*नए एसपी कांतेश मिश्रा का जलवा बरकरार, महज 12 घंटे के अंदर लूट के कैश और बाइक के साथ 3 अपराधियों को किया गिरफ़्तार*
मोतिहारी : जिले के नए एसपी कांतेश मिश्रा कार्यभार संभालने के बाद से पूरे एक्शन में है। वहीं उनके इस एक्शन से अपराधियों की गिरफ्तारी भी हो रही है। जिसका नमूना है कि लूट की घटना के महज 12 घंटे के अंदर घटना को अंजाम देने वाले 3 अपराधियों को लूट की रकम के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
दरअसल एसपी कांतेश मिश्रा ने अपने कनीय अधिकारियो को यह सख्त निर्देश दे रखा हैं कि अगर शिकायत मिली तो नाप देंगे। जिसका परिणाम भी सामने आ रहा है। एसपी कांतेश मिश्रा के निर्देश पर मोतिहारी पुलिस अपनी नई तकनीक से कार्य कर रही हैं जिसमें अपराधी किसी घटनाओ को अंजाम देते हीं पकडे जा रहें हैं या घटनाओ को अंजाम देने से पहले हीं गिरफ्तार हो जा रहें हैं।
इसी क्रम में मोतिहारी पुलिस अधीक्षक कांतेश मिश्रा को सूचना प्राप्त हुई की छौडादानो थाना क्षेत्र में अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया हैं। सूचना मिलते हीं एसपी ने फ़ौरन रक्सौल सहायक पुलिस अधीक्षक चंद्र प्रकाश के नेतृत्व में एक टीम बनाई और लूट की घटना का जल्द से जल्द उदभेद्दन कर अपराधियों की गिरफ़्तारी का आदेश दिया।
उसके बाद एसपी द्वारा गठित टीम ने महज 12 घंटे के अंदर हीं लूट की घटना का पर्दाफाश कर दिया। जिसमें लूट के 12 लाख रुपए और तीन अपराधी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अपराधी -श्याम विनोद कुमार पीता मोहन साह.2 जुगुल कुमार पीता हीरालाल शाह.3 उपेंद्र राय पीता स्व चन्द्रदेव राय तीनो थाना छौड़ादानो के निवासी हैं।
सबसे बड़ी बात यह है कि जिस दुकान में इस लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। उसे दुकान के एक स्टॉफ श्याम विनोद कुमार द्वारा अपने एक मित्र के साथ मिलकर पैसे लूटने की घटना को अंजाम दिया गया था।
Feb 08 2023, 16:50