मानवीय मूल्यों पर आधारित शिक्षा से ही होता है व्यक्ति का निर्माण : प्रांत प्रचारक
गया। शहर के माड़नपुर स्थित दया प्रकाश सरस्वती विद्या मंदिर के सभागार में शिशु शिक्षा प्रबंध समिति एवं भारती शिक्षा समिति बिहार के तहत संचालित सरस्वती शिशु मंदिरों एवं विद्या मंदिरों के प्रधानाचार्यों का चार दिवसीय वार्षिक सम्मेलन सोमवार को शुरू हुआ. सम्मेलन का उदघाटन मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ दक्षिण बिहार के प्रांत प्रचारक राणा प्रताप सिंह एवं प्रदेश मंत्री भरत पूर्वे ने संयुक्त रूप से मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्जवलित व पुष्पार्चन कर किया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष रंजीत कुमार वर्मा ने की. वही संचालन विभाग प्रमुख राकेश नारायण अम्बष्ठ ने किया. अतिथियों का स्वागत व परिचय विद्यालय के प्रधानाचार्य सत्य शेखर राय ने किया. उन्होंने अतिथियों को अंग वस्त्र ,पौधा एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया. सम्मेलन का विषय प्रवेश कराते हुए प्रदेश सचिव प्रदीप कुमार कुशवाहा ने कहा कि शिक्षा संस्कार की सतत प्रक्रिया है. शिक्षा जीवन मूल्यों पर आधारित होना चाहिए. विद्या भारती विद्यालय के तहत शिक्षा के माध्यम से भारतीय संस्कृति, संस्कार, विभिन्न प्रकार के नवाचार, आयाम, नए शोध के साथ पुरे विश्व में आदर्श मानव निर्माण के लिए शिक्षा दे रही है.
वही मुख्य अतिथि प्रांत प्रचारक ने कहा कि शिक्षा जीवन के लिए हो, प्रतिस्पर्धा के लिए नहीं. शिक्षा स्वाभिमान और आत्म गौरव बढ़ाने वाली हो. उन्होंने कहा कि शिक्षा का भारतीय करण हो जो हमारी राष्ट्रीय शिक्षा का एक स्वरूप बन सके. शिक्षा में सकारात्मक सोच विकसित करने के लिए प्रयास करना है.मानवीय मूल्यों पर आधारित शिक्षा से ही व्यक्ति का निर्माण होता है. वर्तमान चुनौतियां का समाना करने के लिए समग्रता के साथ कार्यकर्ताओं को कार्य करने को लेकर अपील की.
इसके अलावा पूरे दिन चक्रीय बैॆठकों में पंचपदी शिक्षण पद्धति, सामाजिक सरोकार के कार्यक्रम , हमारा लक्ष्य समेत अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गयी. सम्मेलन देशभर में संचालित विद्या भारती के विद्यालयों में एकरुपता लाने, शैक्षणिक विकास और गरीबों को बेहतर शिक्षा देने में मील का पत्थर साबित होगा. चार दिवसीय प्रांतीय प्रधानाचार्य सम्मेलन में दक्षिण बिहार के 17 जिलों के विभिन्न सरस्वती शिशु एवं मंदिरों से लगभग 250 प्रतिभागी शामिल हो रहे है. मौके पर विभाग निरीक्षक ब्रह्मदेव प्रसाद, उमाशंकर पोद्दार , सतीश कुमार ,वीरेंद्र कुमार, विनोद कुमार, निर्माल्य कुमार, रामचंद्र आर्य,परमेश्वर कुमार, गंगा चौधरी समेत अन्य लोग मौजूद थे.
रिपोर्ट: मनीष कुमार।
Feb 13 2023, 22:53