/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png StreetBuzz गलन बढ़ते ही लोगों ने अलाव जलाने की मांग ड्रमंडगंज, mirzapur
गलन बढ़ते ही लोगों ने अलाव जलाने की मांग ड्रमंडगंज,

मीरजापुर।गलन और ठंठ में लगातार हो रही बढ़ोतरी से आमजनमानस सहित पशु पक्षी भी बेहाल है। लेकिन स्थानीय प्रशासन द्वारा अभी तक सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की कोई व्यवस्था नही की गई है जिसे लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त है। गुरुवार को दिन भर गलन भरी हवाओं के चलने से ड्रमंडगंज बाजार रतेह चौराहा आदि स्थानों पर ठंड से बचने के लिए लोग अलाव जलाकर तापते नजर आए। वहीं बेसहारा पशु भी अलाव के पास ठिठुरते हुए खड़े रहे। स्थानीय निवासी तारकेश्वर केशरी, भाजपा नेता धीरज केशरी, अनिल शर्मा, आशीष तिवारी ने भीषण ठंड को देखते हुए ड्रमंडगंज बाजार, न्यू पीएचसी ड्रमंडगंज तथा क्षेत्र के सार्वजनिक स्थानों पर लोगों को ठंड से बचाव के लिए तहसील प्रशासन से अलाव जलाने की मांग किया है।
चुनार-चोपन रेल खंड पर चोरों का बोलबाला
यात्रा के दौरान पत्रकार का आवश्यक दस्तावेज सहित बैग गायब
चोरों की गिरफ्तारी व सामान की बरामदगी के लिए लगाई गुहार

मीरजापुर। रेल यात्रा के दौरान बैग चोरी होने एवं ट्रेन में चार्जिंग की सुविधा न होने के संबंध में पत्रकार ने रेलवे सुरक्षा बल के पुलिस महानिदेशक सहित अन्य उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए इसकी शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। बताते चलें कि सोनभद्र जनपद के शक्तिनगर थाना क्षेत्र के रहने वाले युवा पत्रकार तथा भारतीय मीडिया फाउंडेशन के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव (आरटीआई सेल) सुमित कुमार बीते 7 दिसंबर 2025 को आपने एक अन्य साथी के साथ ट्रेन संख्या 13 310 चोपन एक्सप्रेस से प्रयागराज जंक्शन से चोपन के लिए यात्रा कर रहे थे। इसी दरम्यान बोगी संख्या-12 4381 में यात्रा के दौरान मोबाइल चार्जिंग पॉइंट में विद्युत आपूर्ति उपलब्ध न होने के संबंध में उनके द्वारा रेलवे कर्मियों को अवगत कराने के बाद भी समाधान जहां नहीं हो पाया था वहीं ट्रेन जब चुनार से चोपन के चुर्क स्टेशन से निकली तो अचानक से जब उनकी नज़र बैग पर गई तो वह वहां से नदारत था। बैग गायब देख उनके हाथ-पांव फूल उठे थे। उनके पिट्ठू बैग में दो मोबाइल चार्जर, कुछ आवश्यक दस्तावेज, फाइल इत्यादि मौजूद थे गायब हो गया था। पीड़ित पत्रकार सुमित के मुताबिक उन्होंने इसकी सूचना तत्काल रेलवे हेल्पलाइन सहित जीआरपी पुलिस चोपन को भी दे दी है। उन्होंने चोरी गए सामान की बरामदगी के लिए जीआरपी, आरपीएफ के अधिकारियों से कार्रवाई की गुहार लगाई है।
ब्रेक फेल होने से मार्बल लदा ट्रक आगे चल रहे हाइवा में टकराया,चालक गंभीर रूप से घायल

सूचना पर पहुंची पुलिस ने गैस कटर मशीन की मदद से ट्रक केबिन में फंसे घायल चालक को निकलवाया बाहर ड्रमंडगंज,

मीरजापुर।ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के मीरजापुर रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित देवहट गांव में गुरुवार भोर में साढ़े चार बजे के करीब मार्बल लादकर मीरजापुर की ओर जा रहे ट्रक का अचानक ब्रेक फेल हो गया। अनियंत्रित ट्रक आगे चल रहे हाइवा में पीछे से टकरा गया। जिससे ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।ट्रक चालक ट्रक के केबिन में फंसकर गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं खलासी को हल्की फुल्की चोटें आई हैं। घटना के बाद आगे चल रहा हाइवा मौके से भाग निकला।राजस्थान के अलवर से मार्बल लादकर मीरजापुर की ओर जा रहा ट्रक जैसे ही ड्रमंडगंज घाटी के छोटका मोड़ घुमान के आगे देवहट गांव में पहुंचा तो अचानक ट्रक का ब्रेक फेल हो गया। ट्रक आगे चल रहे हाइवा में पीछे से जा टकराया।ट्रक में सवार 28 वर्षीय चालक जुनैद निवासी चोखरी थाना गोविंदगढ़ जिला अलवर राजस्थान ट्रक के केबिन में फंसकर गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं 30 वर्षीय खलासी इरफान निवासी ककरौली जिला अलवर राजस्थान को हल्की फुल्की चोटें आई हैं। सूचना पर पहुंचे उपनिरीक्षक शिवाकांत पांडेय व सुभाष यादव ने स्थानीय लोगों की मदद से करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गैस कटर मशीन से ट्रक का केबिन कटवाकर केबिन में फंसे चालक को बाहर निकलवाया। मौके पर पहुंचे एंबुलेंस सेवा 108 के चालक दिलीप यादव व ईएमटी आशीष यादव ने तत्परता दिखाते हुए घायल चालक को सीएचसी लालगंज पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने चालक के पैर में गंभीर चोट को देखते हुए मंडलीय चिकित्सालय रेफर कर दिया। उपनिरीक्षक शिवाकांत पांडेय ने बताया कि राजस्थान से मार्बल लादकर मीरजापुर की ओर जा रहे ट्रक का ड्रमंडगंज घाटी के नीचे देवहट गांव अचानक ब्रेक फेल हो गया। ट्रक आगे चल रहे हाइवा में पीछे से टकरा गया।हादसे में ट्रक चालक केबिन में फंसकर गंभीर रूप से घायल हो गया। केबिन में फंसे ट्रक चालक को बाहर निकलवाकर उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया है।खलासी को मामूली चोटें आई हैं हालत सामान्य है।

