/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक के नामांकन के लिए अभ्यर्थी करें आवेदन : जिला युवा कल्याण अधिकारी Gonda
राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक के नामांकन के लिए अभ्यर्थी करें आवेदन : जिला युवा कल्याण अधिकारी

गोण्डा। जिला युवा कल्याण अधिकारी तरंग सारस्वत ने बताया कि भारत सरक स्वयंसेवक आकर उनकी ऊर्जा तथा क्षमता को राष्ट्र निर्माण की गतिविधियों से जोड़ने हेतु सहयोग की अपेक्षा की है। इस अभियान हेतु जवान युवाओं की सहभागिता की जरूरत समझी गई है। उन्होंने कहा कि युवाओं को स्वास्थ्य, स्वच्छता, लैंगिक समानता एवं अन्य सामाजिक मुद्दों पर आधारित अभियानों/ जागरूकता कार्यक्रमों की अगुवाई करने एवं विभिन्न कार्यक्रमों के क्रियान्वयन अथवा आपातकाल में प्रशासन की सहायता हेतु आह्वान किया जा सकता है।

राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक के नामांकन हेतु पात्रता निर्धारित की गई है जिसमें शैक्षिक योग्यता न्यूनतम दसवीं पास तथा उच्च शिक्षा प्राप्त एवं कंप्यूटर ज्ञान रखने वाले आवेदकों को वरीयता दी जाएगी| आवेदन हेतु पात्र आवेदक की आयु दिनांक 1 अप्रैल 2023 को 18 से 29 वर्ष के मध्य होनी चाहिए| संस्थागत/ नियमित छात्र राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक पद के लिए आवेदन करने के लिए पात्र नहीं है। इसके लिए आवेदक विभाग की वेबसाइट www.nyks.nic.in पर जाकर दिनांक 9 मार्च,2023 तक आवेदन कर सकते है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए कार्यालय जिला युवा कल्याण अधिकारी, गोंडा में संपर्क किया जा सकता है।

डीएम ने किया कलेक्ट्रेट के सभी कार्यालयों एवं न्यायालयों का निरीक्षण


गोण्डा। बुधवार को जिलाधिकारी डॉ. उज्ज्वल कुमार ने कलेक्ट्रेट के सभी कार्यालयों एवं न्यायालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर के सभी कार्यालयों एवं न्यायालयों में साफ-सफाई व्यवस्था एवं अपर जिलाधिकारी न्यायालय, मुख्य राजस्व अधिकारी न्यायालय, डीडीसी न्यायालय, एसओसी न्यायालय, संग्रह कार्यालय, अभिलेखागार, निर्वाचन कंप्यूटर कक्ष, रिकॉर्ड रूम, भूलेख कार्यालय, परिवार लिपिक, नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय, विनियमित क्षेत्र, जिला सूचना कार्यालय, जिला प्रोवेशन कार्यालय, चकबन्दी कार्यालय सहित कलेक्ट्रेट परिसर के सभी कार्यालयों एवं न्यायालयों व अन्य सभी ऑफिसों का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान वहां पर उपस्थित अपर जिलाधिकारी सुरेश कुमार सोनी, नगर मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता, तहसीलदार न्यायिक राजीव मोहन सक्सेना, प्रशासनिक अधिकारी नईम, नाजिर सदर वीरेंद्र कुमार तिवारी सहित अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कलेक्ट्रेट परिसर के सभी कार्यालयों में साफ-सफाई की व्यवस्था तथा फाइलों के रखरखाव पर विशेष ध्यान दिया जाए। साथ ही कार्यालय के सभी पटल सहायकों व कर्मचारियों को निर्देश दिये हैं कि यहां पर आने वाले आम जनता को किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े उनके समस्याओं का समाधान समयबद्ध रूप से किया जाए।

युवक ने मासूम बच्चों का गला दबाकर मारने का किया प्रयास


गोंडा। जिले के कर्नलगंज कोतवाली अंतर्गत एक नशेड़ी युवक तीन मासूम बच्चों को बहलाकर गन्ने के खेत में ले गया, जहां गला दबाकर उन्हें मारने की कोशिश करने लगा। बच्चों की चीख सुनकर लोग दौड़े जिस पर युवक फरार हो गया।

ग्राम नारायनपुर माझा पूरे रायपुरवा निवासी जीवनलाल ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में कहा है कि उसके पुत्र शुभम के साथ कुलदीप व 8 वर्षीय सीमा को गांव का ही एक युवक टॉफी देने के बहाने फुसलाकर गन्ने के खेत में ले गया।

