/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz दुष्कर्म के आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार Gonda
दुष्कर्म के आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार


गोंडा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर ने अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत वांछित अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को कड़े निर्देश दिए थे।

उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना वजीरगंज पुलिस ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान नाबालिक लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के वांछित अभियुक्त-मोईनुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त अभियुक्त ने थाना वजीरगंज क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिक लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले गया था तथा उसके साथ दुष्कर्म किया था। जिसके सम्बन्ध में लड़की के परिजनों द्वारा थाना वजीरगंज में अभियोग पंजीकृत कराया गया था। अभियुक्त के विरूद्ध थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।

खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने अभियान चलाकर भरे कई दुकानों से नमूने


गोंडा । आगामी होली त्योहार को देखते हुए आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवम औषधि प्रशासन तथा जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में आज मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी हितेंद्र मोहन त्रिपाठी के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम द्वारा आज नगर पालिका क्षेत्र और आसपास के बाजारों का सघन निरीक्षण किया गया।

सुबह से खोया मंडी तथा आने जाने वाले संदिग्ध खाद्य पदार्थ ले जाने वाले वाहनों की सघन जांच की गई।खोया व्यापारियों को सही शुद्ध खोया बेचने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए। एक खोया विक्रेता का खोया संदेहास्पद पाए जाने पर खोए का नमूना भरा गया। टीम द्वारा महाराजगंज, चौक, पीपल चौराहा,गुद्दूमल चौराहे तथा बालपुर के प्रमुख खाद्य विक्रेताओं की चेकिंग में पांच स्थानों से 5400 रुपए की लगभग 92 किलोग्राम कचरी विनष्ट कराई गई।

महाराज गंज से संदेहास्पद पापड़ का नमूना,गुद्दुमल चौराहे के बालाजी नमकीन निर्माण एवं बिक्री स्थल से नमकीन का नमूना तथा करनैलगंज के खुशी किराना स्टोर से मेवे का नमूना भरा गया। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश कुमार, जयप्रकाश, युगल किशोर तथा संतोष कुमार मौजूद रहे।

कोई भी आपत्ति जनक पोस्ट करने वालों पर होगी कार्रवाई : जिलाधिकारी


गोडा। जिलाधिकारी डा० उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार कक्ष में होली का त्यौहार सकुशल एवं शांतिपूर्ण तथा सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराये जाने हेतु पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गयी जिलाधिकारी ने कहा कि शबेरात और होली का पर्व एक साथ होने पर सभी धर्मगुरूओं से अपेक्षा की जाती है कि सभी धर्मसमुदाय के लोग आपसी भाईचारे व सौहार्दपूर्ण वातावरण को बनायें रखें।

सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रखी जाय। कोई भी आपत्ति जनक पोस्ट करने पर उसके खिलाफ तुरन्त कानूनी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने एसडीएम व खाद्य सुरक्षा अधिकारी को भी निर्देशित किया कि दुकानों पर मिष्ठान आदि की गुणवत्ता एवं एक्सपायरी डेट का निरीक्षण कर लें। उन्होंने अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित किया कि शहर में साफ-सफाई व शुद्ध पेयजल की व्यवस्था कर लें, ताकि त्यौहार में किसी प्रकार का व्यवधान न आने पाये। इसी प्रकार अधिशाषी अधिकारी विद्युत को भी निर्देशित किया कि जनपद में विद्युत की सप्लाई सुचारू रूप मिलनी चाहिये।

जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया है कि होली के त्यौहार को मद्दे नजर रखते हुए जनपद में सभी सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर इमरजेन्सी व्यवस्था के साथ-साथ एम्बुलेन्स टीम भी सक्रिय रहे। उन्होंने कहा कि होली के त्यौहार को हम मिलजुल कर सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनायें। इसमें सर्वसमाज की सहभागिता होनी जरूरी है। सभी स्वस्थ्य मन एवं भाईचारे के साथ त्यौहार का आनन्द उठायें। कोई भी कार्य परम्परा से हट कर न किया जाये। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर आपस में न उलझे उसकी सूचना तत्काल जिला प्रशासन/पुलिस प्रशासन को दें, ताकि मौके पर पहुंचकर समस्या का निदान किया जा सके। उन्होंने कहा कि किसी समाज का त्यौहार हम सब के लिये एक है, चाहे वह जिस धर्म का हो। प्रशासन/पुलिस प्रशासन सबके साथ है आप सब का सहयोग अपेक्षित है।

