*संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचकर भाजपा नेता ने की बिजली पानी व सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने की मांग*
गोंडा- नगर में बिजली पानी व सफाई व्यवस्था को दुरुस्त कराने को लेकर भाजपा नेता अशोक सिंह ने एसडीएम को पत्र सौंपा है। शनिवार को तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान भाजपा नेता अशोक सिंह ने उपजिलाधिकारी हीरालाल को ज्ञापन देकर नगर पालिका परिषद करनैलगंज क्षेत्र के समस्त वार्डों में बिजली आपूर्ति बहाल कराने, पीने योग्य स्वच्छ जल की आपूर्ति कराने व काशीराम कालोनी सहित नगर में साफ-सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने की मांग की है।
इस मौके पर भाजपा युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष अनूप गोस्वामी, राजन सिंह, गोविन्द तिवारी, मनीष शुक्ल, राजू सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
Mar 18 2023, 18:13