जहां बच्चों का गला दबाकर जान से मारने का प्रयास करने लगा। बच्चों की चीख पुकार सुनकर आस पास के लोग दौड़े जिस पर युवक वहां से भाग निकला। कोतवाल सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी है। युवक को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम लगाई गई है।

शिव मंदिर पर अखंड रामायण पाठ एवं विशाल भंडारे का आयोजन


मनकापुर (गोंडा) ।नगर पंचायत मनकापुर के गांधीनगर मोहल्ले में स्थित शिव मंदिर पर अखंड रामायण पाठ एवं विशाल भंडारे का आयोजन श्री राम सेवा समिति मनकापुर के द्वारा किया गया। इस दौरान मंदिर को फूल मालाओं से खूबसूरत ढंग से सजाया गया था।

मंगलवार को प्रारंभ हुए अखंड रामायण पाठ का समापन सोमवार को हवन ,आरती, प्रसाद वितरण के साथ किया गया, तत्पश्चात विशाल भंडारे का शुभारंभ श्री राम सेवा समिति के संरक्षक एवं शास्त्री नगर मोहल्ले के सभासद वैभव सिंह के द्वारा कराया गया। भंडारा देर रात तक चलता रहा, इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष दुर्गेश कुमार, उपाध्यक्ष मुकेश कुमार चौबे, अमरदीप, सौरभ गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, संतोष कौशल, सुनील जायसवाल, श्रवण कुमार, राजू जायसवाल, महेश मयंकर, सोनू शर्मा, संजय गुप्ता, अरविंद गुप्ता, पंडित हरिदेव शास्त्री सहित दर्जनों लोगों ने भंडारे को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।

कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर में रोजगार परक प्रशिक्षण संपन्न


ममनकापुर (गोंडा) । नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के अधीन संचालित कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर में आयोजित उर्द- मूंग बीज उत्पादन तकनीक विषयक पांच दिवसीय रोजगार परक प्रशिक्षण संपन्न हुआ । प्रशिक्षण का समापन डॉक्टर पीके मिश्रा प्रभारी अधिकारी कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर गोंडा द्वारा किया गया । उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को उर्द व मूंग बीज उत्पादन को रोजगार के रूप में अपनाने की सलाह दी । प्रशिक्षण समन्वयक डॉक्टर रामलखन सिंह ने उर्द- मूंग के लिए भूमि एवं भूमि का चयन, भूमि की तैयारी, उन्नतशील प्रजातियां, खाद एवं उर्वरक प्रबंध, खरपतवार प्रबंधन तथा प्राकृतिक खेती की जानकारी दी ।

डॉक्टर मनोज कुमार सिंह ने कार्बनिक खादों का प्रयोग एवं सिंचाई प्रबंधन के बारे में जानकारी दी । उन्होंने बताया कि प्रति एकड़ 5 टन सड़ी गोबर की खाद या कम्पोस्ट खाद का प्रयोग करने से भरपूर उपज प्राप्त होती है तथा भूमि की उर्वरा शक्ति में सुधार होता है । कार्बनिक खादों के प्रयोग न करने के कारण भूमि की उर्वरा शक्ति कमजोर होती जा रही है । कार्बनिक खादों में गोबर की सड़ी खाद, कंपोस्ट खाद एवं वर्मी कंपोस्ट का प्रयोग किया जाता है । फसल अवशेष को खेत में सड़ाने से कार्बनिक खाद बन जाती है । इससे भूमि में जीवांश कार्बन की मात्रा बढ़ जाती है । डॉ. मनीष कुमार मौर्य फसल सुरक्षा वैज्ञानिक ने भूमि की पहली जुताई मिट्टी पलट हल से करने की सलाह दी । उन्होंने एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन के अंतर्गत ग्रीष्मकालीन गहरी जुताई को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया ।

