शहर से गांव तक सजे मां दुर्गा के मंदिर, कल से होगी मां के शैलपुत्री रुप की आराधना
रायबरेली। चैत्र की नवरात्रि के मद्देनजर बाजारों में रौनक बढ गई है। वहीं क्षेत्र के दुर्गा मंदिरों को भक्तों ने सजाया हुआ है। गांव से लेकर शहर तक कई स्थानों में मां दुर्गा के पंडाल लगाए गए हैं। जहां माता का पूजन किया जाएगा। माता के भक्त अपने-अपने घरों में भी विधि- विधान से कलश की स्थापना करेंगे। भक्त पूरे नौ दिन अपनी माता के नौ रूपों का ध्यान कर उनकी पूंजा अर्चना करेंगे। आज सभी लोग मां शैलपुत्री की आराधना कर अपनी मां के इस रुप का ध्यान करेंगे।
संकटा मंदिर में पूजा अर्चना के लिए उमड़ेगी श्रद्धालुओं की भीड़
सरेनी । बुधवार को बासंतिक नवरात्र के मौके पर सुबह से गेगासो स्थित मां संकटा मंदिर में पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी ।
यहाँ मां के चमत्कार के आगे बज्र पात भी नतमस्तक हो गया था । मंदिर को फूलों से सजा दिया गया है। प्रकाश की व्यवस्था भी कर ली गई है। सारी तय्यारिया पूरी है । सरेनी ब्लॉक मुख्यालय से करीब अठारह किलोमीटर दूर गेगासो गांव में गंगा नदी के तट पर मां संकटा का मंदिर स्थित है । नवरात्र में कई जनपदों के श्रद्धालु मां के दर्शन को आते हैं और पूजा अर्चना कर मनौती मांगते हैं। मां सबकी मनोकामना पूरी करती हैं ।
यहां बच्चों के मुंडन कर्ण भेद अन्नप्राशन संस्कार भी कराए जाते हैं ।मंदिर के पुजारी संतोष कुमार तिवारी ने बताया कि सुबह 4 बजे पट खोले जाएंगे । इसके बाद मां की मंगला आरती होगी । तब श्रद्धालुओं को दर्शन करने की अनुमति दी जाएगी । उन्होंने बताया कि मंदिर को फूलों वा झालरों से सजाया गया है। प्रकाश की व्यवस्था भी कर ली गई है। गंगा घाटों में सुरक्षा के इंतजाम भी किए गए हैं ।
कई वर्षों पहले की एक घटना याद कर वह रोमांचित हो जाते हैं। कहते हैं कि शाम का समय था मंदिर में भजन आरती चल रही थी । तभी तेज आवाज के साथ मंदिर के ऊपर बज्र पात हो गया । धमाके से श्रद्धालु सन्न रह गए । लेकिन मां के चमत्कार से मंदिर को खरोच तक नहीं आई।
गेगासो चौकी इंचार्ज अजीत सिंह ने बताया कि मंदिर में सुरक्षा के लिए पांच पुरुष आरक्षी व दो महिला आरक्षियों की ड्यूटी लगाई गई है । यदि श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ी तो और पुलिस फोर्स की संख्या में इजाफा किया जाएगा ।
नवरात्रि में बाजारों में आई रौनक
शिवगढ़।चैत्र नवरात्र के लिए क्षेत्र के मां दुर्गा मंदिर सजधज कर तैयार हैं। उनमें बुधवार से कलश स्थापन के साथ श्री दुर्गा सप्तशती के पाठ और आरती पूजन शुरू हो जायेगा l वहीं सूनी पड़ी बाजारों में भी रौनक आ गई है l सुरसा के मुंह की तरह बढ़ रही मंहगाई पर श्रद्धालुओं की आस्था भारी पड़ रही है l
इस बार नवरात्र बुधवार से प्रारंभ हो रही है जिसके लिए नवगठित नगर पंचायत के पिपरी वार्ड के पूरे पांडेय में स्थित प्राचीन श्री दुर्गा मंदिर और भवानीगढ़ वार्ड के बांदा बहराइच मार्ग पर स्थित मां सिद्धिदात्री शक्ति पीठ तथा कस्बे की पुरानी बाजार में स्थित श्री दुर्गा मंदिरों को रंग रोगन कर तैयार कर दिया गया है इन मंदिरों में पूरे नवरात्र कलश स्थापना, दुर्गा सप्तशती के सस्वर पाठ ,हवन पूजन और कन्या भोज के आयोजन किए जायेंगे l नवरात्र के चलते सूनी पड़ी शिवगढ़, भवानीगढ़, गूढ़ा, बैंती, ओसाह आदि बाजारों में लगी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ महंगाई पर भारी पड़ती दिखाई दे रही है हर कोई अपने अपने ढंग से मां की झांकी सजाकर पूजन अर्चन कर उन्हे प्रसन्न करने में कोई कमी नहीं छोड़ना चाह रहा है l नवरात्र के नवों दिन शक्ति व सुख समृद्ध पाने का सर्वोत्तम साधन कहा गया है l
Mar 21 2023, 19:55