/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1642352156736012.png StreetBuzz आओ कभी चौराहे पर, मुहिम से जुड़ने की अपील... sarwesht1
आओ कभी चौराहे पर, मुहिम से जुड़ने की अपील...
सामाजिक - राजनीतिक कार्यकर्ता राजेश कुमार ने लोगों को, खासकर युवाओं से आओ कभी चौराहे पर मुहिम से जुड़ने की अपील की है। इसकी शुरुआत इन्होंने 30 जनवरी को राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की पुण्यतिथि के अवसर पर की थी। इसका मकसद राँची शहर में एक ऐसे मुहिम और जगह को बनाना है, जहाँ लोग अपनी बात को और अपने सवाल को, जो वह सरकार ,समाज,व्यवस्था से कहना या पूछना चाहते हैं, को बिना बोले, लिखकर लोगों के साथ साझा कर सकें। इसके तहत प्रत्येक शनिवार की शाम 4:30 बजे शहर के अल्बर्ट एक्का चौक पर लोग अपने संदेश या सवाल जो हम सरकार , व्यवस्था या समाज से कहना या पूछना चाहते हैं, को चार्ट पेपर/ पोस्टर या अन्य में लिख कर लायें और उसके साथ एक से डेढ़ घंटे खड़ा रहें। हर व्यक्ति अपने संदेश और सवाल के लिये पूरी तरह स्वतंत्र होंगे। हाँ, अगर कुछ लोग किसी विषय पर एकमत हों तो यह आपसी समझ का विषय है। इसमें शामिल होने , यहाँ आने और अपनी बात जाहिर करने पर किसी को कोई रोक नहीं है। दो अत्यंत विपरीत बातों, विचारधाराओं या सवालों के साथ भी दो व्यक्ति एक साथ खड़े हो सकते हैं। इस मुहिम का मकसद किसी व्यक्ति, विचार या सरकार का समर्थन या विरोध करना नहीं है क्योंकि यहाँ हर किसी को अपनी बात या अपने सवाल अपने तरीके से कहने और पूछने की स्वतंत्रता है। हाँ, व्यक्ति की आजादी और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को इसका केन्द्र माना जा सकता है। इसका मकसद भीड़ जमा करना नहीं है। यह लोगों कि इच्छा और विवेक पर निर्भर करता है। राजेश कहते हैं कि लोग सवालों से भरे हैं। वे काफी कुछ सरकार, व्यवस्था और समाज से कहना और पूछना चाहते हैं। कई विषयों पर युवा अपने विचार और बात जाहिर करना चाहते हैं, लेकिन हिम्मत नहीं कर पाते हैं। अतः शहर में एक ऐसी जगह और प्लेटफॉर्म बनाने की जरूरत है, जहाँ कोई भी अपनी बात, अपने सवाल लेकर लोगों के बीच आ सके। राजेश 30 जनवरी से लगातार हर शनिवार को यह करते आ रहे हैं।
खडी ट्रक पिछे से ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर चालाक की हुई दर्दनाक मौत
गिरिडीह में बगोदर थाना क्षेत्र के NH19 पर बेको मोड के पास गुरुवार की दोपहर दो ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई । जिसमें एक ट्रक के चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई । वहीं खराब खडी ट्रक के चालाक समेत मैकेनिक तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गया । घामलो को इलाज के लिए भेजा गया । जबकि मृतक ट्रक चालक अजीत यादव यूपी के चंदौली के जुड़ाहराधन गांव का रहने वाला था । तीन घायलों में ट्रक चालाक प्रेमचन्द कुमार मैकेनिक्स इस्तियाक अंसारी पोचरी गांव निवासी राजेश कुमार शामिल है घटना को लेकर बताया जाता है कि यूपी के बनारस से धान लॉड कर बर्दवान जा रही थी इसी दौरान बेको मोड के पास पहले से एक खराब खड़ी ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी जिससे ट्रक चालाक केबीन में बुरी तरह फंस गया और दर्द नाक मौत हो गई । टक्कर इतनी भयानक थी की ट्रक के परखचे उड गई । स्थानिए लोगों ने इसकी सुचना बगोदर प्रशासन को दिया ।घटना की सूचना मिलते ही बगोदर प्रशासन घटनास्थल पर पहुंचे और राहत कार्य में जुट गए हालांकि ग्रामीणों ने काफी प्रयास किया। अंत में क्रेन के सहारे से स्थानीय ग्रामीण व प्रशासन के द्वारा बाहर निकाला गया। घटना के बाद पुलिस ने दोनों ट्रकों को कब्जे में लेकर मृतक चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया  ।