डॉक्टर मौर्य ने बताया कि ग्रीष्मकालीन गहरी जुताई करने से खेत की मिट्टी में उपलब्ध रोगकारक, कीट एवं खरपतवारों के बीज व अवशेष तेज धूप में नष्ट हो जाते हैं । मिट्टी में वायु का संचार होता है तथा भूमि की जल धारण क्षमता में वृद्धि होती है । उन्होंने बीज शोधन एवं उपचार की जानकारी देते हुए बताया कि उर्द व मूंग के बीज को ट्राइकोडरमा पाउडर 5 ग्राम प्रति किलोग्राम बीज की दर से बीज का उपचार करें तथा एक किलोग्राम ब्युवेरिया बेसियाना को प्रति एकड़ की दर से 60 से 70 किलोग्राम सड़ी गोबर की खाद में मिलाकर एक सप्ताह ढक कर रखने के बाद खेत की तैयारी करते समय खेत में मिलाने की सलाह दी । उन्होंने बताया कि ब्युवेरिया बेसियाना एक जैविक फफूंदनाशक है । इसका प्रयोग करने से फफूंद जनित रोग नष्ट हो जाते हैं । डॉक्टर दिनेश कुमार पांडेय ने फसल अवशेष प्रबंधन की जानकारी दी । उन्होंने बताया कि फसल अवशेष को जलाने से पर्यावरण प्रदूषित होता है साथ ही मृदा का स्वास्थ्य खराब होता है ।

मृदा में पाए जाने वाले सूक्ष्म जीवाणु एवं पोषक तत्व जलकर नष्ट हो जाते हैं । उन्होंने हरी हरी खाद उत्पादन तकनीक के लिए उर्दू- मूंग की फसल को अत्यन्त महत्वपूर्ण बताया । उन्होंने बताया कि उर्द- मूंग की फसल में फली तुड़ाई करने के उपरांत फसल को खेत में जुताई कर मिला देने से भूमि को हरी खाद मिल जाती है । उर्द- मूंग की फसल को हरी खाद के रूप में प्रयोग करने पर 30 किलोग्राम नत्रजन प्रति हेक्टेयर भूमि को प्राप्त होती है । प्रशिक्षण में रामसागर वर्मा, राजेश कुमार वर्मा, महादेव यादव अजय सिंह आदि ने प्रतिभाग कर उर्द मूंग बीज उत्पादन तकनीक विषय की जानकारी प्राप्त कर स्वरोजगार अपनाने का आश्वासन दिया ।

कर कटौती/संग्रहण एवं टीसीएस के सन्दर्भ में सेमिनार का हुआ आयोजन


गोण्डा।डीआईजी स्टांप कार्यालय गोंडा में जनपद बलरामपुर, गोंडा श्रावस्ती, व बहराइच जनपद के समस्त ए आई जी स्टांप एवं सब रजिस्ट्रार ऑफिसर्स के साथ 50 लाख से अधिक की संपत्ति की खरीद पर 1% की स्रोत पर कर कटौती/संग्रहण (टी.डी. एस) के सन्दर्भ में सेमिनार का आयोजन किया गया।

आयकर निरीक्षक आशीष कुमार आनंद (टी.डी.एस.) लखनऊ के द्वारा आयकर अधिनियम की धारा 194 IA के बारे में बताया गया। इस अवसर पर आनंद प्रकाश मिश्रा डी आई जी स्टांप, (देवीपाटन मंडल ) गोंडा व उक्त जनपद के समस्त ए आई जी स्टांप अधिकारीगण उपस्थित रहे।

22 साल पहले डकैती कर 6 लोगों की हत्या करने वाले बदमाश को एसटीएफ ने मुठभेड़ में किया ढेर


गोंडा। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में 22 साल पहले नगर कोतवाली क्षेत्र में हुई डकैती और 6 लोगों की हत्या करने वाले शातिर बदमाश को यूपी एसटीएफ ने बुलंदशहर में एक मुठभेड़ में ढेर कर दिया है।इसने नगर कोतवाली क्षेत्र के मेवातियान मोहल्ले के रहने वाले रेलवे के कांट्रेक्टर के घर 16-17 अगस्त 2001 की रात डकैती डाली थी और परिवार के 6 लोगों की निर्ममता से हत्या कर दी थी। 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। मृतकों में दो मासूम बच्चे भी शामिल थे।पुलिस ने इस पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया था।सोमवार को बदमाश के मुठभेड़ में मारे जाने की खबर जब पीड़ित परिजनों को मिली तो उनके कलेजे को ठंडक मिली।

