/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz *खिलखिलाकर मुस्कुराएगा बचपनः कटे होंठ व तालू वाले बच्चों का पंजीकरण कराएं और मुफ्त इलाज पाएं* Gonda
*खिलखिलाकर मुस्कुराएगा बचपनः कटे होंठ व तालू वाले बच्चों का पंजीकरण कराएं और मुफ्त इलाज पाएं*


गोंडा - जिले के कटे होंठ और तालू वाले बच्चे खिलखिलाकर मुस्कुरा सकेंगे। बच्चों की इस जन्मजात विकृति को दूर करने के लिए राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत हेल्थ सिटी हॉस्पिटल की ओर से जिले में निःशुल्क पंजीकरण शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी शनिवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रश्मि वर्मा ने दी।

उन्होंने बताया कि शिविर का आयोजन जिले पर ही नहीं बल्कि ब्लॉकों में भी किया जाएगा। बभनजोत, छपिया एवं मनकापुर ब्लॉक के बच्चों का पंजीकरण दिनांक 22 मार्च को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मनकापुर में किया जाएगा। नवाबगंज, वजीरगंज, बेलसर एवं तरबगंज के बच्चों का पंजीकरण 23 मार्च को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तरबगंज में किया जाएगा। परसपुर, हलधरमऊ, कटरा बाज़ार और करनैलगंज के लिए 24 मार्च को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र करनैलगंज में तथा खरगूपुर, मुजेहना, इटियाथोक, झंझरी व पण्डरी कृपाल के लिए 25 मार्च को बाबू ईश्वर शरण जिला चिकित्सालय स्थित कोविड हॉस्पिटल में किया जाएगा। इसके अलावा समस्त ब्लॉक तथा शहरी क्षेत्र के छूटे हुए बच्चों का पंजीकरण करने के लिए 26 एवं 27 मार्च को भी कोविड हॉस्पिटल में शिविर लगेगी।

सीएमओ ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि ऐसे बच्चे यदि आपके घर में या आसपास हैं, तो उनका पंजीकरण अवश्य कराएं और बच्चों को उनके चेहरे पर मुस्कान देने में विभाग का सहयोग करें।

कार्यक्रम के नोडल अधिकारी व एसीएमओ डॉ एपी सिंह ने बताया कि नवजात शिशुओं में अधिकांश विकार ठीक हो सकते हैं, यदि उनका समय पर पहचान और उपचार किया जाए। जागरुकता की कमी के कारण अभिभावक बच्चों में विकार को पहचान नहीं पाते और आगे चलकर ऐसे बच्चे शारीरिक और मानसिक रूप से विकृत हो जाते हैं। इसके लिए ब्लॉक स्तर पर मोबाइल हेल्थ टीम (आरबीएसके) का गठन किया गया है, जो बच्चों को चयनित कर इनका स्वास्थ्य परीक्षण करते हैं। इसके बाद इन बच्चों को नि:शुल्क उपचार दिलाया जाता है। इसके अलावा कार्यक्रम को सहयोग कर रही संस्थाओं के सहयोग से समय-समय पर पंजीकरण शिविर लगाकर ऐसे बच्चों का चिन्हांकन किया जाता है और उनका निःशुल्क उपचार किया जाता है।

शिशु को जन्‍मदोष से बचाने के लिए गर्भावस्था में फोलिक एसिड गोली का सेवन जरूरी

एसीएमओ डॉ एपी सिंह ने बताया कि फोलिक एसिड को गर्भावस्‍था का सुपरहीरा कहा जाता है । फोलिक एसिड विटामिन-बी का एक प्रकार होता है, जो हरी पत्तेदार सब्जियों, अनाज एवं दाल में पाया जाता है। आज के खानपान की वजह से आमतौर पर महिलाओं में इसकी कमी होती है, लेकिन इस तरफ पहले से कोई सावधानी नहीं बरती जा रही है। फोलिक एसिड पेट में पल रहे शिशु में स्पाइना बिफिडा जैसे तंत्रिका ट्यूब दोष को विकसित होने से बचाने के साथ अन्य जन्मजात विकृतियों जैसे खंड तालु (क्लैफ्ट पैलेट) आदि को भी रोकने में मदद करता है। उन्होंने बताया कि वीएचएसएनडी सत्रों पर एएनएम द्वारा प्रसव पूर्व जांच के दौरान गर्भवती को आयरन फोलिक एसिड गोली उपलब्ध कराई जाती है।

