिले के सभी थानों के बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारियों के लिए होटल आरसी वाटिका में एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया ।

प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य किशोर न्याय अधिनियम 2015( यथासंशोधित) एवं पॉक्सो अधिनियम 2012( यथासंशोधित) के विषय में संवेदीकरण एवं उन्मुखीकरण था ।

 प्रशिक्षण देने आए हेतु यूनिसेफ के पदाधिकारी, श्री अजय कुमार एवं श्री राकेश कुमार ने इन अधिनियम के विभिन्न महत्वपूर्ण तथ्यों से सभी पुलिस पदाधिकारियों को अवगत कराया गया ।

 देखरेख एवं संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चे एवं विधि विवादित बच्चे के मामले में पुलिस की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की गई ।

 इस कार्यक्रम की संयोजक सहायक निदेशक, बाल संरक्षण इकाई, श्रीमती ममता झा ने बताया कि कई बार बच्चों से जुड़े मामलों में पुलिस पदाधिकारी द्वारा ज्ञान के अभाव में उचित कार्रवाई नहीं कर पाते हैं ।

 इस प्रशिक्षण के द्वारा उनकी बहुत ही दुविधाओं को दूर किया गया । आगे भी इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहेगा ।

इस अवसर पर जेजेबी के सदस्य, श्रीमती रागिनी कुमारी ,बाल कल्याण समिति के सदस्य , श्रम अधीक्षक ,जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, सहायक निदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण, मद्य निषेध विभाग एवं एसएसबी के पदाधिकारी, कई स्वयंसेवी संस्था के प्रतिनिधि एवं जिला बाल संरक्षण इकाई के कर्मीगण उपस्थित थे।

ब्रेकिंग: दो लोडेड देशी पिस्टल के साथ चार अपराधी पकड़ाए


मोतिहारी: हरसिद्धि के कोबैया चौक से दो लोडेड देशी पिस्टल के साथ चार अपराधी पकड़ाए। अपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हुए थे अपराधी।

डीएसपी अरेराज के नेतृत्व में हुई छापेमारी। गोपालगंज व पूर्वी चंपारण में हुए लूट व हत्या मामले में शामिल है पकड़े गए अपराधी।

पकड़े गए अपराधियो में गोबिंदगंज के शिव सहनी, नवादा के दीपक चौबे, बजरिया के तासीर आलम व फुरसतपुर के विपिन सहनी है शामिल।

चोरी के दो बाइक, दो लोडेड पिस्टल, 9 mm के चार गोली व करीब डेढ़ सौ ग्राम मादक पदार्थ के साथ पकड़े गए है अपराधी।

छापेमारी टीम में हरसिद्धि एसएचओ ज्वाला कुमार सिंह सहित गोबिंदगंज, संग्रामपुर पुलिस थी शामिल। एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने PC कर किया खुलासा।

बिहार दिवस के सफल आयोजन को लेकर प्रभारी जिलाधिकारी ने पदाधिकारियों के साथ की बैठक, दिए कई निर्देश


मोतिहारी : आज 16 मार्च को प्रभारी जिलाधिकारीकी अध्यक्षता में दिनांक 22 मार्च 2023 बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

आगामी बिहार दिवस समारोह के अवसर पर जिला, अनुमंडल, प्रखंड स्तर पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु संबंधित पदाधिकारी को उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम निम्नवत है

मैराथन दौड़ प्रातः 6:00 बजे गांधी मैदान से चांदनी चौक से वापस गांधी मैदान , मोतिहारी तक।

जिला, सभी अनुमंडल ,सभी प्रखंड मुख्यालय के सरकारी भवनों की साफ-सफाई/ ब्लू विद्युत बल्ब से सुसज्जीकरण/दीप प्रज्वलन का कार्य सुनिश्चित किया जाए।

जिला अंतर्गत शहरी क्षेत्र /अनुमंडल स्तर पर स्थापित महापुरुषों की प्रतिमा की साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए।

पंचायत स्तर पर पंचायत भवनों एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थलों की श्रमदान से साफ सफाई अभियान का कार्यक्रम सुनिश्चित किया जाए ।

सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों की साफ-सफाई एवं विद्यालय के दीवार पर बिहार का मानचित्र तथा बिहार के गौरव को बढ़ाने वाले नारों को अंकित किया जाए । 