4 लड़कों ने 16 साल की लड़की को चौथी मंजिल की छत से दिया धक्का,मौत
धनबाद  जिले से एक रोगटे खड़े करने वाली खबर सामने आई है। यहां एक 16 साल की लड़की को कथित तौर पर चार लड़कों ने एक 4 मंजिला अपार्टमेंट की छत से नीचे धक्का दे दिया। इस घटना में लड़की की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जिस अपार्टमेंट में ये घटना हुई वह पीड़िता और एक आरोपी का घर है। पुलिस ने बताया कि पीड़िता की मां ने एक ही अपार्टमेंट में रहने वाले दो नामजद आरोपियों सहित चार संदिग्ध युवकों के खिलाफ FIR दर्ज करायी है।  संदिग्धों में से एक लड़का मृतक लड़की से बात करता था। लड़की की मां को ये पसंद नहीं थी और वह अपनी बेटी से उससे बात करने को मना करती थी। पुलिस के मुताबिक ये घटना बरवड्डा थाना क्षेत्र के भेलाटांड़ इलाके में शाम साढ़े पांच बजे से छह बजे के बीच हुई। मामले की निगरानी कर रहे पुलिस उपाधीक्षक अमर कुमार पांडे ने कहा, "प्राथमिकी के आधार पर बुधवार रात दो युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।" *लड़की की मां को लड़के से थी आपत्ति* लड़की धनबाद स्थित कान्वेंट स्कूल में 12वीं कक्षा की छात्रा थी। पीड़िता की मां ने पुलिस को बताया कि अपार्टमेंट का एक लड़का, जो उनकी बेटी से सीनियर था, अक्सर उससे बात करता रहता था। मां ने कहा, "मैंने अपनी बेटी को इसपर डांटा था और उस लड़के से बातचीत न करने को लेकर चेताया भी था।" पीड़िता की मां ने पुलिस को बताया कि बुधवार की शाम को लड़के को उसके एक दोस्त के साथ अपार्टमेंट की पहली मंजिल पर देखा गया। पुलिस ने बताया कि पीड़िता का परिवार बिल्डिंग की पहली मंजिल पर रहता है लेकिन लड़की को चार मंजिला अपार्टमेंट की छत से धक्का दे दिया गया।  पुलिस ने जानकारी दी कि जहां से धकेला गया, उस छत पर कुर्सी भी मिली थी। वहां कुर्सी कौन लाया और छत पर कितने लोग मौजूद थे, इसकी जांच की जा रही है। डीएसपी ने कहा कि अपार्टमेंट की लिफ्ट समेत अलग-अलग जगहों से फिंगर प्रिंट भी लिए जा रहे हैं, जिससे लड़की छत पर गई थी। जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष उत्तम मुखर्जी ने कहा कि समिति ने घटना का संज्ञान लिया है और घटना स्थल का मुआयना करने के बाद टिप्पणी करेगी।
*छेड़खानी को लेकर दो गुटों में मारपीट से तनाव,पुलिस ने किया कैंप
धनबाद के पुटकी थाना क्षेत्र अंतर्गत पासी धौड़ा और ऊपर धौड़ा के रहने वाले दो गुटों में छेड़खानी की बात को लेकर जमकर हुई मारपीट,चली लाठी डंडे और पत्थरबाजी ,मारपीट में दर्जन लोग हुए घायल,घटना की सूचना पाकर पुटकी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और उपद्रव कर रहे लोगों को खदेड़ा।वही घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज घटना की तफ्तीश में जुटी,स्थिति को नियंत्रण में किया,घटना के बाद दोनों बस्तियों में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस ने किया क्षेत्र में कैंप.
