/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz इन्वेस्टर्स को प्रदान की जाएंगी सभी सहूलियतें :डीएम Gonda
इन्वेस्टर्स को प्रदान की जाएंगी सभी सहूलियतें :डीएम


गोण्डा। सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु, व्यापार बंधु, श्रम बंधु के बैठक आहूत की गई। बैठक में जिलाधिकारी के द्वारा सभी उद्योग बंधु व्यापार बंधु की समस्याओं को सुना गया एवं सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में उनको अवगत कराया गया। बैठक में उन्होंने निर्देश दिए कि सभी मेडिकल की दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे अवश्य लगाए जाएं एवं सभी अस्पतालों से निकलने वाले मेडिकल वेस्ट का शत प्रतिशत सुरक्षित निस्तारण कराया जाए।

डीएम ने कहा कि आगे आने वाले होली के त्यौहार को देखते हुए मिठाई की दुकानों में अन्य सामग्रियों पर छापेमारी की जाए। मिलावट करने वालों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाए। उन्होंने बिजली विभाग को निर्देश दिए कि कैंप लगाकर व्यापारियों व अन्य लोगों से बिल वसूल करें। उन्होंने बाट माप विभाग को भी कैंप लगाकर व्यापारियों के कांटो को प्रमाणित करने के निर्देश दिए, साथ ही कहा कि शहर में कहीं भी अतिक्रमण नहीं होना चाहिए यदि अतिक्रमण हुआ तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

जिलाधिकारी ने खाद विभाग, बिजली विभाग, बाट माप विभाग, उद्योग विभाग आदि विभागों को निर्देशित किया कि वे व्यापारियों के साथ नियमित रूप से बैठक कर उनकी समस्या का निस्तारण कराते रहे। साथ ही जिलाधिकारी ने कहा कि इन्वेस्टर्स समिट में निवेश करने वाले सभी इन्वेस्टर्स को पूरी सुरक्षा प्रदान की जाएगी उनके लिए जिला प्रशासन द्वारा पूरी सहूलियत प्रदान की जाएगी। बैठक में मौजूद अपर पुलिस अधीक्षक ने रात दस बजे के बाद डीजे बजाने वालों पर कार्रवाई करने की बात कहीं। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, सिटी मजिस्ट्रेट व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

अधिकारी व्यापारियों के साथ बैठक कर कराएं समस्याओं का निस्तारण : डीएम


गोंडा। सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु, व्यापार बंधु, श्रम बंधु के बैठक आहूत की गई। बैठक में जिलाधिकारी के द्वारा सभी उद्योग बंधु व्यापार बंधु की समस्याओं को सुना गया एवं सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में उनको अवगत कराया गया।

बैठक में उन्होंने निर्देश दिए कि सभी मेडिकल की दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे अवश्य लगाए जाएं एवं सभी अस्पतालों से निकलने वाले मेडिकल वेस्ट का शत प्रतिशत सुरक्षित निस्तारण कराया जाए। डीएम ने कहा कि आगे आने वाले होली के त्यौहार को देखते हुए मिठाई की दुकानों में अन्य सामग्रियों पर छापेमारी की जाए। मिलावट करने वालों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाए। उन्होंने बिजली विभाग को निर्देश दिए किन कैंप लगाकर व्यापारियों व अन्य लोगों से बिल वसूल करें।

उन्होंने बाट माप विभाग को भी कैंप लगाकर व्यापारियों के कांटो को प्रमाणित करने के निर्देश दिए, साथ ही कहा कि शहर में कहीं भी अतिक्रमण नहीं होना चाहिए यदि अतिक्रमण हुआ तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने खाद विभाग, बिजली विभाग, बाट माप विभाग, उद्योग विभाग आदि विभागों को निर्देशित किया कि वे व्यापारियों के साथ नियमित रूप से बैठक कर उनकी समस्या का निस्तारण कराते रहे। साथ ही जिलाधिकारी ने कहा कि इन्वेस्टर्स समिट में निवेश करने वाले सभी इन्वेस्टर्स को पूरी सुरक्षा प्रदान0 की बात कहीं।

