*उप विकास आयुक्त ने नव निर्मित अपशिष्ट प्रसंकरण इकाई एवं पीएम आवास योजना का किया निरीक्षण, दिए कई जरुरी निर्देश
औरंगाबाद - आज उप विकास आयुक्त अभ्येंद्र मोहन सिंह के द्वारा प्रखंड देव के पंचायत खरकनी में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत निर्मित अपशिष्ट प्रसंकरण इकाई एवं प्रधान मंत्री आवास योजना का निरीक्षण किया गया एवं प्रखंड मुख्यालय में ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक की गई।
इस दौरान उप विकास आयुक्त द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान एवं मनरेगा योजना की समीक्षा की गई।
बैठक में मनरेगा योजना के तहत अधिक से अधिक लोगों को रोजगार देने, मजदूरों का 100% हाजिरी एन एम एम एस के माध्यम से बनाने तथा उनका आधार पेमेंट करने शत -प्रतिशत जॉब कार्ड को आधार से लिंक करने, प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों को अनुमानित 95 दिन का मानव दिवस लिए जाने, अपूर्ण योजनाओं को पूर्ण करने, वृक्षारोपण की योजनाओं का इंस्पेक्शन करने एवं उनकी उत्तरजीविता सुनिश्चित करने तथा जीविका दीदी हेतु जीविका कार्यालय , जीविका दीदियों हेतु सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत उनको पशु शेड बनाने, मेट का चयन करने, आदि की समीक्षा की गई।
इस दौरान खराब प्रदर्शन करने वाले पश्चिमी केताकी एवं बेढ़नी के पंचायत रोजगार सेवक को चेतावनी दिया गया कि 1 सप्ताह में अपनी प्रगति में सुधार लाएं अन्यथा उन पर कार्रवाई की जाएगी उप विकास आयुक्त द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी योजनाओं में कर्मी/ पदाधिकारी अविलंब प्रगति सुनिश्चित करेंगे।
यदि योजना क्रियान्वयन में कोई गड़बड़ी पाया जाता है तो संबंधित दोषी कर्मी/ पदाधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी। योजनाओं में गुणवत्ता एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करने हेतु सभी कर्मी/ पदाधिकारी को निर्देश दिया गया। बैठक में निदेशक डीआरडीए, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एंव कार्यक्रम पदाधिकारी देव एंव अन्य मनरेगा कर्मी उपस्थित थे।
लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान (द्वितीय चरण) अंतर्गत प्रखंड स्तरीय समीक्षा बैठक में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन क्रियान्वयन में प्रगति लाने हेतु निर्देश दिया गया।समीक्षा के दौरान अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई निर्माण हेतु एनओसी अविलंब उपलब्ध कराने हेतु अंचल अधिकारी देव को उप विकास आयुक्त द्वारा निर्देश दिया गया। साथ ही हसौली ग्राम पंचायत में सोक पीट तथा जैक्सन चेंबर निर्माण की प्रगति संतोषजनक नहीं पाई गई। संबंधित पंचायत सचिव को एक सप्ताह में सभी लंबित निर्माण कार्य को पूर्ण कराते हुए प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
इसके पश्चात उप विकास आयुक्त की उपस्थिति में देव प्रखंड के ग्राम पंचायत खरकनी में निर्मित कचरा प्रसंस्करण इकाई का उदघाटन ग्राम पंचायत की मुखिया श्रीमती देवी द्वारा किया गया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त द्वारा माननीय मुखिया को डमी चाभी देकर डब्लूपीयू को समर्पित किया गया।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त अभ्येन्द्र मोहन सिंह, सहायक समाहर्ता सह प्रभारी बीडीओ सह सीओ शुभम कुमार, निदेशक डीआरडीए कृष्णा कुमार, अधिसूचित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी कुंदन कुमार, कार्यक्रम पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार, डीसी अजीत कुमार, डीपीओ विजय सिंह, डीसी जेजेएच प्रशांत कुमार एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र
Mar 02 2023, 19:20