गया में लोजपा नेता पर नकली कागजात बनाकर जमीन हड़पने का आरोप, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लगाया आरोप, अवैध निर्माण पर रोक लगाने का मांग
गया। शहर के नवागढ़ी में एक निजी मकान में मनोज लाल नकफोफा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि लोजपा नेता अरविंद सिंह, वार्ड नंबर 33 के पार्षद ओमप्रकाश सिंह एवं सुनील सिंह दबंग प्रवृत्ति के लोग हैं और भू माफिया भी है जो रामपुर थाना अंतर्गत पुलिस लाइन बंगाली कॉलोनी के पश्चिम की भूमि पर नकली कागजात बना कर अवैध रूप से जमीन को हड़पकर अवैध निर्माण करा रहे है।
जिससे आसपास के जनता में काफी रोष व्याप्त है। जिसको लेकर जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम के पास मुहल्ले के स्थानीय लोगों ने अवैध निर्माण पर रोक लगाने के लिए आवेदन पत्र दिया है। उन्होंने बताया कि लोजपा नेता अरविंद सिंह अपने पद का दुरुपयोग कर भूमि पर जबरन कब्जा कर प्राइवेट हॉस्पिटल का निर्माण करा रहे हैं। साथ ही सरकारी भूमि पर कब्जा कर सरकार के अरबों रुपए की क्षति पहुंचाया जा रहा है।
पुलिस लाइन से दक्षिण में पूर्व से पुलिस शौचालय फायरिंग रेंज आदि अवस्थित था, जो भू-माफिया लोजपा नेता अरविंद सिंह एवं उसके गिरोह द्वारा कब्जा कर लिया गया था जिसका पूर्व में भी इसकी जांच की गई थी जिसमें अवैध पाए गए थे, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने से फिर से भूमाफिया जमीन को हड़पने में लगे हैं और अवैध तरह से अस्पताल का निर्माण करवाया जा रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि उक्त भूमि का जाली कागजात दिखाकर बिहार सरकार से जालसाजी कर कई शिक्षण संस्थानों की अनुमति ले लिया है जबकि उन शिक्षण संस्थानों का निर्माण पूरी तरह से सरकारी भूमि पर की गई है। जिला प्रशासन से हम मांग करते हैं कि इसकी उच्चस्तरीय जांच कर अभिलंब अवैध तरीके से हो रहे निर्माण को रोक लगाया जाए। वही, इस संबंध में जब लोजपा नेता अरविंद सिंह से बात किया तो उन्होंने कैमरा पर बोलने से इनकार किया और कहा कि जो भी आरोप लगाया जा रहा है वह बेबुनियाद है। जमीन का पूरा कागजात हमारे पास है, कोई भी व्यक्ति आकर देख सकते हैं।
Feb 11 2023, 17:28