स्कूलों में खेलकूद, वाद-विवाद, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन सुनिश्चित किया जाए ।

गांधी संग्रहालय, मोतिहारी में पूर्वाहन 11:00 बजे से स्कूली बच्चों के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता/ अपराहन 1:00 से 3:00 तक बिहार के गौरव में इतिहास के परिप्रेक्ष्य में भाषण एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन।

समाहरणालय परिसर ,मोतिहारी में अपराहन 3:00 बजे से 6:00 बजे तक रंगोली प्रतियोगिता एवं दीप प्रज्जवलन कार्यक्रम।

बिहार दिवस के अवसर पर संध्या 6:00 से 8:00 तक बिहार के गौरव गाथा पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन ऑडिटोरियम मोतिहारी में।

जिला ,प्रखंड, ग्रामीण स्तर पर खेल प्रतियोगिता का आयोजन एवं जिला मुख्यालय स्तर पर गांधी मैदान, मोतिहारी में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

दिनांक 23 मार्च 2023 को नगर भवन, मोतिहारी में 2:00 से 4:00 अपराह्न तक बिहार का इतिहास तथा बिहार के भविष्य पर टॉक शो का आयोजन किया गया है ।

इस अवसर पर अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी मोतिहारी सदर, नगर आयुक्त, जिला सामान्य शाखा पदाधिकारी, जिला स्थापना शाखा पदाधिकारी,जिला नजारत उप समाहर्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीआईओ, जीविका, जिला कृषि पदाधिकारी ,जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी, वरीय कोषागार पदाधिकारी , सिविल सर्जन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

बिहार दिवस 2023 के सफल आयोजन हेतु अपर समाहर्ता ने संबंधित पदाधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, दिए कई जरुरी निर्देश

मोतिहारी : आज 15 मार्च को अपर समाहर्ता , मोतिहारी की अध्यक्षता में आगामी बिहार दिवस 2023 के सफल आयोजन हेतु संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई ।

दिनांक 22 मार्च 2023 को बिहार दिवस के अवसर पर प्रेक्षागृह, मोतिहारी में संध्याकाल में सांस्कृतिक कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।

इस अवसर पर भूमि उप समाहर्ता सदर, जिला नजारत उप समाहर्ता, सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, कार्यक्रम पदाधिकारी सर्वशिक्षा, संजय पांडेय, गुलरेज के साथ-साथ संबंधित निजी एवं सरकारी स्कूलों के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक निर्वाचन संपन्न कराने हेतु सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के प्रेक्षक ने नोडल एवं वरीय पदाधिकारियों के साथ की बैठक, दिए कई निर्देश


मोतिहारी : आज 15 मार्च को 03- सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के माननीय प्रेक्षक, दिनेश कुमार की अध्यक्षता में स्वच्छ ,निष्पक्ष ,शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक निर्वाचन संपन्न कराने हेतु सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारियों एवं वरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

विदित हो कि बिहार विधान परिषद निर्वाचन हेतु 03- सारण शिक्षक/ स्नातक निर्वाचन क्षेत्र 2023 का मतदान 31 मार्च एवं मतगणना 5 अप्रैल 2023 को निर्धारित है। जिले भर में 03- सारण शिक्षक निर्वाचन हेतु सभी 27 अंचल कार्यालय के मतदान केंद्रों पर पुरुष मतदाता 1739 महिला 261 कुल 2000 मतदाता अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे। एवं 03- स्नातक निर्वाचन हेतु सभी 27 प्रखंड कार्यालय में मतदान केंद्रों एवं 1 सहायक मतदान केंद्र पर पुरुष मतदाता 16740 महिला 4912 थर्ड जेंडर 01 कुल 21653 मतदाता अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे।

भ्रमण के दौरान प्रेक्षक महोदय द्वारा अरेराज , मोतिहारी में अंचल कार्यालय स्थित शिक्षक निर्वाचन मतदान केंद्र का निरीक्षण किया गया ।

वाहन कोषांग, सामग्री कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, आदर्श आचार संहिता कोषांग ,मीडिया एवं जिला प्रमाणन एवं अनुवीक्षण कोषांग, प्रेक्षक माइक्रो प्रेक्षक एवं प्रोटोकॉल कोषांग ,विधि व्यवस्था कोषांग, निर्वाचन व्यय अनुश्रवण कोषांग ,आईटी कोषांग, हेल्पलाइन , नियंत्रण कक्ष- सह -शिकायत निवारण कोषांग, सिंगल विंडो कोषांग के नोडल पदाधिकारियों के साथ समीक्षा के क्रम में उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

