होमगार्ड जवान के बेटे को मारी गोली, बाइक सवार अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम
औरंगाबाद -: जिले में अपराधी पूरी तरह से बेखौफ हो गये है। उन्हें पुलिस और कानून का कोई भय नहीं रह गया है। अपराधियो ने एकबार एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है।
बाइक सवार तीन की संख्या में अपराधियों ने होमगार्ड जवान के पुत्र को गोली मार दी। घटना में गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना देव मोड़ के समीप की है। घायल युवक की पहचान जम्होर थाना क्षेत्र के धनवा टोला शन्तीपुर गांव के होमगार्ड के जवान जुगेश्वर राम के पुत्र विकास कुमार के रूप में की गई है।
बताया जा रहा है कि घायल युवक अपने गांव से शादी समारोह में कैमरा चलाने के लिए जा रहा था। उसी दौरान तीन की संख्या में घात लगाए बैठे बाइक सवार अपराधियों ने युवक की पैर में गोली मार दी। घटना में गंभीर रुप से घायल युवक खून से लहूलुहान होकर घटना स्थल पर ही गिर पड़ा और अपराधी आसानी से फरार हो गए।
घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक की इलाज के लिए औरंगाबाद अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है।
हालांकि अपराधियों ने युवक की गोली क्यों मारी है इसका अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। इधर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र









Mar 03 2023, 18:51
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
10.7k