बैठक में मौजूद सभी धर्मों के लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शबेरात और होली का पर्व एक साथ पड़ने की वजह से धार्मिक सद्भाव बनाये रखना जरूरी है। उन्होंने कहा कि कोई समस्या हो, तो आप सब पुलिस प्रशासन को अवगत करायें। उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्रों में लॉइन एण्ड आर्डर को बनाये रखा जाय, जिससे कोई अप्रिय घटना न हो सके। पुलिस अधीक्षक ने समस्त क्षेत्राधिकारी/प्रभारी निरीक्षक थाना को निर्देशित किया है कि होली के त्यौहार पर अवैध शराब पीने के कारण कोई घटना होने की शिकायत संज्ञान में न आये। ऐसे प्रकरणों में पुलिस शख्ती से पेश आये। आगामी त्यौहारों में सुरक्षा को मद्दे नजर रखते हुए किसी प्रकार कोताही न बरती जाये। उन्होंने कहा कि होली के पर्व पर ऐसा कोई कार्य न किया जाये, जिससे किसी की स्वतंत्रता को आघात न पहुंचे। पुलिस बल त्यौहार पर सक्रिय रहे।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर, अपर जिलाधिकारी सुरेश कुमार सोनी, अपर पुलिस अधीक्षक शिव राज, मुख्य राजस्व अधिकारी जयनाथ यादव, सिटी मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता, समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारी गोण्डा, समस्त थानाध्यक्ष जनपद गोण्डा, ईओ नगर पालिका, जिला आबकारी अधिकारी, जनपद स्तरीय अधिकारीगण सहित नगर के सम्भ्रान्त नागरिक तथा सभी समुदाय के लोग आदि उपस्थित रहे।

खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने अभियान चलाकर भरे कई दुकानों से नमूने


गोंडा। होली के त्योहार को देखते हुए मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी हितेंद्र मोहन त्रिपाठी के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम द्वारा गुरुवार को भी नगर पालिका क्षेत्र और आसपास के बाजारों का सघन निरीक्षण किया गया।

सुबह से खोया मंडी तथा आने जाने वाले संदिग्ध खाद्य पदार्थ ले जाने वाले वाहनों की सघन जांच की गई। खोया व्यापारियों को सही शुद्ध खोया बेचने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए। एक खोया विक्रेता का खोया संदेहास्पद पाए जाने पर खोए का नमूना भरा गया।

टीम द्वारा महाराजगंज, चौक, पीपल चौराहा, गुडडूमल चौराहे तथा बालपुर के प्रमुख खाद्य विक्रेताओं की चेकिंग में पांच स्थानों से 5400 रुपए की लगभग 92 किलोग्राम कचरी नष्ट कराई गई। महाराज गंज से संदेहास्पद पापड़ का नमूना, गुडडूमल चौराहे के बालाजी नमकीन निर्माण एवं बिक्री स्थल से नमकीन का नमूना तथा करनैलगंज के खुशी किराना स्टोर से मेवे का नमूना भरा गया। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश कुमार, जयप्रकाश, युगल किशोर तथा संतोष कुमार मौजूद रहे।

ऐतिहासिक रहा रायपुर का अधिवेशन : त्रिलोकी नाथ तिवारी

गोंडा। कांग्रेस नेता व कर्नलगंज विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रहे त्रिलोकीनाथ तिवारी ने रायपुर कांग्रेस अधिवेशन से लौटकर बताया कि यह अधिवेशन ऐतिहासिक रहा और आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक परिवर्तन भी होगा।