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल का बड़ा बयान,पत्रकार सुरक्षा कानून विधेयक विस के अंतिम सत्र में रखेंगे
दीर्घकाल से अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति द्वारा पत्रकार सुरक्षा कानून लागू कराने हेतु की जा रही मांग पर छत्तीसगढ़ मुख्य मंत्री ने कहा,पत्रकार सुरक्षा कानून विधेयक विधान सभा में लाएंगे
अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के राष्ट्रीय महासम्मेलन व संगोष्ठी में सर्वेश तिवारी ने किया झारखंड का प्रतिनिधित्व

राष्ट्रीय बैठक मे निर्णय लिया गया 2 अक्टूबर 2023 को पोरबंदर गुजरात से पत्रकार सुरक्षा यात्रा शुरु की जायेगी।
गुजरात से निकलने वाली पत्रकार सुरक्षा यात्रा देश 15 राज्यों से होकर दिल्ली मे आंदोलन के रूप मे तब्दील हो जायेगी।
मुंबई के अंधेरी वेस्ट लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स में फ्लेग बेंक्वेट में अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति द्वारा राष्ट्रीय महासम्मेलन वह संगोष्ठी का शानदार कार्यक्रम किया गया।* जिसमें पत्रकारों को न्याय के लिए आवाज उठाई गई। और महाराष्ट्र के एक पत्रकार शशिकांत वारीसे लिए दो मिनिट का मौन करके पत्रकारों के लिए भी आवाज उठाई गई। “पत्रकार एक जाति, एक धर्म, एक रास्ता, एक परिवार,”
पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करें केन्द्र एव राज्य सरकारे, ये अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति का संदेश मुंबई:- देश की आर्थिक राजधानी मे अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति भारत का राष्ट्रीय अधिवेशन के राष्ट्रीय बैठक सम्पन्न हुई । जिसमे महाराष्ट्र के।पत्रकारो के अलावा देश के अन्य राज्यों से राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। राष्ट्रीय अध्यक्ष जिग्नेश कालावड़िया, ने बताया की आने वाले २ अक्टूबर गुजरात के पोरबंदर से अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति भारत की तरफ़ से पत्रकार एकता न्याय यात्रा. निकलेगी और दिल्ली के जंतर मंतर मैदान में जाएगी और भारत सरकार से पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कहा जाएगा। राष्ट्रीय अधिवेशन मे राष्ट्रीय महासचिव महफूज,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राकेश प्रताप सिंह परिहार,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलशाद खान ने होने उदबोधन मे कहाँ महाराष्ट्र की आर्थिक राजधानी मे पहली बार हुए अधिवेशन मे पत्रकारों की संख्या बता रही है की पत्रकार अब एक साथ अपनी लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है। अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द शर्मा,महासचिव उत्पल सेन गुप्त्ता,प्रदेश सचिव अमित संतवानी ने कहा की छत्तीसगढ़ मे भूपेश बघेल मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ मे पत्रकार सुरक्षा कानून लागु होने जा रहा है जो देश का पहला राज्य होगा और महाराष्ट्र सरकार से अनुरोध किया की वो महाराष्ट्र मे भी पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करके