खेलो इंडिया विमेंस साइक्लिंग लीग जोन 3 का आयोजन
खेलो इंडिया विमेंस साइक्लिंग लीग जोन 3 का आयोजन डुमरी अनुमंडल अंतर्गत मधुबन में आयोजित किया गया। पार्श्वनाथ मधुबन के दिगंबर जैन शाश्वत ट्रस्ट परिसर में ट्रस्ट के द्वारा सभी अधिकारियों को स्वागत किया गया। वहीं शनिवार को खेलों झारखंड एवं शाश्वत ट्रस्ट के सहयोग से भारत खेल प्राधिकरण और साइक्लिंग फैडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा दो दिवसीय विमेंस साइक्लिंग लीग प्रतियोगता 25 से 26 फरवरी 2023 तक आयोजन किया गया। जिसमें असम,उत्तरप्रदेश,वेस्ट बंगाल, झारखंड,बिहार,उड़ीसा,मणिपुर राज्यों के 150 सौ युवतियां बतौर प्रतिभागी शामिल हुई। इस दौरान मुख्य अतिथि गिरिडीह जिप अध्यक्ष मुनिया देवी एवं विशिष्ट अतिथि डुमरी बीडीओ सोमनाथ बंकिरा,पीरटांड प्रमुख सबिता टुडू, खेलों इंडिया ऑब्जर्वर सुरेंद्र कुमार पाठक,साईं इंडिया हरप्रीत सिंह,जेसीए सचिव सलेंद्र कुमार पाठक, समेत कई अधिकारी शामिल हुए।
इस विमेंस साइकिलिंग प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि को जिप अध्यक्ष मुनिया देवी को जेसीए महासचिव सलेंद्र कुमार पाठक ने बुके देकर स्वागत किया जिसके बाद मंच में मौजूद सभी विशिष्ट अतिथियों बुके देकर स्वागत किया गया। शनिवार की सुबह विमेंस साइक्लिंग प्रतियोगिता का शानदार अंदाज में आगाज हुआ। वहीं जैन हाई स्कूल के छात्रों के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया एवं डुमरी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के छात्रों ने अपने ड्रेस कोड में ड्रम सेट की धुन के साथ परिसर से निकली और जब इस सुरीली धुन के साथ बेटियां साइकिल लिए निकली,तो पूरे सम्मेद शिखर मधुबन की तपो भूमि ने भी बेटियो का स्वागत उसी अंदाज में किया। तपोभूमि में पहली बार हुए इतने शानदार आयोजन को देखने के लिए जैन समाज के साथ-साथ पूरा मधुबन सड़कों पर दिखा। इस दौरान कई स्थानों पर साइक्लिंग कर रही प्रतिभागियों पर पुष्प वर्षा किए गए। परिसर से निकल कर अलग अलग राज्यों से आई युवतियां पूरे मधुबन फुटबॉल मैदान से भ्रमण करते हुए मधुबन मोड़ पहुंची। जहां से इनकी साइक्लिंग प्रतियोगता की शुरुआत हुई। इस विमेंस साइकिलिंग प्रतियोगिता में मधुबन थाना प्रभारी मृत्युंजय कुमार अपने पुलिस बल के साथ साथ मुस्तैद रहे और पूरे क्षेत्र को ब्रैकेटिंग किया गया था।हर मोड़ पर एक पुलिस अधिकारी एवं पुलिस बल को तैनात किया गया था। साथ में पारसनाथ मकर संक्रांति मेला समिति मधुबन के सदस्य लोग भी वालंटियर के रूप में सहयोग दिया।आयोजकों द्वारा बताया गया कि दूसरे दिन रविवार को साइक्लिंग प्रतियोगता लीग का समापन विनर और रनर प्रतिभागियों को पुरस्कृत और सम्मानित कर किया जाएगा।इस विमेंस साइकिलिंग प्रतियोगिता में वेस्ट बंगाल सचिव अभिजीत सेठ, गिरिडीह जिला साइकिलिंग संघ अध्यक्ष, सचिव जितेंद्र महतो, कोषाध्यक्ष नरेश महतो, रंजीत सिंह,ओम प्रकाश गुप्ता, युगल किशोर महतो, राजकुमार मेहता, शिवकुमार, रणवीर सिंह, अमित चंद्रवंशी, मनोज अग्रवाल आदि संघ के सदस्य एवं आयोजक कमेटी के सदस्य के लोग काफी संख्या में मौजूद थे।
Feb 25 2023, 21:51