क्षेत्र में कहीं भी विवाद की स्थिति हो तो दें जानकारी: प्रमोद सिंह
वजीरगंज गोंडा। यदि क्षेत्र में होलिका दहन व अन्य किसी भी समस्याओं को लेकर कहीं विवाद की स्थिति हो तो बीट सिपाही व ग्राम प्रधान तथा संभ्रांत व्यक्ति उन्हें जानकारी दें । जिससे समय रहते उसका समाधान निकाला जा सके।
यह बातें बुधवार को आगामी होली के त्यौहार के मद्देनजर वजीरगंज थाना परिसर में शांति कमेटी की बैठक में प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने कहीं। उन्होंने बैठक में उपस्थित लोगों से कहा कि,क्षेत्र में होली के त्यौहार को देखते हुये पुलिस द्वारा अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है, लेकिन कुछ ऐसी चीजें हैं जो आमजनों व क्षेत्र के जिम्मेदारों का भी नैतिक दायित्व है पुलिस को जानकारी देना।
उन्होंने कहा कि,क्षेत्र में कहीं भी कच्ची शराब,होलिका दहन ,जमीनी विवाद,चुनावी विवाद आदि के चलते माहौल बिगड़ने का अंदेशा हो तो इसकी जानकारी उन तक पहुंचायें। जिससे समय रहते ऐसे विवादों का निराकरण किया जा सके।
इसी के साथ उन्होंने होली के त्यौहार में खलल डालने वालों को चेताया यदि त्योहार में गड़बड़ी की तो पुलिस कड़ी कार्यवाही करेगी।
बैठक में एस एस आई रामभवन पासवान,शरद अवस्थी,शिवलखन सिंह, आशीष यादव, अनिल साहनी ,अनिरूद्ध यादव,राम अवतार,संतराज यादव के साथ,हरीश भारती, पूर्व प्रधान एहसान,आशीष सोनी समेत दर्जन भर लोग मौजूद रहे।
Feb 23 2023, 17:54