दूसरा राज्य बने और राज्य के पत्रकारों को सुरक्षा प्रदान करे। आज इस अवसर पर अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष जिग्नेश कालावड़िया, और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलशाद खांन, राष्ट्रीय महा सचिव मेहफुज़ खांन, महाराष्ट्र प्रदेश संरक्षण सोहैल खंड़वानी, गुजरात से राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सत्येन्द्र मिश्रा. राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बाबूभाई चौधरी. राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अजय परमार , कामगार यूनियन के अभिजीत राणे, सुंदरी ठाकोर, अनील गलगली, ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती अजमेर दरगाह कमेटी के जावेद पारेख, के साथ साथ मुंबई शहर के कई नामी गिरामी सख्सियत समाजिक संगठनो के साथ साथ पत्रकार् मौजूद रहे।
इलाज के दौरान मुंबई में धनहारा के युवक की मौत
गिरिडीह के डुमरी थाना क्षेत्र अंतर्गत धनहरा निवासी गणपत साव का पुत्र मोहन साव (21) की मौत मुंबई में इलाज के दौरान हो गई है.बताया जाता है कि मोहन साव 7 माह से मुंबई के कल्याण में एक होटल में काम कर रहा था।तीन दिन पूर्व उसकी तबीयत खराब हो गई थी,उसे छाती में दर्द हो रहा है,जिसके बाद उसके सहयोगियों ने उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत 11 फरवरी को हो गई इस बात की खबर घरवालों को मिलते ही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.गोतिया श्यामलाल साव ने बताया की मोहन 7 माह पूर्व मुंबई जाकर काम कर जीवकोपार्जन कर रहा था,शव को उनके सहपाठी लेकर मुंबई से धनहारा के लिए एंबुलेंस के द्वारा रवाना हो चुके हैं।
झारखण्ड से नौकरी करने विदेश जाकर फंसने और वापसी की, फिर आई गुहार
आश्चर्यजनक रूप से झारखण्ड के चार जिलों जिसमे हजारीबाग,बोकारो,गिरिडीह व धनबाद के 36 लोगों के ताजिकिस्तान में फंसने व वापसी की गुहार की संदेश आई है,फिर यह सिकंदर अली ने ही मीडिया को बताया है,कहीं कोई झोल तो नहीं,लोगों का कहना है
ताजिकिस्तान में फिर फंसे झारखंड के 36 मजदूर, विदेश जाने व फंसने का क्रम जारी
गिरिडीह,बोकारो, हजारीबाग और धनबाद जिलो के रहनेवाले 36 प्रवासी मजदूरों ने ताजिकिस्तान से सोशल मीडिया के माध्यम से भारत वापसी की गुहार लगाई है।मजदूरों ने मदद के लिए भारत सरकार एवं झारखंड सरकार के नाम त्राहिमाम संदेश भेजा है।सरकारों से कहा है कि जिस कंपनी में ये मजदूर काम कर रहे थे,उसने चार महीने से उन्हें वेतन नहीं दिया है।जिससे मजदूर दाने-दाने को मोहताज है।।इससे पूर्व ताजिकिस्तान में ही 44 मजदूरो के फंसने के मामले सामने आए थे। विदेशों में अधिक पैसे की लालच में दूसरे देशों में जाने वाले ग्रामीणों का जाने और वहां जाकर फंस जाने का क्रम लगातार जारी है। जिसमें संबंधित जिलों की पुलिस की उक्त दलालों से निकटता कहें या निष्क्रियता ही मुख्य वजह दृष्टिगोचर होती है।
