G-20 Summit:होटल रेडिसन ब्लू एवं होटल चाणक्य बीएनआर के 500 मीटर की परिधि में "NO FLY ZONE" घोषित
रांची: दिनांक 02-03 मार्च, 2023 को राँची, झारखण्ड में प्रस्तावित G-20 Summit में भाग लेने हेतु काफी संख्या में G-20 देशों के Delegates एवं MEA & DTS Officials दिनांक 01.03.2023 को राँची पधारेंगे तथा होटल रेडिसन ब्लू (आवासन सह-सम्मेलन स्थल) एवं चाणक्या बीएनआर में आवासन करेंगे।
वरीय पुलिस अधीक्षक, राँची द्वारा सुरक्षा के दृष्टिकोण से होटल रेडिसन ब्लू एवं होटल चाणक्या बीएनआर के आस-पास के क्षेत्रों में Drone, Paragliding, Hot Air Balloon एवं अन्य संबंधित गतिविधियों पर रोक लगाते हुए No Flying Zone /Red Zone घोषित करने का उपायुक्त-सह- जिला दण्डाधिकारी, राँची से अनुरोध किया गया है।
वरीय पुलिस अधीक्षक, राँची के द्वारा किए गए अनुरोध के परिप्रेक्ष्य में उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी, राँची द्वारा अनुमंडल दण्डाधिकारी, सदर, राँची को G-20 Summit के प्रतिनिधियों के आगमन के एक दिन पूर्व एवं प्रस्थान के एक दिन बाद तक उक्त स्थलों के आस-पास No Flying Zone / Red Zone घोषित करने के संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने का निदेश दिया गया।
इस आलोक में अनुमंडल दण्डाधिकारी, सदर, राँची द्वारा दं०प्र०सं० की धारा-144 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए निषेधाज्ञा जारी की गयी है, जो निम्न प्रकार है।
1. होटल रेडिसन ब्लू एवं होटल चाणक्या बीएनआर के 500 मीटर की परिधि को Drones, Paragliding and Hot Air Balloons के संदर्भ में 'No Fly Zone' घोषित किया जाता है तथा उक्त क्षेत्र में तथा उसके ऊपर Drones, Paragliding and Hot Air Balloons सर्वथा वर्जित रहेंगी।
यह निषेधाज्ञा दिनांक 28.02.2023 के पूर्वाह्न 05:00 बजे से दिनांक 04.03.2023 के रात्रि 10:00 बजे तक के लिए लागू रहेगा।
Feb 28 2023, 19:16