पुलिस सप्ताह के समापन के मौके पर एसपी-डीएसपी समेत नालंदा पुलिस के कई जवानों ने किया रक्तदान
नालंदा : बिहार पुलिस सप्ताह के समापन के मौके पर नालंदा के एसपी अशोक मिश्रा व डीएसपी और थानाध्यक्ष समेत पुलिस के जवानों ने रक्तदान कर लोगों को एक नया संदेश दिया ।
बिहारशरीफ के रेडक्रॉस और ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का व्यवस्था किया गया था ।
रक्तदान शिविर इस मौके पर एसपी अशोक मिश्रा ने कहा कि रक्तदान महादान है , हमारे दिए गए खून से किसी एक व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है । कई लोगों में ऐसा भ्रम है कि रक्तदान करने से वह कमजोर हो जाएंगे । मगर ऐसा कुछ नहीं है हर स्वस्थ व्यक्ति को 3 माह में रक्तदान करना चाहिए ।
बिहार पुलिस सप्ताह के दौरान लोगो से अधिक से अधिक जुड़ सकें लोगों के बीच कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन कर इस तरह का एक प्रयास किया गया। जिससे लोगों के बीच पब्लिक फ्रेंडली पुलिस का एक अच्छा संदेश दिया गया है ।
इसके पूर्व मोटरसाइकिल जागरूकता रैली निकालकर लोगों से संपर्क कर उनसे सुझाव और परामर्श लिया गया ताकि पुलिस की कार्यशैली को और बेहतर किया जा सके ।
इसी प्रकार बिहार पुलिस एकेडमी और हिलसा अनुमंडल में भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
मौके पर डीएसपी ममता प्रसाद, मेजर कन्हैया सिंह, नगर थानाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह, दीपनगर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार जायसवाल, दरोगा अमित कुमार, रजनीश कुमार, पवन कुमार के अलावे कई लोग मौजूद थे।
नालंदा से राज
Feb 27 2023, 17:59