डीईआईसी मैनेजर उमा शंकर वर्मा ने आरबीएसके टीम के सदस्यों / एएनएम, आशा तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से अपील किया कि क्षेत्र भ्रमण में जो भी बच्चे जन्म से कटे होंठ व कटे तालू से ग्रसित पाएं, उनके अभिभावकों को इस सम्बन्ध जानकारी देना सुनिश्चित करें, जिससे अधिक से अधिक लोग निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण / उपचार का लाभ उठा सकें।

अधिक जानकारी के लिए डीईआईसी मैनेजर के मोबाइल नंबर 9415533385 एवं स्माइल ट्रेन संस्था के प्रतिनिधि नीरज कुमार शर्मा के मोबाइल नंबर 9454159999 या 9565437056 पर संपर्क स्थापित किया जा सकता है |

*लडकी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के आरोप में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*


गोण्डा- पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर ने अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत वांछित अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने के लिए जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को कड़े निर्देश दिए थे।

निर्देश के क्रम में थाना धानेपुर पुलिस ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का वांछित अभियुक्त-प्रदीप कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त थाना धानेपुर क्षेत्र की रहने वाली एक लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले गया था। इस सम्बन्ध में लड़की के पिता द्वारा थाना धानेपुर में अभियोग पंजीकृत कराया गया था। अभियुक्त के विरूद्ध थाना धानेपुर पुलिस द्वारा विधिक कार्रवाई की गयी।

*डीएम ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में सुनी फरियादियों की समस्या*


गोण्डा- शासन की मंशानुरूप जन सामान्य की शिकायतों एवं समस्याओं का एक ही स्थल पर निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज जनपद के समस्त तहसीलो में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें तहसील तरबगंज में डीएम ने आये हुये फरियादियों की समस्याओं को सुना तथा शिकायतों का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण समय से निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को प्रेषित किया गया। तहसील तरबगंज में कुल 81 प्रार्थपा पत्र प्राप्त हुये जिसमें 04 प्रार्थना पत्र का मौके पर ही हुआ निस्तारण, शेष प्रार्थना पत्र को निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत प्रकरण का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करते हुये आख्या तहसील में उपलब्ध करायें।

शिकायतकर्ता राज मौर्य पुत्र तहसीलदार मौर्य निवासी ग्राम व पोस्ट महादेवा ने अवगत कराया कि उसकी किडनी खराब है और उसका नाम खतौनी में नाबालिक दर्ज है जबकि शिकायतकर्ता बालिक ह़ो गया है जिसे डीएम ने तत्काल संज्ञान लेते हुए शिकायतकर्ता का नाम खतौनी में बालिक दर्ज कराकर मौके पर ही उसको खतौनी उपलब्ध कराई। उन्होंने कहा कि अवैध अतिक्रमण के मामले में पुलिस फोर्स के साथ मौके पर जाकर निस्तारित कराना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि तालाब, जमीन की पैमाइश, अवैध कब्जा, चकरोड, नाली, अवैध अतिक्रमण आदि को पुलिस फोर्स के साथ हटवाने का कार्य करें। शिकायतकर्ताओं को मौके पर बुलाएं। उसके आने पर लिखित रूप से उल्लेख करें और निस्तारण के प्रकरण का फोटोग्राफी/वीडियोग्राफी भी करें। समाधान दिवस में प्राप्त हुए शिकायतों का निस्तारण मौके पर जाकर पूरी गुणवत्ता के साथ करें अन्यथा संबंधित विभाग के अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