फैमिली आईडी-एक परिवार एक पहचान योजना का दिया गया प्रशिक्षण


गोण्डा। कलेक्ट्रेट सभागार में ऑनलाइन ज़ूम मीटिंग के माध्यम से दोपहर 01 बजे से 02 बजे तक सभी उपजिलाधिकारियों, लेखपाल(नगरीय क्षेत्र) एवं ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के आपेरेटरों तथा दोपहर 03 बजे से 04 बजे तक सभी खंड विकास अधिकारियों, ग्राम विकास/पंचायत अधिकारियों एवं ब्लॉक स्तरीय कम्प्युटर आपेरेटरों को “फैमिली आईडी-एक परिवार, एक पहचान योजना” के क्रियान्वयन के लिए ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अमित कुमार गुप्ता द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर ने बताया कि फैमिली आईडी का उद्देश्य पात्र लाभार्थियों को शत-प्रतिशत आच्छादित करना, डुप्लीकेट या फर्जी लाभार्थियों को हटाना, छूटे हुए लाभार्थियों और जरूरतमंद परिवारों की प्राथमिकता के आधार पर पहचान, सरकार की सभी योजनाओं का संतृप्तीकरण एवं लाभों के लक्षित वितरण के लिए सभी विभागों का एकीकरण करना हैं। उन्होंने बताया कि फैमिली आईडी प्रत्येक परिवार के लिए 12 अंको की एक विशिष्ट पहचान संख्या है, जिसमें परिवार के सदस्यों का विवरण दिया होगा। फैमिली आईडी डेटाबेस योजनाओं में पात्रता निर्धारित करने तथा लाभ से वंचित पात्र लाभार्थियों को लाभ देने के लिए केन्द्रीय भण्डार के रूप में कार्य करेंगा। फैमिली आईडी एक स्वैच्छिक सेवा है, केवल वे परिवार जो उ0प्र0/केन्द्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओ का लाभ प्राप्त कर रहें है या लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, उन्हें पंजीकरण कराने की आवश्यकता हो सकतीं हैं। उन परिवारों का फैमिली आईडी कार्ड बनाया जाना है, जो राशन कार्ड धारक नहीं है।

ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर ने प्रशिक्षण देते हुए बताया कि आवेदक द्वारा विभिन्न चरणों में स्वयं या सीएससी सेन्टर के माध्यम से इन प्रक्रियाओं के तहत बेवसाइट familyid.up.gov.in पर पंजीकरण किया जा सकता है। ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर द्वारा पंजीकरण के पश्चात जारीकर्ता अधिकारियों (उपजिलाधिकारी व खंड विकास अधिकारी) तथा सत्यापनकर्ता अधिकारियों(लेखपाल व ग्राम विकास/पंचायत अधिकारी/सचिव) से सम्बन्धित ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल से सभी प्रक्रियाओं को पावर पॉइंट्स प्रेजेंटेशन एवं पोर्टल पर लाइव प्रदर्शित करते हुए विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही उनकी जिज्ञासों का उत्तर भी दिया गया। इस अवसर पर समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी, नगरीय क्षेत्र के लेखपाल, ग्राम विकास/पंचायत अधिकारी/सचिव ऑनलाइन ज़ूम मीटिंग के माध्यम से जुड़ कर प्रशिक्षण प्राप्त किये।

थाना करनैलगंज क्षेत्र के अंतर्गत चोरी के दौरान हुई फायरिंग से दो व्यक्तियों के घायल होने की घटना का खुलासा

गोंडा। थाना करनैलगंज क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में चोरी करने आए चार अज्ञात चोरों को परिवार व गांव वालों द्वारा घेराबंदी करने पर चोरों द्वारा फायरिंग की गई जिसमें 2 लोग घायल हुए, जिनका इलाज चल रहा है जिसके सम्बन्ध में हरीत कुमार मिश्र पुत्र स्व0 श्री कृष्ण नारायण निवासी धमसड़ा थाना कोतवाली कर्नैलगंज द्वारा सूचना दी गयी। 

उक्त सूचना पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। उक्त घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर ने अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा शिवराज के पर्यवेक्षण में घटना का सफल अनावरण हेतु क्षेत्राधिकारी कर्नैलगंज नवीना शुक्ला के नेतृत्व में थाना कर्नैलगंज, थाना कटराबाजार व एस०ओ०जी० की सयुक्त टीमें गठित की गयी थी।

उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज थाना कर्नैलगंज, थाना कटराबाजार व एस०ओ०जी० की सयुक्त टीम द्वारा पतारसी- सुरागरसी करते हुए मुखबिर खास की सूचना पर थाना कर्नैलगंज क्षेत्र के अन्तर्गत चोरी करने वाले 02 आरोपी अभियुक्त 01. ज्ञानचन्द्र पासी 02. जंगबहादुर उर्फ जंगू को पुलिस मुठभेड़ में प्राथमिक विद्यालय दत्तनगर से गिरफ्तार कर लिया गया। 

