झारखंड विधानसभा बजट सत्र का पहला दिन:राज्यपाल का अभिभाषण, जाने क्या कहा उन्होंने...?
रांची: 27 फरवरी से 23 मार्च तक चलने वाले झारखंड विधानसभा का बजट सत्र आज शुरू हो गया। पहले दिन के सत्र में राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन ने अपने अभिभाषण में राज्य सरकार के कोरोना से लड़ने के लिए बनाई गयी नीतियों की तारीफ की।
उन्होंने कहा कि सरकार ने जितना काम कोविड रोकथाम, कोविड अनुकूल व्यवहार और अस्पताल प्रबंधन के लिए किया उतना ही काम गरीबों की रोजी रोटी, बच्चों की शिक्षा, युवाओं के रोजगार, विकास के काम और जन कल्याण की योजनाओं को जमीन तक पहुंचाने के लिए भी किया।
कोरोना काल के दौरान प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि हुई जो दिखाता है कि झारखंड में असीम संभावनाएं हैं।
राज्यपाल ने किसानों का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य सरकार कृषि ऋण माफी योजना के माध्यम से किसानों को लाभ पहुंचा रही है। किसानों को सहयोग देने के लिए कई काम किए जा रहे हैं। किसानों के लिए कई तरह की स्कीम शुरू की गयी है। वैसे इलाके जहां सूखा है वहां भी किसानों को सहयोग देने के लिए हाथ आगे बढ़ाया। किसान क्रे़डिट स्कीम के तहत भी किसानों को लाभ पहुंचाया जा रहा है।
इस सत्र में 17 कार्य दिवस है। तीन मार्च, 2023 को वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट पेश किया जायेगा। इसके अलावा सदन में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर हंगामा हो सकता है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास पर हुई यूपीए विधायक दल की बैठक में सदन को लेकर रणनीति बनी।
जाने कब क्या होगा..?
27 फरवरी, 2023 को सत्र के पहले दिन राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन का अभिभाषण हुआ। 28 फरवरी को राज्य के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव एवं वाद-विवाद होगा। एक मार्च को सरकार की ओर से वित्तीय वर्ष 2022-23 का तृतीय अनुपूरक बजट पेश किया जायेगा।
दो मार्च को आर्थिक सर्वेक्षण और तीन मार्च को वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट पेश किया जायेगा। होली को लेकर विधानसभा की कार्यवाही पांच मार्च से लेकर 12 मार्च तक नहीं चलेगी।24 मार्च को विधानसभा सत्र का स्थगित होना था, लेकिन इसी दिन सरहुल है।इस दिन शहर में जुलूस निकलना है। ऐसे में इस दिन अवकाश घोषित कर विधानसभा की कार्यवाही एक दिन बढ़ाने को लेकर विचार किया जा रहा है।
Feb 27 2023, 17:34