कर्नलगंज में बढ़ता जा रहा चोरों का आतंक
![]()
कर्नलगंज/ गोंडा। क्षेत्र में अपराधियों का आतंक बढ़ता जा रहा है। लगातार चोरी, छिनैती सहित अन्य घटनाये घटित हो रही है। मगर पुलिस अपराधियों पर अंकुश नही लगा पा रही है। जिससे क्षेत्र के जनता की समस्या दिनोदिन बढ़ती जा रही है। मात्र एक सप्ताह के अंदर चार बड़ी घटनाओं को अंजाम देकर अपराधियों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा दिया है।
केस 1- कोतवाली कर्नलगंज अंतर्गत ग्राम सालपुर निवासी घनश्याम सिंह के घर में गुरुवार की रात्रि चोरों ने चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दे डाला। बताया जाता है कि उनका परिवार कहीं बाहर गया था। जिसका फायदा उठाकर चोर शहन का ताला तोड़कर घर में प्रवेश करके करीब आठ लाख के जेवरात व 54 हजार रुपए नकद सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए हैं। गृहस्वामी के रिश्तेदार विशाल सिंह ने कोतवाली में तहरीर दिया है।
केस 2-दूसरी घटना दो मार्च की शाम को घटी। जनपद बलरामपुर के उतरौला देवरिया मैनहा निवासी संजय लखनऊ से बाइक पर सवार होकर अपने घर जा रहा था। वह कर्नलगंज से गोंडा मार्ग पर करीब डेढ़ किलोमीटर आगे बढ़ा था, कि पीछे से बाइक सवार दो युवक पहुंचे और उसे रोककर पिटाई करते हुए गले से 10 ग्राम सोने का चैन व जेब में रखा 21000 रुपये नकद सहित अन्य सामान छीनकर फरार हो गए।
केस 3-तीसरी घटना कोतवाली कर्नलगंज अंतर्गत ग्राम राजपुर के मजरा रामस्वरूप पुरवा की है। बीते 26 फ़रवरी को चोर मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम देकर अष्टधातु की बेसकीमती मूर्ति के साथ अन्य सामान चोरी करके फरार गए, जो आज भी अबुझ पहेली बनी हुई है।
केस 4-चौथी घटना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम धमसड़ा से जुड़ी है। बीते 24 फ़रवरी की रात्रि यहां बदमास डकैती की घटना को अंजाम देकर निकल रहे थे। ग्रामीणों के साथ पीड़ित परिवार ने विरोध करने का प्रयास किया तो बदमासों ने गोली बरसाना शुरू कर दिया। जिसमें गोली लगने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका आज भी इलाज चल रहा है।
बोले जिम्मेदार
कोतवाल सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि धमसडा में घटित चोरी की घटना का खुलासा किया जा चुका है। गुरुवार की शाम बाइक सवार के साथ मारपीट की घटना हुई है। शेष चोरी की घटना के संबंध में कार्रवाई की जा रही है।
Mar 04 2023, 10:18