मृतकों में दो मासूम भी थे शामिल

बता दें कि जिले में नगर कोतवाली क्षेत्र के मेवातियान मोहल्ले में 17 अगस्त 2001 की रात को सशस्त्र बदमाशों ने रेलवे कांट्रेक्टर तारिक सिद्दीकी के घर डकैती डाली थी। बदमाशों ने तारिक के पिता समेत छह लोगों की हत्या कर दी था। 7 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे।मृतकों में दो मासूम बच्चे भी शामिल थे। बदमाश लाखों रुपए की नकदी और जेवर लूट ले गए थे।पीड़ित की तरफ से 10 अज्ञात बदमाशों के खिलाफ नगर कोतवाली में डकैती और हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।मामले में तत्कालीन कोतवाल हीरा सिंह ने विवेचना कर फिरोजाबाद के रहने वाले शातिर बदमाश साहब सिंह उर्फ सुनील सिंह पुत्र चित्तर सिंह चनदी समेत 10 बदमाशों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी।पुलिस ने सुनील सिंह पर एक लाख का इनाम घोषित किया था। यूपी एसटीएफ की टीम ने एक एनकाउंटर में सुनील सिंह को मार गिराया है।

पीड़ित परिवार के जेहन में वह दर्दनाक दृश्य फिर घूम गया

शातिर बदमाश साहिब सिंह उर्फ सुनील सिंह के मुठभेड़ में मारे जाने की खबर को सुनकर पीड़‍ित परिवार के जेहन में वह दर्दनाक दृश्य एक बार फिर से आंखों के सामने घूम गया। तारिक ने कहा कि उन्हें भरोसा था कि ईश्वर एक दिन न्याय जरूर करेगा।आज हमें न्याय मिला, इस बात की हमें खुशी है। हादसे में अपने मां-बाप और छोटे भाई को खो चुकी रिफा ने कहा कि आज जब उसके परिवार का हत्यारा साहब सिंह मारा गया है, तो उसे खुशी मिली है।

डीएम ने तहसील करनैलगंज में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की सुनीं समस्याएं

गोंडा। शासन की मंशानुरूप जन सामान्य की शिकायतों एवं समस्याओं का एक ही स्थल पर निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज जनपद के समस्त तहसीलो में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें तहसील करनैलगंज में डीएम ने आये हुये फरियादियों की समस्याओं को सुना तथा शिकायतों का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण समय से निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को प्रेषित किया गया। तहसील करनैलगंज में कुल 82 प्रार्थपा पत्र प्राप्त हुये जिसमें 02 प्रार्थना पत्र का मौके पर ही हुआ निस्तारण, शेष प्रार्थना पत्र को निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत प्रकरण का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करते हुये आख्या तहसील में उपलब्ध करायें।

शिकायतकर्ता लालता प्रसाद अवस्थी निवासी बनवरिया ने अवगत कराया कि उनका राशनकार्ड की समस्या है जिसे संज्ञान में लेकर जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिये कि समस्या का त्वरित निस्तारण कराया जाय। शिकायतकर्ता रामेन्द्र सिंह पुत्र तुम्मन सिंह निवासी रामपुर ने अवगत कराया कि रास्ते पर अवैध कब्जा कर लिया गया है। जिसको संज्ञान में लेकर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देश देकर तत्काल अवैध कब्जा को खाली कराया गया।

उन्होंने कहा कि अवैध अतिक्रमण के मामले में पुलिस फोर्स के साथ मौके पर जाकर निस्तारित कराना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि तालाब, जमीन की पैमाइश, अवैध कब्जा, चकरोड, नाली, अवैध अतिक्रमण आदि को पुलिस फोर्स के साथ हटवाने का कार्य करें। शिकायतकर्ताओं को मौके पर बुलाएं। उसके आने पर लिखित रूप से उल्लेख करें और निस्तारण के प्रकरण का फोटोग्राफी/वीडियोग्राफी भी करें। समाधान दिवस में प्राप्त हुए शिकायतों का निस्तारण मौके पर जाकर पूरी गुणवत्ता के साथ करें अन्यथा संबंधित विभाग के अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

ग्राम पंचायत पारा में चौपाल

संपूर्ण समाधान दिवस के उपरांत तहसील करनैलगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत पारा में डीएम ने प्रधानमंत्री आवास के 50 लाभार्थियों को तथा मुख्यमंत्री आवास के 04 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र दिया। इसके साथ ही चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और संबंधित विभाग के अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण एवं समय से निस्तारण करने के निर्देश दिए।सम्पूर्ण समाधान दिवस के उपरांत जिलाधिकारी ने माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा केंद्र पृथ्वीपाल सिंह इंटर कॉलेज हलधरमऊ एवं हरी कृष्ण ओझा इंटर कॉलेज परसागोड़री का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिये जायजा।