उनके कब्जे से 03 अदद अगूठी(पीली धातु), 06 जोड़ी पायल(सफेद धातु), 01 अदद मंगल सूत्र(पीली धातु), 01 अदद थाली(सफेद धातु), 01 नारियल (सफेद धातु), 01 अदद सुपाड़ी(सफेद धातु), 02 अदद कट्टा, चोरी की 01 अदद मोटरसाइकिल पैशन प्रो(कूटरचित नं० प्लेट लगी हुई) बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना कर्नैलगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी। अभियुक्त ज्ञानचन्द्र पासी के विरूद्ध 42 मुकदमें व अभियुक्त जंगबहादुर उर्फ जंगू के विरूद्ध 13 मुकदमें पंजीकृत है।

गिरफ्तार अभियुक्तगण-

01. ज्ञान चन्द्र पासी पुत्र शिव प्रसाद निवासी ग्राम राजपुर थाना परसपुर जनपद गोण्डा 

02. जंग बहादुर उर्फ जंगू पुत्र हिरई निवासी ग्राम राजापुर थाना परसपुर जनपद गोण्डा

*परिवार परामर्श केन्द्र में 07 जोड़ा एक साथ रहने को हुआ राजी*


गोण्डा। रविवार को जनपद गोण्डा के पुलिस लाइन सभागार में आयोजित परिवार परामर्श केन्द्र में पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देशन में परामर्शदाताओं ने बिछुडे जोड़ो की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण किया गया तथा 07 जोड़े को समझाबुझाकर सुखी जीवन जीने हेतु राजी कर लिया गया। 

परिवार परामर्श केन्द्र में उपस्थिति सदस्यगण

उ0नि0 शेषमणि पाण्डेय, गंगाधर शुक्ल,संतोष ओझा, यशोदानंद त्रिपाठी, श्रीमती अनीता श्रीवास्तव, आरक्षी ज्योति राजभर, आरक्षी नेहा सिंह आदि मौजूद रही।

*फ्रॉड की गई धनराशि ₹20,000/- के वापस मिलने पर पींडित युवक के चेहरे पर लौटी मुस्कान*

      

गोंडा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर द्वारा साइबर अपराधों की रोकथाम हेतु समय-समय पर जन-जागरुकता अभियान चलाकर साइबर अपराधो से बचाव हेतु जनसामान्य को जागरुक किया जा रहा है। 

इसके साथ ही साथ साइबर अपराधों की सूचना मिलने पर तत्काल साइबर सेल को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु भी निर्देशित किया गया है । पीड़ित अम्बिकेश्वर तिवारी पुत्र स्व0 राम कुमार तिवारी नि0ग्राम दलपतपुर थाना मोतीगंज गोण्डा जो सी0आर0पी0एफ0 में नियुक्त है, थानाध्यक्ष मोतीगंज को अपने शिकायती प्रार्थना पत्र में क्रेडिट कार्ड से साइबर ठगों द्वारा कुल रु0 20,000/- ठग लिए जाने की सूचना दिये। 

थानाध्यक्ष मोतीगंज ने प्रकरण को संज्ञान मे लेते हुए साइबर हेल्पडेस्क पर नियुक्त कर्मचारीगण को तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया था। 

 जिस पर साइबर हेल्पडेस्क द्वारा सम्बंधित 1930 से संपर्क स्थापित कर तत्काल कार्यवाही करते हुए फ्रॉड की गयी धनराशि रु0 19,853/- को होल्ड कराते हुए पीड़ित के कार्ड में वापस कराया। धोखाधड़ी के रकम वापस मिलने पर पीड़ित ने पुलिस टीम को सह्रदय धन्यवाद दिया गया । 

किसी भी अंजान व्यक्ति के फोन कॉल पर कभी भी बैंक डिटेल, एटीएम डिटेल व ओ0टी0पी0 कभी शेयर न करें । साइबर अपराध का शिकार होने पर तत्काल नजदीकी पुलिस स्टेशन या 1930 पर शिकायत दर्ज कराएं ।

बालश्रम निषेध अभियान में छः नियोजकों को नोटिस

गोण्डा।  जनपद गोण्डा के बेलसर बाजार एवं तरबगंज बाजार में उत्तर प्रदेश शासन और जिलाधिकारी महोदय गोण्डा एवम पुलिस अधीक्षक महोदय गोण्डा के निर्देश के क्रम में श्रम विभाग के नेतृत्व में , चाइल्ड लाइन और एन्टी ह्यूमन ट्रेफिकिंग यूनिट एवम विशेष किशोर पुलिस इकाई की संयुक्त टीम द्वारा जनपद गोंडा के बेलसर बाजार एवं तरबगंज बाजार में सघन रुप से बालश्रम उन्मूलन अभियान का संचालन किया गया। 

