नगर पंचायत कार्यालय डोभी में बोर्ड की बैठक हुई संपन्न, कई प्रस्ताव पर लिया गया निर्णय
गया/डोभी। नगर पंचायत कार्यालय डोभी के प्रांगण में बोर्ड की बैठक संपन्न की गई। इस दौरान कई मुख्य प्रस्ताव पर निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता नगर पंचायत के मुख्य पार्षद मथुरा यादव की अध्यक्षता में की गई। मौके पर उप मुख्य पार्षद योगेंद्र यादव सहित वार्ड पार्षद बैठक में भाग लिए।
वहीं नगर पंचायत के कर्मी कुंदन एवम शंभू प्रसाद बैठक में सामिल हुए। बैठक में मुख्य रूप से बस स्टैंड के समीप यात्री शेड बनवाने, श्मशान घाट के पास शेड बनाने, जिस वार्ड में आंगनवाड़ी केंद्र का भवन नहीं है वहां पर आंगनबाड़ी केंद्र का भवन निर्माण कराने का निर्णय लिया गया। वहीं कचरा निस्तारण के लिए डंपिंग यार्ड का स्थल चयन कर अंचलाधिकारी से अनापत्ति किए जाने की बात हुई।
मच्छर के प्रकोप से बचाव के लिए केमिकल फॉगिंग करने के साथ अन्य महत्वपूर्ण योजना पर निर्णय लिया गया। नगर पंचायत डोभी में नए पक्का दुकान बनवाने एवं सभी व्यवसायियों को व्यापार अनुज्ञप्ति/ ट्रेड लाइसेंस बनवाने एवं नगर पंचायत कार्यालय में रह रहे एसएसबी कैंप को खाली कराने हेतु प्रस्तावों पर मुहर लगी।
रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।
Feb 09 2023, 22:35