गया में जदयू नेता हत्याकांड का खुलासा, रेकी कर घटना को दिया था अंजाम, छोटे भाई की पत्नी और साले गिरफ्तार, जमीन विवाद में हुई थी घटना
गया। गया में शुक्रवार की देर रात जदयू जिला उपाध्यक्ष सुनील सिंह की हत्याकांड का गया पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा कर लिया है. इस घटना में मिले सुराग के आधार पर गया पुलिस की टीम ने मृतक जदयू नेता सुनील सिंह के छोटे भाई की पत्नी अंजली सिंह, साले रजनीश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.
वहीं, अन्य अपराधियों की तलाश में छापेमारी जारी है. रविवार की दोपहर गया के एसएसपी कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस मामले की खुलासा करते हुए एसएसपी आशीष कुमार भारती ने बताया कि गया के मुफस्सिल थाना अंतर्गत बहोरा बीघा गांव में जदयू नेता सुनील सिंह की हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया था. घर के दरवाजे पर अपराधियों ने चार गोली मारी थी, घटना के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले में जदयू नेता सुनील सिंह की हत्या के मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी की गई है.
मृतक जदयू नेता के छोटे भाई की पत्नी अंजली सिंह और साले रजनीश कुमार को गिरफ्तार किया गया है, घटना में शामिल अन्य अपराधियों के खिलाफ लगातार छापेमारी की जा रही है. इस घटना को लेकर कई नामजद एवं अज्ञात को भी अभियुक्त बनाया गया है. घटना का कारण जमीनी विवाद की रंजिश सामने आई है। इस कांड को रेकी कर अंजाम दिया गया. अपराधियों को इसके लिए सुपारी दी गई थी. हालांकि पुलिस ने फिलहाल घटना के तरीके और इसमें शामिल सभी लोगों के नामों का खुलासा नहीं किया है, लेकिन बताया जा रहा है कि सुपारी लेकर अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया था. फिलहाल पुलिस की छापेमारी इस कांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए जारी है. वही पूर्व से ही इस तरह की घटना की आशंका जदयू नेता के परिवार वालों के बीच बनी हुई थी. इसे लेकर न्यायालय में भी सनहा दर्ज कराया गया था. किंतु फिर भी जदयू नेता की हत्या हो गई.
जदयू नेता सुनील कुमार सिंह हत्याकांड के खुलासे के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. एसएसपी द्वारा गठित एसआईटी वजीरगंज एसडीपीओ के नेतृत्व में बनाई गई है. इस टीम के द्वारा इस कांड के हर बिंदुओं की जांच करते हुए संलिप्त अपराध कर्मियों की तलाश में चिन्हित ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी जारी है. एसएसपी ने कहा है कि इस कांड की साजिश रची गई थी. अपराधियों की मदद लेकर वारदात को अंजाम दिया गया. इस संबंध में गया एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि जदयू नेता सुनील कुमार सिंह हत्याकांड के मामले में उनके छोटे भाई तेज प्रताप की पत्नी अंजली सिंह समेत दो को गिरफ्तार किया गया है. दूसरा गिरफ्तार व्यक्ति अंजली सिंह का भाई रजनीश कुमार है. इस कांड में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. विशेष टीम कार्रवाई कर रही है.
Feb 12 2023, 18:21