कजाकिस्तान में यात्री विमान हादसे का शिकार, 72 लोगों को ले जा रहा प्लेन जमीन से टकराया, बना आग का गोला
#plane_crashes_during_landing_in_kazakhstan
![]()
अजरबैजान से रूस जा रही एक फ्लाइट कजाखस्तान में क्रैश हो गई है। फ्लाइट में 72 लोग सवार थे। विमान अजरबैजान के बाकू से रूस के चेचन्या की राजधानी ग्रोजनी जा रहा था। पक्षियों के झुंड से टकराने से विमान को नुकसान पहुंचा। इमरजेंसी लैंडिंग की कोशिश के दौरान अक्ताऊ शहर के पास रनवे पर ये हादसा हुआ।
रूसी समाचार एजेंसियों ने कजाकिस्तान के आपातकालीन मंत्रालय के हवाले से यह जानकारी दी है। रिपोर्ट के अनुसार, अजरबैजानी एयरलाइंस के विमान में 67 यात्री और चालक दल के 5 सदस्य सवार थे। हादसे में कई लोगों के मरने की आशंका जताई जा रही है। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें प्लेन तेजी से नीचे आते और जमीन से टकराने के बाद भयंकर आग का गोला उठते दिखाई दे रहा है।
कजाकिस्तान के आपातकालीन मंत्रालय के हवाले से रिपोर्ट में बताया गया है कि विमान हादसे की जगह पर आग को काबू पाने के लिए अग्निशमन की टीम को तैनात किया गया है। फिलहाल, पीड़ितों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, हादसे में कुछ लोग जीवित बचे हैं।
कजाकिस्तान के परिवहन मंत्रालय ने बताया कि विमान में अजरबैजान के 37 नागरिक, रूस के 16 और कजाकिस्तान के 6 और किर्गिस्तान के तीन नागरिक सवार थे। कजाकिस्तान सरकार ने स्पष्ट किया कि इस घटना में 25 लोग बच पाए हैं जबकि 42 का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। एज़ाल द्वारा एपीए को दी गई जानकारी के अनुसार, "एंब्रेयर 190" विमान एक्टाऊ से 3 किलोमीटर दूर आपातकालीन लैंडिंग करने की कोशिश कर रहा था।
11 hours ago