तहसील तरबगंज में संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान किसानों को नि:शुल्क उरद बीज किट का वितरण किया गया। इसके साथ ही ग्राम पंचायत आदमपुर में आरआरसी सेंटर का उद्घाटन कर डोर टू डोर कलेक्शन वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर एपी सिंह, उपजिलाधिकारी तरबगंज शत्रोहन पाठक, पुलिस क्षेत्राधिकारी तरबगंज, परियोजना निदेशक डीआरडीए चन्द्रशेखर, उपनिदेशक कृषि प्रेम ठाकुर, जिला कृषि अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, तहसीलदार तरबगंज, नायब तहसीलदार, प्रभागीय वनाधिकारी पंकज कुमार शुक्ल, जिला विकास अधिकारी दिनकर विद्यार्थी, जिला कार्यक्रम अधिकारी धर्मेंद्र गौतम, प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, पूर्ति विभाग, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश चौधरी, एक्सईएन प्रांतीय खंड प्रमोद त्रिपाठी, एसओ तरबगंज, वजीरगंज, नवाबगंज, उमरीबेगमगंज, सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

*बीते 48 घंटे से गुल है बिजली, पानी के लिए भी हलकान हुए लोग*


गोंडा- करनैलगंज तहसील क्षेत्र में बीते 48 घंटे से बिजली गायब है। शुक्रवार सुबह गुल हुई बिजली शनिवार शाम तक नहीं आईं। नगर में लोग पानी के लिए तरस गए। बिजली न होने से चौतरफा त्राहि त्राहि मची हुई है। बिजली से चलने वाले काम धंधे ठप हो गए। एटीएम व व्यवसायिक प्रतिष्ठान बिजली के न होने से ठप रहे। यहां तक की कई मोबाइल कंपनियों के नेटवर्क तक बंद हो गए। क्षेत्र में किराए पर मिलने वाले जनरेटर की मारामारी मची रही। करनैलगंज पावर प्लांट 132 के माध्यम से करनैलगंज तहसील क्षेत्र के साथ-साथ खरगूपुर क्षेत्र में बिजली आपूर्ति होती है। शुक्रवार सुबह बिजली गुल हो गई उसके बाद शनिवार शाम तक बिजली नहीं आई। हड़ताल का पूरा पूरा असर दिखाई दिया। यहां तक की करनैलगंज कस्बे में लोग पानी के लिए तरस गए। हैंडपंप के सहारे लोग काम चलाते नजर आए। नगर में लगे इनवर्टर डिस्चार्ज होने के कारण लोगों के मोबाइल तक चार्ज नहीं हो सकी। बिजली आपूर्ति न होने के चलते पानी आपूर्ति बाधित रही। कई मोबाइल कंपनियों के नेटवर्क भी गायब रहे। इसके अलावा करनैलगंज क्षेत्र में लगे करीब आधा दर्जन से अधिक एटीएम कैश होने के बावजूद भी संचालित नहीं हुए। बैंकों में जनरेटर के सारे काम हुआ। बिजली से चलने वाले व्यापार बुरी तरह प्रभावित रहे। उधर पावर प्लांट करनैलगंज व विद्युत उपकेंद्र करनैलगंज पर उप जिलाधिकारी हीरालाल, सीओ नबीना शुक्ला, तहसीलदार नरसिंह नारायण वर्मा, कोतवाल सुधीर कुमार सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। वहीं बिजली विभाग के कर्मचारी गेट में ताला लगा कर गायब रहे।

*गोंडा के तहसील करनैलगंज में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन*


गोंडा- शनिवार को तहसील करनैलगंज में मुख्य राजस्व निरीक्षक जयनाथ यादव की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जनसुनवाई के दौरान काफी शिकायतकर्ता विलम्ब से पहुंचे।

सीआरओ जयनाथ यादव को 59 फरियादियों ने अपनी समस्याओं को सुनाया। जिसमें वे मात्र चार शिकायतों का ही निस्तारण करवा सके। संपूर्ण समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी हीरालाल, तहसीलदार नर्सिंग नारायण वर्मा सहित सभी विभाग के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

*संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचकर भाजपा नेता ने की बिजली पानी व सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने की मांग*


गोंडा- नगर में बिजली पानी व सफाई व्यवस्था को दुरुस्त कराने को लेकर भाजपा नेता अशोक सिंह ने एसडीएम को पत्र सौंपा है। शनिवार को तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान भाजपा नेता अशोक सिंह ने उपजिलाधिकारी हीरालाल को ज्ञापन देकर नगर पालिका परिषद करनैलगंज क्षेत्र के समस्त वार्डों में बिजली आपूर्ति बहाल कराने, पीने योग्य स्वच्छ जल की आपूर्ति कराने व काशीराम कालोनी सहित नगर में साफ-सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने की मांग की है।

इस मौके पर भाजपा युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष अनूप गोस्वामी, राजन सिंह, गोविन्द तिवारी, मनीष शुक्ल, राजू सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

*गयादीन सिंह इण्टर कॉलेज प्रहलादगंज में तीन दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी व मेला का आयोजन*


गोंडा- गयादीन सिंह इण्टर कॉलेज प्रहलादगंज में तीन दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी व मेला का आयोजन आभा विकास संस्थान बस्ती व राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद के तत्वधान में आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रदर्शनी में रोचक भरी प्रतियोगिताओ का प्रदर्शन हुआ। बच्चों को ज्ञान और विज्ञान की जानकारी दी गयी। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर मां शारदे की वंदना से किया गया।

कार्यक्रम के अध्यक्ष विद्यालय के प्रधानाचार्य शिवेन्द्र प्रताप सिंह का माल्यार्पण, अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह तथा प्रसस्ति पत्र द्वारा सम्मानित किया गया। उन्होंने बच्चों को बताया कि एक ऐसा लक्ष्य निर्धारित कीजिए जिससे आपका और आपके परिवार, समाज का कल्याण हो और उस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए निरंतर कठिन प्रयास कीजिए। बिना विज्ञान के जीवन संभव नहीं है जो कुछ भी है सब विज्ञान की देन है। मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष माध्यमिक शिक्षा संघ अजीत सिंह ने विद्यार्थियों को महान वैज्ञानिक सीबी रमन के योगदान के बारे में जानकारी दी। विशिष्ठ अतिथि प्रधानाचार्य परिषद के अध्यक्ष धर्मवीर सिंह का अंग वस्त्र स्मृति चिन्ह से स्वागत किया गया। उन्होंने बच्चों को अपने जीवन में विज्ञान के क्षेत्र में अधिक से अधिक सीखने के लिए प्रोत्साहित किया।

विद्यालय के संरक्षक विजेन्द्र सिंह ने कहा कि सभी लोगों को रोगों से बचाव करने के लिए नियमित रूप से साफ सफ़ाई का ध्यान रखना चाहिए। इन्होंने वातावरण को प्रदूषित होने से बचने के लिए अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने के लिए और प्रकृति को समझने और इस प्रकृति से प्रेम करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम को महामंत्री प्रधानाचार्य परिषद गोंडा सहदेव सिंह, कृष्ण कुमार सिंह आदि ने संबोधित किया।

इस कार्यक्रम के दौरान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में मुकेश कुमार राजपूत ने प्रथम स्थान, अनामिका राव ने द्वितीय स्थान तथा केदारनाथ शुक्ला ने तृतीय स्थान तथा मॉडल प्रतियोगिता में सतीश राजपूत ने प्रथम स्थान एवं मुकेश राजपूत ने द्वितीय स्थान और अनिल ने तृतीय स्थान तथा पेंटिंग प्रतियोगिता में रोशनी गोस्वामी ने प्रथम स्थान, स्वाती सिंह ने द्वितीय स्थान और सोनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, इन सभी बच्चों को इस कार्यक्रम के दौरान पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के सभी अध्यापक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन नागेंद्र प्रताप सिंह ने किया।

