आमस में गांधी आजाद पब्लिक स्कूल का मनाया गया 20वां वार्षिकोत्सव
गया/आमस। आमस प्रखंड क्षेत्र के बैदा गाँव स्थित गांधी आज़ाद पब्लिक स्कूल के 20वां वार्षिकोत्सव में बच्चों ने रंग जमा दिया। कार्यक्रम में बच्चों ने एक से बढ़कर एक गीत, संगीत, नृत्य, नाटक और कव्वाली आदि प्रस्तुतियां पेश किया। जिसे देख सैंकडों की संख्या में मौजूद रहे अतिथि व अभिभावक झूम उठे।
रविवार को आयोजित वार्षिकोत्सव का शुभारंभ इनर व्हील क्लब की प्रेसिडेंट डॉ. रंजीता अग्रवाल, डॉ. विदया ज्योति, प्रिंसिपल ज़हीर अनवर, संस्थापक मो. अली, समाजसेवी इमरान अली,निदेशक शौकत अली,कैफ़ी खान और पंकज कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। जिसके बाद नन्हें-मुन्ने बच्चों ने स्वागत गीत से अतिथियों का स्वागत किया। इसके बाद बच्चों ने नाटक के माध्यम से सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव और पानी बचाव, पर्यावरण की रक्षा और सड़क सुरक्षा को लेकर जागरुक किया।
वहीं शाहिद अंसारी ने अपने बेहतरीन डांस से धमाल मचा दिया। वार्षिक उत्सव का मुख्य आकर्षण आर्मी जवानों का सर्जिकल स्ट्राइक बच्चों का पेशकश रहा। जिसने सभी का दिल मोह लिया। इस दौरान स्कूल के मेधावी छात्र-छात्राओं तथा शिक्षकों मुख्यअतिथि व शेरघाटी विधायक मंजू अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि कांग्रेस लीडर सह भारत जोड़ो पदयात्री उमैर उर्फ टिक्का खान, प्रखंड प्रमुख लड्डन खान, राजद नेता वसीम अकरम, जदयू नेता वारिस अली खान, ज़िप प्रतिनिधि बबलू कुमार, मुखिया किशोर मांझी, शिक्षाविद हारिश कमाल, मो. नईमुद्दीन, मो. नसीमुद्दीन, मो. कलाम, जमशेद अशरफ, नदीम अहसान फेराज़ अहमद शाहीद इक़बाल, वसीम खान, अमिताभ सिंह,आदि के हाथों सम्मानित किया गया। 20 साल पूरा होने के मौके पर स्कूल का प्रोस्पेक्टेस भी लॉन्च किया गया इस मौके पर विधायक ने ग्रामीण बच्चों की प्रतिभा को देख जमकर सराहना की।
रिपोर्ट: धनंजय कुमार।
Feb 13 2023, 18:55