विदित हो कि श्री तिवारी दर्जनों कार्यकर्ताओं व पार्टी पदाधिकारियों के साथ कांग्रेस पार्टी के 85 वें अधिवेशन में शामिल होने के लिए रायपुर छत्तीसगढ़ गए थे जहां से लौटकर उन्होंने बताया कि इस अधिवेशन में देश भर से लगभग 13 हजार एआईसीसी, पीसीसी सदस्य शामिल हुए। सम्मेलन में पूरे भारत की संस्कृति से परिचित होने का अवसर मिला।सम्मेलन में देश के कोने-कोने से कांग्रेस नेता अपने पारंपरिक परिधानों में नजर आए।

राहुल जी ने अपने संबोधन मे मोदी जी को जो आइना दिखाया और पार्टी ने जो प्रस्ताव पास किये उससे निम्न व मध्यम वर्ग में एक आशा की किरण दिखाई देने लगी है और निश्चित ही आने वाले लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक परिवर्तन होगा।

गोंडा जिले में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने चलाया अभियान


गोंडा। आगामी होली के त्योहार को देखते हुए बाजारों में सुरक्षित खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराए जाने के लिए बुधवार को मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी हितेंद्र मोहन त्रिपाठी के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने जिले के विभिन्न बाजारों में सघन चेकिंग अभियान चलाया ।

इसके अंतर्गत बहराइच रोड पर बालाजी दूध डेरी से दूध का नमूना, बहराइच रोड से ही युधिष्ठिर यादव से दूध का नमूना, खैरा भवानी रोड पर समीर कीर्तनिया के खोया विक्रय व निर्माण स्थल से खोया का नमूना, इटियाथोक बाजार के राम अचल चौरसिया को किराने की दुकान से रंगीन कचरी का नमूना, इटिया थोक के ही इनायतुल्ला की दुकान से रंगीन साबूदाना चिप्स तथा पांडेपुरवा गोंडा रोड के ओमकार किराना से रंगीन चिप्स का नमूना संग्रहित किया गया।

कई स्थानों से कुल 3600 रुपए मूल्य की 60 किलोग्राम रंगीन कचरी और चिप्स नष्ट कराई गई। वहीं खाद्य विक्रेताओं को रंगीन कचरी से होने वाले नुकसान बताने के साथ ही साथ उसे न बेचने हेतु जागरूक किया गया। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश कुमार, जयप्रकाश, युगल किशोर तथा संतोष कुमार मौजूद रहे।

इन्वेस्टर्स को प्रदान की जाएंगी सभी सहूलियतें :डीएम


गोण्डा। सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु, व्यापार बंधु, श्रम बंधु के बैठक आहूत की गई। बैठक में जिलाधिकारी के द्वारा सभी उद्योग बंधु व्यापार बंधु की समस्याओं को सुना गया एवं सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में उनको अवगत कराया गया। बैठक में उन्होंने निर्देश दिए कि सभी मेडिकल की दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे अवश्य लगाए जाएं एवं सभी अस्पतालों से निकलने वाले मेडिकल वेस्ट का शत प्रतिशत सुरक्षित निस्तारण कराया जाए।

डीएम ने कहा कि आगे आने वाले होली के त्यौहार को देखते हुए मिठाई की दुकानों में अन्य सामग्रियों पर छापेमारी की जाए। मिलावट करने वालों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाए। उन्होंने बिजली विभाग को निर्देश दिए कि कैंप लगाकर व्यापारियों व अन्य लोगों से बिल वसूल करें। उन्होंने बाट माप विभाग को भी कैंप लगाकर व्यापारियों के कांटो को प्रमाणित करने के निर्देश दिए, साथ ही कहा कि शहर में कहीं भी अतिक्रमण नहीं होना चाहिए यदि अतिक्रमण हुआ तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

जिलाधिकारी ने खाद विभाग, बिजली विभाग, बाट माप विभाग, उद्योग विभाग आदि विभागों को निर्देशित किया कि वे व्यापारियों के साथ नियमित रूप से बैठक कर उनकी समस्या का निस्तारण कराते रहे। साथ ही जिलाधिकारी ने कहा कि इन्वेस्टर्स समिट में निवेश करने वाले सभी इन्वेस्टर्स को पूरी सुरक्षा प्रदान की जाएगी उनके लिए जिला प्रशासन द्वारा पूरी सहूलियत प्रदान की जाएगी। बैठक में मौजूद अपर पुलिस अधीक्षक ने रात दस बजे के बाद डीजे बजाने वालों पर कार्रवाई करने की बात कहीं। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, सिटी मजिस्ट्रेट व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