मतगणना केंद्र कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, छपरा में प्रस्तावित है। निर्वाचन प्रक्रिया पर मॉनिटरिंग हेतु जिला नियंत्रण कक्ष- सह- हेल्पलाइन नंबर -06252 -230536 की सुविधा उपलब्ध है।

इस अवसर पर प्रभारी जिलाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी अरेराज,जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी के साथ-साथ सभी कोषांग के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

मोतिहारी :-अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर संध्याकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन समीर सौरव द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया

 

आज दिनांक 12 मार्च 2023 को नगर भवन, मोतिहारी में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर संध्याकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन प्रभारी जिलाधिकारी, समीर सौरव द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया ।

महिला सशक्तिकरण पर आधारित विभिन्न स्कूलों के छात्राओं द्वारा कार्यक्रम का बेहतर प्रदर्शन किया गया ।

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिले में विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित एवं विजेता प्रतिभागी को पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी मोतिहारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला नजारत उपसमाहर्ता, भूमि उपसमाहर्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीपीओ आईसीडीएस,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई, संजय पांडेय के साथ साथ सैकड़ों की संख्या में महिलाएं दर्शक दीर्घा में उपस्थित थे।

जिला भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी पहुंचे बालिका गृह, बाल गृह एवं विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान, बच्चों के बीच रंग एवं मिठाई बांट मनाई होली

मोतिहारी : आज 7 मार्च को जिलाधिकारी जिला भ्रमण के दौरान बालिका गृह, बाल गृह एवं विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान, मोतिहारी पहुंचकर बच्चों को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनायें दी एवं बच्चों के बीच पिचकारी, रंग एवं मिठाईयां बांटकर बच्चों के साथ होली की खुशियां मनाई ।

बालिकाओं ने स्वागत गान गाकर जिलाधिकारी महोदय का स्वागत किया एवं अपनी बनाई कलाकृति भेंट की। वहीं बाल गृह में जिलाधिकारी ने एक-एक बच्चे से बात कर उनका हाल-चाल पूछा एवं उन्हें कोई समस्या तो नहीं, इसकी जानकारी ली। जिलाधिकारी गृह की व्यवस्था देखकर संतोष व्यक्त किया। वहीं जिलाधिकारी को होली के अवसर पर अपने बीच पाकर बच्चें काफी खुश थे। 

बता दें बरियारपुर स्थित बालिका गृह में वर्तमान में 82 बालिकाएं एवं विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान में 13 शिशु आवासित है।

इस अवसर पर सहायक निदेशक, बाल संरक्षण इकाई के साथ बाल संरक्षण पदाधिकारी एवं सभी गृहों के अधीक्षक तथा अन्य कर्मीगण उपस्थित थे।

होली के रंग में पड़ा भंग, भीषण आगलगी की घटना में 35 से 40 परिवार के घर की संपत्ति जलकर हुआ राख

मोतिहारी – जिले के कल्याणपुर से बड़ी खबर आ रही है। जहां कल्याणपुर थाना क्षेत्र के पिपरा खेम पंचायत के जगदीश पुर गांव में बिजली के शॉर्ट सर्किट हुई अगलगी की घटना में 35 से 40 घर जलकर राख हो गया है। घटना के तुरंत बाद चार चार अग्निशामक की गाड़ी पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया है।

अगलगी की घटना में मुस्मात भागमती कुंअर, रघु दास, नंदलाल दास सहित 35से40 परिवार का टोटल सामान जलकर राख हो गया है।

घटना की सूचना मिलते ही तुरंत घटनास्थल पर कल्याणपुर अंचलाधिकारी विजय कुमार राय व राजवंश अधिकारी वेद प्रकाश अपने कर्मचारियों के साथ पहुंचकर रिपोर्ट बनाने में जुट गये हैं। 

अंचलाधिकारी ने बताया कि आकलन कर तत्काल पीड़ित परिवारों को मुआवजा दी जाएगी। वहीं स्थानीय मुखिया प्रियंका सिन्हा के द्वारा भोजन और कपड़े की व्यवस्था की जा रही है।