रिजनल कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन में “रीड अलोंग एप” पर किया गया कार्यशाला का आयोजन
गया। रिजनल कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन में पीरामल फाउंडेशन एवं नीति आयोग के संयुक्त तत्वाधान से आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत रीड अलोंग एप के प्रशिक्षण हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में भविष्य के भावी शिक्षक के तौर पर शिक्षा ग्रहण कर रहे बी.एड. एवं डी.एल.एड. के शिक्षक प्रशिक्षुओं के बीच रीड अलोंग एप को उपयोग कर प्राथमिक स्तर के छात्र-छात्राओं को भाषा शिक्षण संबंधी अधिगम सामग्री जो कि गूगल द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है की सहायता से भाषा शिक्षण पर विशेष बल देने हेतु उन्हें प्रोत्साहित किया।
आज के परिवेश में बच्चे अपना कीमती समय मोबाइल का प्रयोग करते हुए बर्बाद करते है। इसी का सदुपयोग करने हेतु यह एप विकसित किया गया है ताकि बच्चा एप के माध्यम से भाषा सिखने में अपनी रूचि बढ़ाये और कीमती समय का सदुपयोग किया जाना सुनिश्चित हो। यह एप लगभग 10 भाषाओँ में उपलब्ध है। यह सरकार एवं नीति आयोग की एक बहुत उपयोगी पहल है और अगर इसका सदुपयोग बच्चे करना सीख जाएँ तो अपने खाली समय में कभी भी भाषा सीख सकते है।
इस कार्यशाला में पिरामल फाउंडेशन के प्रोग्राम लीडर राकेश कुमार रॉय, केशव ज्योति और श्रीकांत पवार ने प्रशिक्षण देने का कार्य किया एवं इस कार्यशाला का समन्वय मोहम्मद दानिस मसरूर (सहायक प्राध्यापक रिजनल कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन) ने किया। इस कार्यशाला में रिजनल कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन के प्राचार्य डा० हिमान्ग्शु रॉय एवं अन्य सहायक प्राध्यापक डा० संजीव कुमार, डा० राजेश कुमार, डा० अमन कुमार, बालेश्वर त्यागी, सुबी सिंह, रोहन कुमार और प्रीति कुमारी ने बढ़-चढ़ कर कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया।
सभी छात्र-छात्राओं ने बताया कि यह एप यूजर फ्रेंडली है और बच्चे इसका उपयोग आसानी से कर सकेंगे। रीड अलोंग एप निपुण भारत मिशन के अंतर्गत बुनियादी शिक्षा अभियान को डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से सफल बनाने का प्रयास है। कार्यशाला का समापन मोहम्मद दानिस मसरूर के धन्यवाद् ज्ञापन से हुआ एवं कार्यशाला में बी.एड. एवं डी.एल.एड. के सभी छात्र-छात्रा मौजूद थें।
Feb 18 2023, 16:44