देव मोड़ के पास दिनदहाड़े हुई गोलीबारी मामले में शाहरुख खान समेत चार गिरफ्तार, पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया उद्भेदन
औरंगाबाद जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महुआ धाम रोड में बाइक सवार अपराधियों द्वारा गुरुवार 2 मार्च को रात्रि गोली मारकर एक वीडियो ग्राफर के कैमरे, हार्ड डिस्क एवं अन्य सामग्रियों के लूट मामले का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर उद्भेदन कर दिया है और इस कांड में संलिप्त चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
शनिवार की दोपहर समाहरणालय स्थित कार्यालय में जानकारी देते एसपी स्वप्ना जी मेश्राम ने बताया कि गुरुवार की रात सूचना मिली की महुआ धाम रोड में अपराधियों द्वारा जम्होर थाना क्षेत्र के शांतिपुर निवासी सोनू कुमार एवं उनके चाचा विकास कुमार को गोली मारकर बाइक सवार नकाबपोश अपराधियों के द्वारा उनका 3 कैमरा, हार्ड डिस्क एवं मोबाइल छीन लिया गया है।
सूचना प्राप्त होते हैं अविलंब मुफस्सिल थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की गई। प्राथमिकी दर्ज करते हुए सहायक पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी स्वीटी सहरावत के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। एसपी ने बताया कि गठित टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्यों का विश्लेषण एवं संकलन करते हुए अपराध कर्मियों की पहचान कर सुनियोजित तरीके से छापेमारी की गई ।छापेमारी के क्रम में टीम में शामिल पुलिस ने घटना में शामिल कुल 4 अपराधियों को धर दबोचा और लूट में प्रयुक्त अपाची बाइक तथा वादी का लूटा गया 2 लाख का 3 कैमरा, हार्ड डिस्क तथा मोबाइल बरामद कर लिया गया।
एसपी ने बताया कि औरंगाबाद पुलिस के लिए यह एक अच्छी कामयाबी है कि 24 घंटे के अंदर मामले का उद्भेदन कर लिया गया। एसपी ने बताया कि घटना में शामिल नगर थाना क्षेत्र के नावाडीह के गंज मोहल्ला निवासी राहुल कुमार, काली क्लब निवासी सनी कुमार, गंज मोहल्ला के ही सनी उर्फ शाहनवाज तथा आजाद नगर के शाहरुख खान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया ।
उन्होंने बताया कि कांड के सफल उद्भेदन में मुफस्सिल थाना अध्यक्ष राजेश कुमार जिला सूचना इकाई के सुशील कुमार शर्मा नगर थाना क्षेत्र के पुलिस अवर निरीक्षक मनेष कुमार तथा जिला सूचना इकाई के टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही इसलिए टीम में शामिल सभी पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा।
Mar 04 2023, 15:39