गया के एसएसपी की कार्रवाई : महिला थानाध्यक्ष रविरंजना कुमारी समेत छ: पुलिस पदाधिकारियों को किया गया फेरबदल
गया। गया के पुलिस कप्तान फिलहाल पूरे एक्शन में हैं। बीते दिनों औचक निरीक्षण के बाद से हरकत में आ गए हैं। जिले के विभिन्न थानों में बेहतर काम नहीं करने वालों को इधर से उधर तैनाती की गई है।
यह कार्रवाई कानून व्यवस्था में कसावट लाने के लिए एसएसपी आशीष भारती ने देर रात्रि की। देर रात को कार्रवाई की सूची जारी कर सात पुलिस पदाधिकारियों को अलग-अलग थानों में तैनाती की है। एसएसपी आशीष भारती ने देर रात्रि आदेश को जारी करते हुए 24 घंटे के भीतर सभी को पद भार ग्रहण करने का आदेश दिया है।
जानिए कौन कहां किए गए तैनात
ओ0पी अघ्यक्ष गहलौर के सूर्यवीर कुमार गुप्ता को क0अ0नि कोतवाली थाना में अनुसंधान ईकाई
महिला थानाध्यक्ष रविरंजना कुमारी को ओ0पी अघ्यक्ष गहलौर ओ0पी बनाई गई।
ओ0पी अघ्यक्ष चेरकी ओ0पी के मधु कुमारी को महिला थानाध्यक्ष का पदभार दी गई।
क0अ0नि कोतवाली थाना के रामजी प्रसाद को ओ0पी अघ्यक्ष चेरकी बनाया गया।
अनु0/जनजाति/जन जाति के थानाध्यक्ष शिव चंद्र पासवान को पुलिस केन्द्र, गया भेजा गया।
क0अ0नि बाराचट्टी के मनोज कुमार को अनु0/जनजाति/जन जाति के थानाध्यक्ष बनाया गया।
पुलिस केन्द्र, गया के अनिल कुमार को मउ ओ0पी बनाया गया।
Feb 08 2023, 16:29