*औरंगाबाद के बहलोला में श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का 17 मार्च से होगा शुभारंभ, तैयारी जोरो पर*
औरंगाबाद : जिले के मदनपुर प्रखंड के बहलोला गांव में आगामी 17 से 23 मार्च तक श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ आयोजित किया गया है।
यज्ञ समिति के अध्यक्ष व सामाजिक कार्यकर्ता मनोज सिंह ने बताया कि यज्ञायोजन श्री श्री 108 श्री रसिक पीठाधीश्वर जनमेजयशरण जी महाराज के कृपा पात्र पूज्य बाल संत छोटे सरकार कन्हैयाशरण स्वामी जी महाराज के नेतृत्व में संपन्न होगा।
इस दौरान कन्हैयाशरण स्वामी जी महाराज अपने मुखारविंद से श्रीमद्भागवत की कथा सुनाएंगे।
उन्होने बताया कि यज्ञ का शुभारंभ 17 मार्च को जलयात्रा से किया जाएगा। 18 मार्च को पंचाङ्गपूजन आचार्य-संत वरण, मंडप प्रवेश, देवी-देवता आह्वान, वेदी पूजन एवं अग्नि स्थापन होगा।
19 मार्च से दैनिक पूजन, 20 मार्च को दैनिक पूजन-हवन, 21 मार्च को दैनिक पूजन-हवन, 22 मार्च दैनिक पूजन व नगर भ्रमण एवं 23 मार्च को दैनिक पूजन-सामूहिक हवन तथा विसर्जन होगा।
वही 24 मार्च को भव्य भंडारा एवं आचार्य ब्राह्मण तथा स्वामी जी की भव्य विदाई से यज्ञ की पूर्णाहुति होगी। इस दौरान हजारों श्रद्धालु एवं भक्त पूज्य स्वामी जी के मुखारविंद से श्रीमद्भागवत कथामृत रस पान करेंगे।
यज्ञ के आयोजन की सभी प्रकार की तैयारियां युद्धस्तर पर जारी है। यज्ञ की तैयारी में बहलोला के अलावा आसपास के गांव के ग्रामीणों का भरपूर सहयोग मिल रहा है।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र





Mar 12 2023, 17:17
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
11.6k