अतरी में शिवलिंग प्राणप्रतिष्ठा एवं तीन दिवसीय यज्ञ के लिए हुआ भव्य कलस यात्रा
गया। जिला के अतरी प्रखण्ड के टेऊसा में बुधवार के दिन शिवलिंग प्राणप्रतिष्ठा एवं तीन दिवसीय यज्ञ के लिए भव्य कलस यात्रा निकाला गया। टेऊसा समाज विकास संगठन के मीडिया प्रभारी कुलदीप कुमार चौधरी ने बताया कि कलस यात्रा टेऊसा देवी स्थान मंदिर से प्रारंभ कर सूर्य नारायण मनोकामना मन्दिर निर्माण कार्य स्थल होते हुए पूरा गांव भ्रमण कर जलभरी के लिए माफ़ा पैमार नदी से जलभरी कर पुनः गोहचक गांव होते हुए महादेव स्थान मंदिर परिसर में पहुंच कर शिवलिंग प्राणप्रतिष्ठा एवं तीन दिवसीय यज्ञ कार्यक्रम प्रारंभ हुई।
कलस यात्रा में करीब तीन हजार श्रद्धालुओं ने भाग लिया। 09 फरवरी को वेदी पूजन एवं 10 फरवरी को प्राणप्रतिष्ठा एवं भव्य भण्डारा का आयोजन किया जाएगा। कलस यात्रा में माफा एवं गोहचक के लोगों ने फूलों से स्वागत किया एवं अतरी पुलिस प्रशासन थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार विश्वकर्मा दल बल महिला एवं पुरुष सिपाहियो के साथ कलस यात्रा में शामिल होकर पूर्ण सहयोग किए।
शाम में देवघर से आए हुए आचार्य मिथलेश झा जी,सुधीर परिहस्त जी एवं अन्य सहयोगी, रात्री 9 बजे से 1 बजे तक वृंदावन से आए हुए कलाकार सर्वेश्वर आदर्श रासलीला का आयोजन किया गया है। मेला में ब्रेक डांस, टावर झूला, नौका झूला, मिकी माउस, मारुति एवं अन्य झूला मौजूद है। मौके पर मौजूद ग्रामीण छोटू चौधरी, दीपक गुप्ता, अवधेश, परमानंद, अनिल, सागर, डब्लू, लक्ष्मण, जर्मनी, सनोज एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।
Feb 08 2023, 17:11