थाना करनैलगंज क्षेत्र के अंतर्गत चोरी के दौरान हुई फायरिंग से दो व्यक्तियों के घायल होने की घटना का खुलासा
![]()
गोंडा। थाना करनैलगंज क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में चोरी करने आए चार अज्ञात चोरों को परिवार व गांव वालों द्वारा घेराबंदी करने पर चोरों द्वारा फायरिंग की गई जिसमें 2 लोग घायल हुए, जिनका इलाज चल रहा है जिसके सम्बन्ध में हरीत कुमार मिश्र पुत्र स्व0 श्री कृष्ण नारायण निवासी धमसड़ा थाना कोतवाली कर्नैलगंज द्वारा सूचना दी गयी।
उक्त सूचना पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। उक्त घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर ने अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा शिवराज के पर्यवेक्षण में घटना का सफल अनावरण हेतु क्षेत्राधिकारी कर्नैलगंज नवीना शुक्ला के नेतृत्व में थाना कर्नैलगंज, थाना कटराबाजार व एस०ओ०जी० की सयुक्त टीमें गठित की गयी थी।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज थाना कर्नैलगंज, थाना कटराबाजार व एस०ओ०जी० की सयुक्त टीम द्वारा पतारसी- सुरागरसी करते हुए मुखबिर खास की सूचना पर थाना कर्नैलगंज क्षेत्र के अन्तर्गत चोरी करने वाले 02 आरोपी अभियुक्त 01. ज्ञानचन्द्र पासी 02. जंगबहादुर उर्फ जंगू को पुलिस मुठभेड़ में प्राथमिक विद्यालय दत्तनगर से गिरफ्तार कर लिया गया।
उनके कब्जे से 03 अदद अगूठी(पीली धातु), 06 जोड़ी पायल(सफेद धातु), 01 अदद मंगल सूत्र(पीली धातु), 01 अदद थाली(सफेद धातु), 01 नारियल (सफेद धातु), 01 अदद सुपाड़ी(सफेद धातु), 02 अदद कट्टा, चोरी की 01 अदद मोटरसाइकिल पैशन प्रो(कूटरचित नं० प्लेट लगी हुई) बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना कर्नैलगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी। अभियुक्त ज्ञानचन्द्र पासी के विरूद्ध 42 मुकदमें व अभियुक्त जंगबहादुर उर्फ जंगू के विरूद्ध 13 मुकदमें पंजीकृत है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण-
01. ज्ञान चन्द्र पासी पुत्र शिव प्रसाद निवासी ग्राम राजपुर थाना परसपुर जनपद गोण्डा
02. जंग बहादुर उर्फ जंगू पुत्र हिरई निवासी ग्राम राजापुर थाना परसपुर जनपद गोण्डा
Feb 28 2023, 13:03