      उन्होंने बताया है कि जनपद के छ: प्रतिष्ठानों के नियोजको को बाल श्रम कराते हुए पाए जाने पर श्रम विभाग द्वारा नोटिस दिया गया, जिसके बाद संबंधित प्रतिष्ठानों के नियोजको के विरुद्ध बाल श्रम अधिनियम 1986 के तहत नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है l

अभियान का संचालन श्रम प्रवर्तन अधिकारी योगेश दीक्षित श्रम प्रवर्तन सत्येन्द्र प्रताप,एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट से उपनिरीक्षक राम प्रसादटेक्निकल रिसोर्स पर्सन चंद्रेश यादव व चाइल्ड लाइन प्रभारी आशीष मिश्रा तथा विशेष किशोर पुलिस इकाई से महिला आरक्षी बबिता सिंह कांस्टेबल अरविंद राय एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट से हेड कांस्टेबल गौचरनकांस्टेबल महिला आरक्षी प्रियंका चौहान अमिता पटेल श्रम विभाग से अनूप के साथ किया गया।

इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जनपद को बाल श्रम से मुक्त कराना है और लोगों को जागरूक करना है।

कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर में किसान गोष्ठी संपन्न

मनकापुर (गोंडा) । नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के अधीन संचालित कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर गोंडा में शुक्रवार को मैटिक्स फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड के द्वारा किसान गोष्ठी आयोजित की गई ।

किसान गोष्ठी का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. पीके मिश्रा प्रभारी अधिकारी कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर गोंडा द्वारा किया गया । उन्होंने कृषकों से फसलों में संतुलित उर्वरकों के प्रयोग का आह्वान किया । मृदा परीक्षण की संस्तुति के आधार पर उर्वरकों के प्रयोग की सलाह दी । संतुलित उर्वरक में नत्रजन, फास्फोरस, पोटाश एवं आवश्यकतानुसार सूक्ष्म पोषक तत्वों का प्रयोग किया जाता है । 

अंधाधुन्ध रासायनिक उर्वरकों के प्रयोग से मृदा का स्वास्थ्य खराब हो रहा है । साथ ही पर्यावरण के साथ भूगर्भ जल भी प्रदूषित हो रहा है । पर्यावरण के साथ मानव स्वास्थ्य व पशु स्वास्थ्य को बचाने की नितांत आवश्यकता है । डॉ. रामलखन सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक शस्य विज्ञान ने फसलों में सूक्ष्म पोषक तत्वों के प्रयोग को आवश्यक बताया ।

सूक्ष्म पोषक तत्वों में लोहा जिंक मैग्नीज तांबा आदि बहुत महत्वपूर्ण है । इनकी कमी होने पर पौधों का विकास अच्छा नहीं होता है । उन्होंने प्राकृतिक खेती के लिए देशी गाय के पालन पर बल दिया । एक देशी गाय के एक ग्राम गोबर में 300 से 500 करोड़  सूक्ष्म जीवाणु पाए जाते हैं । देशी गाय के उत्पादों गाय का गोबर, गोमूत्र एवं छांछ का प्रयोग कर खेती को समृद्ध बनाया जा सकता है तथा भरपूर उपज प्राप्त की जा सकती है । 

जीवामृत, घन जीवामृत, बीजामृत, नीमास्त्र ब्रह्मास्त्र आदि बनाने की विधि एवं प्रयोग विधि, मोटे अनाजों की खेती तथा फसल अवशेष प्रबंधन की जानकारी दी । मैटिक्स फर्टिलाइजर एंड एवं केमिकल के क्षेत्रीय प्रबंधक एपी सिंह ने कंपनी के उत्पादों माइक्रोन्यूट्रिएंट्स एवं जिंक सल्फेट के प्रयोग की जानकारी दी ।

डॉ. मनीष कुमार मौर्य फसल सुरक्षा वैज्ञानिक ने खाद एवं उर्वरकों के अंधाधुंध प्रयोग के कारण फसलों में होने वाली बीमारियों की जानकारी दी । उन्होंने बताया कि संतुलित उर्वरकों के प्रयोग से फसल का विकास अच्छा होता है । डॉक्टर मोर्य ने उर्द एवं मूंग की फसल में बीज शोधन एवं बीज उपचार, दलहनी फसलों में उकठा रोग की पहचान एवं प्रबंधन की जानकारी दी । डॉक्टर दिनेश कुमार पांडेय ने असली एवं नकली उर्वरकों की पहचान के बारे में जानकारी दी । 