इधर ये सभी मजदूर पिछले चार महीने पूर्व बिष्णुगढ प्रखंड के खरना के पंचम महतो के माध्यम से ट्रांसमिशन लाइन के लिए काम करने ताजिकिस्तान गए थे।जहां पिछले चार महीने से वेतन नहीं मिला है।इस कारण वे दाने-दाने के मोहताज हो गए हैं। *श्रमिकों की मदद के लिए की अपील* प्रवासी मजदूरों के हित में कार्य करने वाले सिकन्दर अली ने केंद्र व राज्य सरकार से श्रमिकों को मदद की अपील की है।उन्होंने कहा कि रोजगार के अभाव में झारखंड में आए दिन कहीं न कहीं से इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं। लोग रोजी रोटी की तलाश में विदेश जाते हैं, जहां उनको यातनाएं झेलनी पड़ती हैं।ऐसे हालात में मजदूर बड़ी मुश्किल से अपने वतन लौट पाते हैं।ऐसे में सरकार को मजदूरो का पलायन रोकने को लेकर रोजगार की व्यव्स्था करने की जरूरत है। *ताजिकिस्तान में फंसे मजदूर* : गिरिडीह जिले के बगोदर प्रखंड अंतर्गत तुकतुको के खिरोधर महतो,नागेश्वर चौधरी,रामदेव महतो,औरा के सुखदेव महतो,संतोष कुमार महुरी के गोवर्धन महतो,ढिबरा के जगरनाथ महतो,परतापुर के गणेश महतो घाघरा के कैलाश महतो,सरिया प्रखंड के अंतर्गत पिपराडीह के डुमरचंद महतो,डुमरी प्रखंड के अंतर्गत कुलगो के शंकर कुमार,सेवाटांड झरिलाल महतो.हजारीबाग जिले के बिष्णुगढ प्रखंड अंतर्गत गोविंदपुर के बालेश्वर महतो,नागी के महेन्द्र महतो,करगालो के शिव शंकर साव,सारूकुदर के टुकामन महतो,नागेश्वर महतो,केन्दुवाडीह के डेगलाल गंझू,बलकमक्का के दर्शनमहतो,उच्चाघाना के प्रकाश महतो, खरना के सुरेश महतो,डेगलाल महतो,महेश महतो,अशोक कुमार, सिरैय के राजेश महतो,बसरिया के सुकर महतो.टाटीझरिया प्रखंड अंतर्गत जोलमी के दौलत महतो, लालमण महतो,योधा महतो बोकारो जिले के गोमियां प्रखंड अंतर्गत हुरलुंग के नारायण महतो,बालेश्वर महतो,कडमा के दशरथ महतो, अशोक कुमार,करतवारी के प्रकाश महतो.धनबाद जिले के तोपचांची प्रखंड अंतर्गत मानटांड के दिनेश कुमार महतो शामिल बताए जाते हैं।
स्कूल प्रार्थना सभा के दौरान गिरे बालक की मौत

गिरिडीह में बिरनी थाना क्षेत्र के भलुआ गांव स्थित प्राईवेट स्कूल में शुक्रवार की सुबह एक छात्र हितेश कुमार की मौत हो गई। बताया जाता है कि कई छात्र सामूहिक प्रार्थना सभा में स्कूल के नियम के अनुसार प्रार्थना कर रहे थे। इसी दौरान वह अचानक गिर पड़ा, आनन-फानन में उसे स्कूल के शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मी बिरनी के स्वास्थ केन्द्र ले गए। जहां इलाज के क्रम में चिकित्सक ने हितेश को मृत घोषित कर दिया। लेकिन परिजनों ने चिकित्सक पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए कुछ देर तक हंगामा भी किया।वहीं परिजनों का आरोप है कि हितेश को बेहोश होने के तुंरत बाद स्वास्थ केन्द्र पहुंचाया गया। लेकिन चिकित्सक ही 10 मिनट देर से पहुंचे। जिसे हितेश की जान नहीं बच पाई। परिजनों का आरोप यह भी है कि छात्र इलाज के क्रम में हितेश को बाहर बेड पर लिटा कर इलाज शुरु किया गया। छात्र स्कूल में छठी कक्षा का छात्र बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार मृतक छात्र हितेश कुमार बिरनी के मंझलाडीह का रहने वाला है और वह भलुआ के एक प्राईवेट स्कूल में पढ़ाई करता है। जबकि उसके पिता प्रवासी मजदूर है और गुजरात के सूरत में काम करते है।