अधिकारी व्यापारियों के साथ बैठक कर कराएं समस्याओं का निस्तारण : डीएम


गोंडा। सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु, व्यापार बंधु, श्रम बंधु के बैठक आहूत की गई। बैठक में जिलाधिकारी के द्वारा सभी उद्योग बंधु व्यापार बंधु की समस्याओं को सुना गया एवं सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में उनको अवगत कराया गया।

बैठक में उन्होंने निर्देश दिए कि सभी मेडिकल की दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे अवश्य लगाए जाएं एवं सभी अस्पतालों से निकलने वाले मेडिकल वेस्ट का शत प्रतिशत सुरक्षित निस्तारण कराया जाए। डीएम ने कहा कि आगे आने वाले होली के त्यौहार को देखते हुए मिठाई की दुकानों में अन्य सामग्रियों पर छापेमारी की जाए। मिलावट करने वालों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाए। उन्होंने बिजली विभाग को निर्देश दिए किन कैंप लगाकर व्यापारियों व अन्य लोगों से बिल वसूल करें।

उन्होंने बाट माप विभाग को भी कैंप लगाकर व्यापारियों के कांटो को प्रमाणित करने के निर्देश दिए, साथ ही कहा कि शहर में कहीं भी अतिक्रमण नहीं होना चाहिए यदि अतिक्रमण हुआ तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने खाद विभाग, बिजली विभाग, बाट माप विभाग, उद्योग विभाग आदि विभागों को निर्देशित किया कि वे व्यापारियों के साथ नियमित रूप से बैठक कर उनकी समस्या का निस्तारण कराते रहे। साथ ही जिलाधिकारी ने कहा कि इन्वेस्टर्स समिट में निवेश करने वाले सभी इन्वेस्टर्स को पूरी सुरक्षा प्रदान0 की बात कहीं।

फैमिली आईडी-एक परिवार एक पहचान योजना का दिया गया प्रशिक्षण


गोण्डा। कलेक्ट्रेट सभागार में ऑनलाइन ज़ूम मीटिंग के माध्यम से दोपहर 01 बजे से 02 बजे तक सभी उपजिलाधिकारियों, लेखपाल(नगरीय क्षेत्र) एवं ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के आपेरेटरों तथा दोपहर 03 बजे से 04 बजे तक सभी खंड विकास अधिकारियों, ग्राम विकास/पंचायत अधिकारियों एवं ब्लॉक स्तरीय कम्प्युटर आपेरेटरों को “फैमिली आईडी-एक परिवार, एक पहचान योजना” के क्रियान्वयन के लिए ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अमित कुमार गुप्ता द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर ने बताया कि फैमिली आईडी का उद्देश्य पात्र लाभार्थियों को शत-प्रतिशत आच्छादित करना, डुप्लीकेट या फर्जी लाभार्थियों को हटाना, छूटे हुए लाभार्थियों और जरूरतमंद परिवारों की प्राथमिकता के आधार पर पहचान, सरकार की सभी योजनाओं का संतृप्तीकरण एवं लाभों के लक्षित वितरण के लिए सभी विभागों का एकीकरण करना हैं। उन्होंने बताया कि फैमिली आईडी प्रत्येक परिवार के लिए 12 अंको की एक विशिष्ट पहचान संख्या है, जिसमें परिवार के सदस्यों का विवरण दिया होगा। फैमिली आईडी डेटाबेस योजनाओं में पात्रता निर्धारित करने तथा लाभ से वंचित पात्र लाभार्थियों को लाभ देने के लिए केन्द्रीय भण्डार के रूप में कार्य करेंगा। फैमिली आईडी एक स्वैच्छिक सेवा है, केवल वे परिवार जो उ0प्र0/केन्द्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओ का लाभ प्राप्त कर रहें है या लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, उन्हें पंजीकरण कराने की आवश्यकता हो सकतीं हैं। उन परिवारों का फैमिली आईडी कार्ड बनाया जाना है, जो राशन कार्ड धारक नहीं है।

ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर ने प्रशिक्षण देते हुए बताया कि आवेदक द्वारा विभिन्न चरणों में स्वयं या सीएससी सेन्टर के माध्यम से इन प्रक्रियाओं के तहत बेवसाइट familyid.up.gov.in पर पंजीकरण किया जा सकता है। ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर द्वारा पंजीकरण के पश्चात जारीकर्ता अधिकारियों (उपजिलाधिकारी व खंड विकास अधिकारी) तथा सत्यापनकर्ता अधिकारियों(लेखपाल व ग्राम विकास/पंचायत अधिकारी/सचिव) से सम्बन्धित ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल से सभी प्रक्रियाओं को पावर पॉइंट्स प्रेजेंटेशन एवं पोर्टल पर लाइव प्रदर्शित करते हुए विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही उनकी जिज्ञासों का उत्तर भी दिया गया। इस अवसर पर समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी, नगरीय क्षेत्र के लेखपाल, ग्राम विकास/पंचायत अधिकारी/सचिव ऑनलाइन ज़ूम मीटिंग के माध्यम से जुड़ कर प्रशिक्षण प्राप्त किये।

थाना करनैलगंज क्षेत्र के अंतर्गत चोरी के दौरान हुई फायरिंग से दो व्यक्तियों के घायल होने की घटना का खुलासा

गोंडा। थाना करनैलगंज क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में चोरी करने आए चार अज्ञात चोरों को परिवार व गांव वालों द्वारा घेराबंदी करने पर चोरों द्वारा फायरिंग की गई जिसमें 2 लोग घायल हुए, जिनका इलाज चल रहा है जिसके सम्बन्ध में हरीत कुमार मिश्र पुत्र स्व0 श्री कृष्ण नारायण निवासी धमसड़ा थाना कोतवाली कर्नैलगंज द्वारा सूचना दी गयी। 

उक्त सूचना पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। उक्त घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर ने अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा शिवराज के पर्यवेक्षण में घटना का सफल अनावरण हेतु क्षेत्राधिकारी कर्नैलगंज नवीना शुक्ला के नेतृत्व में थाना कर्नैलगंज, थाना कटराबाजार व एस०ओ०जी० की सयुक्त टीमें गठित की गयी थी।

उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज थाना कर्नैलगंज, थाना कटराबाजार व एस०ओ०जी० की सयुक्त टीम द्वारा पतारसी- सुरागरसी करते हुए मुखबिर खास की सूचना पर थाना कर्नैलगंज क्षेत्र के अन्तर्गत चोरी करने वाले 02 आरोपी अभियुक्त 01. ज्ञानचन्द्र पासी 02. जंगबहादुर उर्फ जंगू को पुलिस मुठभेड़ में प्राथमिक विद्यालय दत्तनगर से गिरफ्तार कर लिया गया। 

उनके कब्जे से 03 अदद अगूठी(पीली धातु), 06 जोड़ी पायल(सफेद धातु), 01 अदद मंगल सूत्र(पीली धातु), 01 अदद थाली(सफेद धातु), 01 नारियल (सफेद धातु), 01 अदद सुपाड़ी(सफेद धातु), 02 अदद कट्टा, चोरी की 01 अदद मोटरसाइकिल पैशन प्रो(कूटरचित नं० प्लेट लगी हुई) बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना कर्नैलगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी। अभियुक्त ज्ञानचन्द्र पासी के विरूद्ध 42 मुकदमें व अभियुक्त जंगबहादुर उर्फ जंगू के विरूद्ध 13 मुकदमें पंजीकृत है।

गिरफ्तार अभियुक्तगण-

01. ज्ञान चन्द्र पासी पुत्र शिव प्रसाद निवासी ग्राम राजपुर थाना परसपुर जनपद गोण्डा 

02. जंग बहादुर उर्फ जंगू पुत्र हिरई निवासी ग्राम राजापुर थाना परसपुर जनपद गोण्डा