*मिट्टी से बने बर्तनों के प्रयोग से दूर रहती है बीमारी : अध्यक्ष*



गोण्डा।    अध्यक्ष ओम प्रकाश गोला प्रजापति, उ0प्र0 माटीकला बोर्ड द्वारा आज  विकास भवन के सभागार कक्ष में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।


समीक्षा बैठक में माटीकला शिल्पकारों को आर्थिक, सामाजिक, शैक्षिक उन्नति, एवं उनके विकास पर परिचर्चा की तथा शिल्पकारों ने भी व्यवसायिक दृष्टि से अपनी समस्या रखी। इसके निस्तारण के लिए उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिये। अपर जिलाधिकारी  सुरेश कुमार सोनी ने कहा प्रशासन माटीकला को प्रोत्साहित करने की दिशा में कार्य करेगा। उनके उत्पादों के लिए जिले व तहसील स्तर पर भी बाजार विकसित करने का भी प्रयास होगा तथा मण्डल स्तरीय माटीकला पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र (परिसर) गोण्डा में सम्पन्न हुआ।


वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए सरजू प्रसाद प्रजापति (गोण्डा) को प्रथम पुरस्कार धनराशि रू0 15000.00, द्वितीय पुरस्कार  रामरूप (बलरामपुर) धनराशि रू0 12000.00, तृतीय पुरस्कार  भजन लाल (बहराइच) धनराशि रू0 10000.00 को प्राप्त हुआ तथा सभी प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कृत शिल्पियों को सील्ड, अंगवस्त्र व सम्मान पत्र प्रदान किया गया तथा अध्यक्ष द्वारा जनपद-गोण्डा एवं बलरामपुर के माटीकला से सम्बन्धिक उत्कृष्ट कार्य करने वाले एक-एक समूह को एक-एक अदद् दिया मेकिंग मशीन एवं सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र वितरित किया गया। पुरस्कार का चयन धर्मेन्द्र यादव, चन्द्रशेखर एवं श्रीमती कामिनी यादव, शिक्षक फाइन आर्ट द्वारा किया गया। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अध्यक्ष  ओम प्रकाश गोला प्रजापति, उ0प्र0 माटीकला बोर्ड, के द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया।
          
इस अवसर पर  संदीप कुमार सरोज उपायुक्त उद्योग,  एच0पी0 मौर्या, अपर सांख्किीय अधिकारी,  संतोष गौतम परिक्षेत्रीय/जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, देवीपाटन मण्डल, गोण्डा  राजीव कुमार सक्सेना, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, बलरामपुर  गजेन्द्र सिंह,  प्रमोद कुमार,  सौरभ श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि द्वारा कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी, देवीपाटन मण्डल, गोण्डा को धन्यवाद दिया।

मौसम विभाग द्वारा जारी किये गये बारिश के पूर्वानुमान के दृष्टिगत जिला प्रशासन एलर्ट



      
गोण्डा ।     मौमस विभाग द्वारा जारी वर्षा के पूर्वानुमान के दृष्टिगत जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा एडवाइजरी जारी की गई है।
        
अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0)/प्रभारी अधिकारी दैवीय आपदा सुरेश सोनी ने बताया कि भारतीय मौसम विभाग से प्राप्त पूर्व चेतावनी के अनुसार जनपद में दिनांक 17 मार्च से 20 मार्च 2023 तक वर्षा की सम्भावना व्यक्त की गयी है। इसके दृष्टिगत जनसमान्य को सचेत करते हुए सावधानियां बरतने के सुझाव दिए गए हैं। बताया गया है कि पुराने जर्जर भवनों में निवास न करें यथा संभव सुरक्षित स्थान पर ही निवासित हों तथा आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर जायें।

