टेंट-पंडाल खोल रहे युवक की करंट लगने से मौत, एक गंभीर रुप से घायल
औरंगाबाद : जिले के सदर प्रखंड में फेसर थाना क्षेत्र के ढ़िबर गांव में आज मंगलवार की सुबह शादी समारोह का टेंट-पंडाल खोलने के दौरान बिजली का करंट लगने से एक मजदूर की मौत हो गयी। जबकि उसका सहयोगी गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान औरंगाबाद मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के चौरिया-चतरा गांव निवासी रामस्वरूप यादव के पुत्र धनंजय कुमार(20वर्ष) के रूप में की गई है। वह टेंट-पंडाल का काम करता था।
बताया जाता है कि ढ़िबर गांव में देवीदास यादव के घर में बीती रात हुए शादी समारोह में डेकोरेशन और टेंट पंडाल लगा था। शादी के बाद सुबह में धनंजय अपने सहयोगी युगलकिशोर यादव के साथ घोडंची पर चढ़कर टेंट-पंडाल को खोल रहा था। इसी दौरान वह उपर से गुजरे 11 हजार वोल्ट के बिजली के तार के संपर्क में आ गया।
तार के संपर्क में आते ही उसे जोर का बिजली का झटका लगा और घोड़ंची से जमीन पर गिरने के साथ ही मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। हादसे में उसके सहयोगी को भी बिजली का झटका लगा है। वह भी गंभीर रूप से घायल है। घायल मत्युंजय यादव की औरंगाबाद सदर अस्पताल में इलाज के बाद हालत खतरे से बाहर है।
हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फेसर थाना की पुलिस ने शव को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। हादसे के बाद मृतक के परिवार में हाहाकार मचा है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
हादसे की सूचना मिलने पर राजद के जिला प्रवक्ता डॉ. रमेश यादव, जिला पार्षद अनिल यादव, पैक्स अध्यक्ष सुनील कुमार, बारुण नगर पंचायत के उपाध्यक्ष सरोज यादव, अधिवक्ता विजय कुमार सिंह, उपेंद्र यादव, ओमप्रकाश कुमार, चंदन कुमार, प्रमोद कुमार एवं मिथिलेश कुमार ने सदर अस्पताल पहुंचकर मृतक के परिवार को सांत्वना दी। कहा कि दुःख की इस घड़ी में पूरा राजद परिवार उनके साथ है।
राजद के जिला प्रवक्ता ने बताया कि मृतक अत्यंत गरीब परिवार से था। वह अपने माता-पिता की परवरिश मेहनत मजदूरी कर किया करता था। उसके निधन से उसके माता-पिता एवं परिवार के सदस्यों पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उन्होने मृतक के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए विद्युत विभाग से मुआवजा देने की मांग की है।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र
Mar 14 2023, 19:18