आपसी विवाद को लेकर पति के गैर मौजूदगी में देवर समेत पूरे परिवार वालों ने एक महिला की जमकर कर दी पिटाई
औरंगाबाद में आपसी विवाद को लेकर पति के गैर मौजूदगी में देवर समेत पूरे परिवार वालों ने एक महिला की जमकर पिटाई कर दी व शरीर मे पहने जेवर की छिनतई कर ली।
दरअसल यह घटना नगर थाना क्षेत्र के टिकरी रोड स्थित आजाद नगर मुहल्ले की है। जहां मारपीट में एक महिला घायल हो गयी।
जिसके बाद वह रोते बिलखते सदर अस्पताल पहुंची जहां चिकित्सकों के द्वारा उपचार किया जा रहा है। घायल महिला की पहचान डब्लू उर्फ बेलाल की 35 वर्षीय पत्नी बेबी खातून के रूप में की गई है।
सदर अस्पताल औरंगाबाद में इलाज कराने पहुंची घायल महिला ने बताया कि पति फेरी का कार्य करते है। पति शुक्रवार को फेरी करने के लिए निकल गए थे। मैं घर मव अकेली थी। घर मे कपड़े धो रही थी।
जिसके बाद टँकी में पानी खत्म हो गया। मोटर चालू करने पहुंची। तभी देवर आया और गाली गलौज करने लगा। जिसके बाद दोनों के बीच बहसबाजी हुई। धीरे धीरे मामला तूल पकड़ लिया। तभी अचानक पूरा परिवार लाठी डंडे व मुक्के से पीटकर घायल कर दिया।
वहीं मारपीट के दौरान गले से सोने की चैन व जेवर की छिनतई कर ली।
जिसके बाद अगल बगल के लोग दौड़े और दोनो को अलग किया। जिसके बाद इस घटना की सूचना घायल महिला के पति को दी गयी।
जिसके बाद महिला को आनन फानन में इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। घर महिला के परिजनों ने स्थानीय थाना से न्याय की गुहार लगाई है। वहीं इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष सतीश बिहारी सर ने बताया कि मारपीट मामले में कोई आवेदन नहीं मिली है अगर आवेदन मिलती है तो निश्चित ही कार्रवाई की जाएगी।








Mar 18 2023, 20:16
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
5.7k