इसके साथ ही भीड़-भाड़ वाले व ट्रैफिक जाम वाले क्षेत्रों में जाने से बचें। खुले सीवर व बिजली के तारों से बचकर रहें। विद्युत ब्रेकडाउन आदि के लिए हेल्प लाइन नम्बर-1912 पर कॉल करें। पीने के पानी को उबालकर पीयंे, नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र से ब्लीचिंग पाउडर व क्लोरीन टैबलेट प्राप्त कर लें। किसी भी चिकित्सीय आपात काल में मुख्य चिकित्साधिकारी गोण्डा के कन्ट्रोल रूम न०- 05262 227855 एवं एम्बुलेन्स सेवा 108 कॉल पर सम्पर्क करें।
       
जिला आपदा विशेषज्ञ राजेेश श्रीवास्तव ने बताया है कि किसी सिविक समस्या, जलभराव, वृक्षपाटन या अन्य किसी समस्या में कलेक्ट्रेट में संचालित जनपद स्तरीय इन्टीग्रेटेड कन्ट्रोल कमाण्ड सेन्टर के नम्बर 05262230125  तथा टोल फ्री नम्बर 1077 पर सम्पर्क करें। समस्त राजकीय चिकित्सालय, पी०एच०सी० एवं सी०एच०सी० सभी अस्पताल अलर्ट पर रहें।

ट्रामा मैनेजमेंट, सर्पदंश बिजली के झटके एवं जल जनित रोगो के उपचार की व्यवस्था अपने चिकित्सालयों पर सुनिश्चित करे लें। आकस्मिक सेवाओं में तैनात अधिकारी/कर्मचारी डयूटी पर उपस्थित रहें। औषधियों आदि की व्यवस्था, रोगी वाहन की व्यवस्था भी सुनिश्चित कर ली जाय।

आकाशीय विद्युत से होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव एवं पूर्व चेतावनी हेतु दामिनी ऐप का प्रयोग करें। मौसम के सम्बन्ध में रेडियो, टीवी, समाचार पत्रों एवं सोशल मीडिया आदि माध्यमों से जानकारी अपडेट लेते रहें। फसलों की सुरक्षा हेतु पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित कर लें तथा पशुओं को सुरक्षित स्थान पर रखें।

बार काउंसिल के उपाध्यक्ष का करनैलगंज बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने किया स्वागत


करनैलगंज(गोंडा)। करनैलगंज पहुंचे बार काउंसिल के उपाध्यक्ष का करनैलगंज बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने जोरदार तरीके से स्वागत किया।

 तहसील के सभागार में अधिवक्ताओं की एक सभा हुई जिसमें अधिवक्ताओं ने बार काउंसिल उपाध्यक्ष को अपनी समस्याओं को बताया। एक दिवसीय दौरे पर करनैलगंज तहसील आए उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के उपाध्यक्ष जय नारायण पांडेय का करनैलगंज तहसील के अधिवक्ताओं द्वारा ज़ोरदार स्वागत व सम्मान किया गया। अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने अधिवक्ताओं के समाज मे योगदान में भूमिका की चर्चा की और अधिवक्ता हित के लिए हमेशा अग्रणी रहने की बात कही। 

इस दौरान काउंसिल उपाध्यक्ष ने अधिवक्ताओं के लिए करनैलगंज तहसील में लाइब्रेरी देने की घोषणा की। इस दौरान करनैलगंज बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने कहा कि तहसील में तहसीलदार व नायब तहसीलदार द्वारा केसीसी बंधक भूमिका की दाखिल खारिज नहीं की जा रही है। जबकि दोनों पक्षों में बैठकर वार्ता हुई उसके बावजूद दाखिल खारिज बंद कर दिया गया। 

अधिवक्ताओं के हित में कोई भी कार्य प्रशासन द्वारा नहीं किया जा रहा है। इसके लिए एक मांग पत्र भी सौंपा गया। इस मौके पर अधिवक्ता प्रताप बली सिंह त्रिलोकी नाथ तिवारी, बाबादीन मिश्रा, सुरेंद्र द्विवेदी, अरविंद शुक्ला सहित बार एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी एवं अधिवक्ता मौजूद रहे।