मोतिहारी: सभी थानों के बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारियों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन*
मोतिहारी: जिला बाल संरक्षण इकाई ,पूर्वी चंपारण, मोतिहारी के तत्वधान में जिले के सभी थानों के बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारियों के लिए होटल आरसी वाटिका में एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया ।
प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य किशोर न्याय अधिनियम 2015( यथासंशोधित) एवं पॉक्सो अधिनियम 2012( यथासंशोधित) के विषय में संवेदीकरण एवं उन्मुखीकरण था ।
प्रशिक्षण देने आए हेतु यूनिसेफ के पदाधिकारी, श्री अजय कुमार एवं श्री राकेश कुमार ने इन अधिनियम के विभिन्न महत्वपूर्ण तथ्यों से सभी पुलिस पदाधिकारियों को अवगत कराया गया ।
देखरेख एवं संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चे एवं विधि विवादित बच्चे के मामले में पुलिस की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की गई ।
इस कार्यक्रम की संयोजक सहायक निदेशक, बाल संरक्षण इकाई, श्रीमती ममता झा ने बताया कि कई बार बच्चों से जुड़े मामलों में पुलिस पदाधिकारी द्वारा ज्ञान के अभाव में उचित कार्रवाई नहीं कर पाते हैं ।
इस प्रशिक्षण के द्वारा उनकी बहुत ही दुविधाओं को दूर किया गया । आगे भी इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहेगा ।
इस अवसर पर जेजेबी के सदस्य, श्रीमती रागिनी कुमारी ,बाल कल्याण समिति के सदस्य , श्रम अधीक्षक ,जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, सहायक निदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण, मद्य निषेध विभाग एवं एसएसबी के पदाधिकारी, कई स्वयंसेवी संस्था के प्रतिनिधि एवं जिला बाल संरक्षण इकाई के कर्मीगण उपस्थित थे।
Mar 20 2023, 18:58