10% कार्ड पर ब्लड देने के आदेश को अधीक्षक ने लिया वापस, ब्लड डोनर्स में खुशी, शहीद भगत सिंह यूथ बिग्रेड 23 मार्च को लगायेगा विशाल रक्तदान शिविर
गया। मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ब्लड बैंक में 10% ब्लड देने के फरमान जारी होने के बाद विवाद शुरू हो गया था। ब्लड डोनर करने वाले लोगों में मायूसी छा गई थी। लेकिन आज सोमवार को मगध मेडिकल के अधीक्षक और ब्लड बैंक के प्रभारी के साथ शहीद भगत सिंह यूथ बिग्रेड के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष के बीच बैठक की गई।
जिसमें सर्वसम्मति से 10% कार्ड पर ब्लड देने की फैसला को वापस ले लिया गया है। जिसके बाद ब्लड डोनर करने वाले में खुशी है और साथ ही जरूरतमंद को हमेशा ब्लड मिले उसके लिए 30 यूनिट ब्लड हमेशा ब्लड बैंक में स्टॉक रहेगे। साथ ही ब्लड बैंक में 30 यूनिट से ऊपर ब्लड रहेगा, तभी ब्लड डोनर्स कार्ड पर दिया जाएगा और ब्लड बैंक में जो 30 यूनिट स्टॉक में रखा हुआ ब्लड है वह हम सभी के परिवार को आपातकाल में मिले इस लिए रखा गया है।
शहीद भगत सिंह यूथ बिग्रेड के संस्थापक सोनी कुमार वर्मा ने बताया कि 10% कार्ड पर जो आदेश निकाला गया था उसे वापस ले लिया गया है जिससे रक्तदान करने वाले लोगों में काफी खुशी है और आने वाले 23 मार्च को विशाल रक्तदान शिविर में लोग बढ़ चढ़ कर रक्तदान करेंगे, ताकि जरूरतमंदों को ब्लड मिल सके।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।
Feb 13 2023, 22:21