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर रश्मि वर्मा, उप जिलाधिकारी करनैलगंज हीरा लाल, पुलिस क्षेत्राधिकारी करनैलगंज विनय कुमार सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए चन्द्रशेखर, उपनिदेशक कृषि प्रेम ठाकुर, तहसीलदार करनैलगंज नरसिंह नारायन वर्मा, नायब तहसीलदार, प्रभागीय वनाधिकारी पंकज कुमार, जिला विकास अधिकारी दिनकर विद्यार्थी, जिला कार्यक्रम अधिकारी धर्मेंद्र गौतम, प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी कृष्ण गोपाल पांडेय, अभय प्रताप सिंह रमन जिला समन्वयक पंचायत विभाग , जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश चौधरी, एक्सईएन निर्माण खंड -2 वीके त्रिपाठी, एसओ करनैलगंज, परसपुर, कटरा बाजार, कौड़िया बाजार, सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे

*महाशिवरात्रि पर शिवालयों की भव्य सजावट, शिवमय हुआ वातावरण*


गोंडा- शनिवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव मंदिरों को फूल मालाओं से खूबसूरत ढंग से सजाया गया। रात 3:00 बजे से ही शिव भक्तों द्वारा हर हर महादेव के उद्घोष से मंदिर परिसर गूंजते नजर आए। पूरा वातावरण भक्तमय दिख रहा था।

प्रसिद्ध करोहानाथ मंदिर, बाबा मोटेनाथ मंदिर, बाबा कटेश्वर नाथ मंदिर, बाबा सिद्धेश्वर नाथ महादेव मंदिर, मनकामेश्वर नाथ मंदिर, बालेश्वर नाथ मंदिर तथा अन्य शिव मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की लंबी कतार देखने को मिली। महिलाओं द्वारा शिवरात्रि के अवसर पर उपवास रखकर शिव आराधना किया गया। मोटे नाथ मंदिर पर शिव बारात निकाली गई, करोहानाथ मंदिर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, सिद्धेश्वर नाथ मंदिर पर हरि कीर्तन का आयोजन हुआ, बाल सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा बाबा करोहानाथ मंदिर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया।

शास्त्री नगर स्थित शिव स्थान पर अखंड रामायण पाठ का आयोजन श्री राम सेवा समिति द्वारा किया गया।इस अवसर पर आयोजित मेले में महिलाओ ने जमकर खरीदारी की। मेले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।

कार्यदायी संस्था को कार्यों में तेजी लाने दिये निर्देश: डीएम

    

गोंडा । जिलाधिकारी डॉक्टर उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जल जीवन मिशन से चल रही समस्त परियोजनाओं पर विस्तृत रूप से गहन समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान जल जीवन मिशन के कार्यदायी संस्था एलएनटी व लोक सेवा मिशन तथा आईएसए को कड़े निर्देश देते हुए निर्देश दिये हैं कि कार्यों में और तेजी लायी जाय। 

         

उन्होंने कहा है कि सभी परियोजनाओं को समय से पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि चल रही निर्माणाधीन परियोजनाओं के प्रगति के संबंध में समय-समय पर उन्हें भी अवगत कराएं।बैठक में एक्सईएन जल निगम व एलएनटी के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि सभी कार्यों का विभाजन करके संबंधित की जिम्मेदारी तय की जाय तथा समय-समय पर कार्यों के प्रगति की उनसे जानकारी ली जाय। बैठक में विभाग द्वारा कार्यदाई संस्थाओं को दिए गए कार्यों की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यदाई संस्था एलएनटी को और मैनपावर बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।

       

उन्होंने जनपद में जल जीवन मिशन का कार्य शत-प्रतिशत समय से पूर्ण कराने के निर्देश देते हुए कहा कि यह सरकार की महात्वाकांक्षी योजना है इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न करने के निर्देश दिये। साथ ही सभी कार्यदायी संस्थाओं को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सभी परियोजनाओं का कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ समयबद्ध रूप से कराना सुनिश्चित करें। बैठक में कार्यदायी संस्था को निर्देश देते हुए कहा है कि कार्य प्रगति की रिपोर्ट प्रतिदिन संबंधित अधिकारी को उपलब्ध कराएं। 

       

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी एम. अरून्मौली, जिला विकास अधिकारी दिनकर विद्यार्थी, एक्सईएन जल निगम गणेश प्रसाद, एई जल जीवन मिशन, एलएनटी व लोक सेवा मिशन, आईएसए आदि कार्यदायी संस्था, एवं अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।