गिरिडीह में कबरीबाद माइंस को सीटीओ मिलने पर माले नेता राजेश यादव व राजेश सिन्हा की बधाई,रखे कई मांग
गिरिडीह। सीटीओ मिलने पर सीसीएल कोयला क्षेत्र में रहने वाले लोगों में खुशी की लहर है।असंगठित मजदूर, ट्रक मालिक,कोयला मजदूर,वहा के दुकानदार में प्रसन्नता देखी जा रही है।वहीं माले नेताओं ने कहा कि लगातार वहा के यूनियन ने इसकी आवाज उठाई थी।भाकपा माले के नेता राजेश यादव व राजेश सिन्हा के नेतृत्व में कई बार माले के साथियों के साथ भी आवाज उठाई गई थी, उस क्षेत्र के कोयला लूट के खिलाफ भी भाकपा माले ने अपनी आवाज बुलंद की है,जिसके पास पावर था वह इतना लंबा समय लिया, इस बात पर भी भाकपा माले लगातार अपनी आवाज मीडिया के माध्यम से या आंदोलन के माध्यम से लगातार बात करते रहे,कभी भी केंद्र सरकार या राज्य सरकार को बोलना नहीं छोड़ा, पीओ ऑफिस और धरातल पर भी जा कर बात लगातार जारी रखी गई थी। माले नेता राजेश यादव और श्री राजेश सिन्हा ने कहा कि भाकपा माले की बड़ी मांग है कि चार सालो में कई ट्रक मालिक अंदर से टूट गए है कितने लोग कर्ज में डूब गए है,कितनो का ट्रक बिक चुका है,कई ट्रक खड़ा खड़ा सड़ गया है उन तमाम ट्रक मालिको को सीसीएल मुवावाजा दे,केंद्र सरकार या राज्य सरकार इन ट्रक मालिको को बुलाकर मुआवजा तय करे,सब के रोजगार तो खतम किए गए ही सब के एसेट्स भी बर्बाद हो गए, दूसरी बात वहा के लोकल लोगो को ज्यादा रोजगार मिले ट्रक से कोयला ढोने का अधिकार लिखित मिले,यह भी ध्यान रहे जिस प्रकार से कोयला लूट वाले एमपीएल के समय सामने आकर शक्ति प्रदर्शन कर रहे थे, एमपीएल में सामने तो कंपनी थी लेकिन पीठ पीछे कई सफेदपोश थे इस बात का भी एहसास और आभाष आज भी आम जनता को है,माले नेता राजेश यादव व राजेश सिन्हा ने कहा की एक भी जगह गड़बड़ की शिकायत हुई या लूट की शिकायत हुई या सीसीएल कर्मी को लूटने या परेशान करने की बात की गई या वहां के आव आवाम को टारगेट किया गया तो भाकपा माले,अपने संगठन के साथ आंदोलन करेगी, माले नेता राजेश यादव व राजेश सिन्हा ने कहा की लगातार सीसीएल कर्मी के सवालों पर और सीसीएल क्षेत्र के अधिकारों के लिए माले जनता के साथ,कर्मी के साथ लोकल मजदूर के साथ खड़ा रही है आगे भी हमसब निस्वार्थ भाव से वहा के लोकल जनता,लोकल मजदूर,लोकल बिजनेश करने वाले के साथ हमेशा खड़ा मिलेंगे। माले के पप्पू खान, उज्जवल साव,रंजीत यादव, ताज हसन,कन्हैया सिंह,विकास यादव,कलाम अंसारी आदि ने बढ़चड़कर लीड करते समय रहे,साथ ही साथ बनियाडीह का ट्रक एसोसिएशन ने जिस प्रकार आंदोलन किया निश्चित ही आम आवाम की जीत है, जीत का श्रेय सीसीएल पीओ संजय सिंह और लोकल जनप्रतिनिधि को भी जनता देगी,जनता की मांग जब बढ़ी आंदोलन जब शुरू हुआ तो विभाग और प्रतिनिधि इनलोगो ने अपना पावर का इस्तमाल किया है,जिसके लिए भाकपा माले ने बधाई दी है।
Feb 26 2023, 12:08