होली और शबे ए बारात को लेकर सदर डीएसपी ने थानाध्यक्ष व सर्किल इंस्पेक्टर के साथ की बैठक, दिए कई जरुरी निर्देश
नालंदा : होली और शबे बारात को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन पहले से ही चौकस है। रविवार को सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने बिहारशरीफ अनुमंडल के थानाध्यक्ष व सर्किल इंस्पेक्टर के साथ क्राइम मीटिंग कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने थानाध्यक्षों को कहा कि पुलिस ही न्याय की पहली सीढ़ी होती है। मुसीबत में लोग बड़े उम्मीद से थाना जाते हैं । उनकी समस्याओं को प्रमुखता से सुनकर निदान करने का प्रयास करें। जिससे समाज में आपकी एक अलग छवि बनेगी।
त्योहारों को लेकर खास चौकस रहें पुलिस की गश्ती गाड़ी थाना में खड़ा रहने के बजाए सड़कों पर गश्त लगाते नजर आनी चाहिए। जिससे आम जनों में पुलिस के प्रति विश्वास और बदमाशों में खौफ का माहौल पैदा हो।
होली में लोग चोरी-छिपे शराब का निर्माण व अवैध धंधा भी करते हैं इस पर भी चौकस रहें और सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई करें। हाल में ऐसे मामलों में सूचना तंत्र को मजबूत करें।
नालंदा से राज
Mar 05 2023, 17:12