उन्होंने बताया कि फास्फेटिक उर्वरकों का प्रयोग खेत की तैयारी करते समय या बुवाई करते समय करना चाहिए । डीएपी एवं जिंक सल्फेट को एक साथ मिलाकर कदापि प्रयोग न करें । इस अवसर पर राजकुमार अग्रवाल डीलर, अश्वनी सिंह सहायक प्रबंधक लखनऊ एवं संदीप सिंह सहायक प्रबंधक मैटिक्स फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड सहित प्रगतिशील कृषकों सेवानिवृत्त कर्नल विजय बहादुर त्रिपाठी, विनय कुमार सिंह, रामसागर वर्मा, शिवशंकर वर्मा, मेलाराम यादव, रोहित कुमार यादव, रतीभान, सुदर्शन मिश्रा आदि ने प्रतिभाग कर खेती की तकनीकी जानकारी प्राप्त की ।

मैटिक्स फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स कंपनी लिमिटेड द्वारा उपस्थित कृषकों को आम प्रजाति दशहरी के निशुल्क पौधे वितरित किए गए । इस अवसर पर मैटिक्स फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र के प्रांगण में अशोक के पौधों का रोपण भी किया गया ।

मंडलायुक्त ने किया कलेक्ट्रेट का निरीक्षण

गोण्डा । शुक्रवार को मंडलायुक्त एमपी अग्रवाल ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित अपरहोती न जिलाधिकारी न्यायालय, मुख्य राजस्व अधिकारी न्यायालय, डीडीसी न्यायालय, एसओसी न्यायालय, संग्रह कार्यालय, राजस्व अभिलेखागार, रिकॉर्ड रूम, भूलेख कार्यालय आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने अभिलेखों की नकल लेने के लिए प्रतिदिन आने वाले आवेदन वाले बाक्स को चेक किया। साथ ही संबंधित बाबू से पुराने अभिलेखों के रख-रखाव से विस्तृत जानकारी ली।

 उन्होंने कहा कि आवेदकों को नकल जारी करने में किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी ना होने पाए। उन्होंने नए सिरे से बस्ता सूची बनाने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि जो अभिलेख काफी पुराने हो गए हैं उन्हें अभियान चलाकर हटा दिया जाए जो अभिलेख जरूरी हो उन्हें ही संभाल कर रखा जाए। उनके साथ अपर आयुक्त राकेश चंद्र शर्मा, डीएम डॉ. उज्ज्वल कुमार, एडीएम, एसडीएम, नगर मजिस्ट्रेट व अन्य अधिकारीगण भी मौजूद रहे।

डीएम की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक हुई संपन्न


गोण्डा। जिलाधिकारी डॉक्टर उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जल जीवन मिशन से चल रही समस्त परियोजनाओं पर विस्तृत रूप से गहन समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान जल जीवन मिशन के कार्यदायी संस्था एलएनटी व लोक सेवा मिशन तथा आईएसए को कड़े निर्देश देते हुए निर्देश दिये हैं कि कार्यों में और तेजी लायी जाय।

उन्होंने कहा है कि सभी परियोजनाओं को समय से पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि चल रही निर्माणाधीन परियोजनाओं के प्रगति के संबंध में समय-समय पर उन्हें भी अवगत कराएं।

बैठक में एक्सईएन जल निगम व एलएनटी के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि सभी कार्यों का विभाजन करके संबंधित की जिम्मेदारी तय की जाय तथा समय-समय पर कार्यों के प्रगति की उनसे जानकारी ली जाय। बैठक में विभाग द्वारा कार्यदाई संस्थाओं को दिए गए कार्यों की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यदाई संस्था एलएनvटी को और मैनपावर बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने जनपद में जल जीवन मिशन का कार्य शत-प्रतिशत समय से पूर्ण कराने के निर्देश देते हुए कहा कि यह सरकार की महात्वाकांक्षी योजना है इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न करने के निर्देश दिये। साथ ही सभी कार्यदायी संस्थाओं को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सभी परियोजनाओं का कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ समयबद्ध रूप से कराना सुनिश्चित करें। बैठक में कार्यदायी संस्था को निर्देश देते हुए कहा है कि कार्य प्रगति की रिपोर्ट प्रतिदिन संबंधित अधिकारी को उपलब्ध कराएं।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी एम. अरून्मौली, प्रभागीय वनाधिकारी पंकज कुमार, जिला विकास अधिकारी दिनकर विद्यार्थी, बीएसए, डीपीआरओ, एक्सईएन जल निगम गणेश प्रसाद, एई जल जीवन मिशन, एलएनटी व लोक सेवा मिशन, आईएसए आदि कार्यदायी संस्था, एवं अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।