भ्रष्टाचारी पर मेहरबान बने बीएसए की मनमानी से बढ़ने लगा है आक्रोश
महिला शिक्षिका को सुदूर स्कूल पर संबद्ध करने को लेकर शिक्षिकाओं में आक्रोश

मीरजापुर। भ्रष्टाचार में संलिप्त शिक्षक पर मेहरबान बने जिले के बीएसए की मनमानी को लेकर शिक्षकों में आक्रोश देखा जाने लगा है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार वर्मा द्वारा कम्पोजिट स्कूल घाटमपुर के मामले में सिर्फ प्रधानाध्यापक की शिकायत पर बिना स्थलीय निरीक्षण किए और स्पष्टीकरण लेने के बाद भी महिला शिक्षिका मधुलिका देवी को दोषी पाकर उसे नारायणपुर ब्लॉक से मड़िहान ब्लॉक के सुदूर स्कूल पर संबद्ध कर दिया गया। एक महिला होने के बावजूद यह नहीं सोचा गया कि उसे सुदूर ब्लॉक के स्कूल पर क्यों संबद्ध किया गया, जबकि वही उसी ब्लॉक में वित्तीय अनियमितिता,भ्रष्टाचार, भवन निर्माण में हेराफेरी, आधार बनाने में अवैध वसूली, महिला शिक्षिकाओं से बदसलूकी इत्यादि मामले में तथा जिलाधिकारी द्वारा गठित त्रिस्तरीय जांच समिति की जांच रिपोर्ट में दोषी पाए जाने के बाद भी अभी तक उन्हें उसी नारायणपुर ब्लॉक के मुख्यालय पर सम्बद्ध किया जाना समझ से परे है। इस मामले में पैसा और रसूख का उपयोग साफ़ साफ़ दिख रहा है। बता दें कि धीरज सिंह निलंबन के पश्चात छः माह के बाद भी कार्यालय खंड शिक्षा अधिकारी नारायणपुर कार्यालय को संभाल रहे हैं। यही नहीं बाकायदा विभागीय ग्रुप में संदेशों को भेज रहे हैं। बीईओ के साथ स्कूल-स्कूल जाकर अपना रसूख झाड़ते फिर रहे हैं। जबकि दूसरे शिक्षकों के साथ जिला बेसिक अधिकारी का अन्यायपूर्ण व्यवहार शिक्षकों के समझ से परे दिखाई दे रहा है।
तीन दिवसीय निःशुल्क बाल योग संस्कारशाला का भव्य समापन
मीरजापुर। पतंजलि युवा भारत एवं विंध्य योग सेवा धाम के संयुक्त तत्वाधान में नगर के कजरहवा पोखरा स्थित सेंट जोसेफ स्कूल में चल रहे तीन दिवसीय निउशुल्क बाल योग संस्कारशाला के समापन अवसर पर राष्ट्रीय योगासन जज योग गुरु योगी ज्वाला सिंह ने बच्चों को प्राणायाम और का विशेष का अभ्यास कराते हुए उनसे होने वाले लाभ के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। योग गुरु ने बच्चों को भस्त्रिका प्राणायाम का अभ्यास कराते हुए कहा इसका अभ्यास करने से मनुष्य के समस्त कफ रोग, सांस रोक, दमा रोग, अस्थमा रोग जैसी समस्याओं का समाधान होता है और साथ ही उनका अतः करण पवित्र होता है। इसके साथ ही उन्होंने बच्चों को कपालभारती, अनुलोम विलोम उज्जाई भ्रामरी एवं उद्दगीत आदि प्राणायाम के साथ विभिन्न योगासनों का अभ्यास कराते हुए उनके लाभ के बारे जानकारी दी। इस अवसर पर मुख्य महिला केंद्रीय प्रभारी संगीता व्यास ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले तीन दिनों में जो भी योग प्राणायाम आसन और ध्यान का अभ्यास आप सभी को कराया गया आप उसे सभी से अपनी नियमित दिनचर्या का हिस्सा बनाएं और अपने जीवन को पूर्ण रूप से स्वस्थ एवं निरोग बनाएं क्योंकि योग ही स्वस्थ जीवन का उपाय है दूसरा कोई नहीं। कार्यक्रम के समापन अवसर पर प्रबंधक रतन जॉनसन ने योग की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहां कि योग ही जीवन का एक आधार है , जो कि मानव को मानवीय गुणों से परिचित कराते हुए उन्हें मनुजता का बोध करा सकता है। इस अवसर पर उन्होंने योग गुरुओं को अंगवस्त्र भेंट कर उनका स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जिला प्रभारी युवा भारत प्रवीण मौर्या ने अपने कुशल संचालन में कार्यक्रम को भव्य तरीके से सम्पन्न कराया। योग संस्कारशाला कार्यक्रम में किरण पांडे, प्रीति श्रीवास्तव, मुकेश मिश्रा, ममता यादव, डिंपल पाल, प्रीति गुप्ता, प्रिया श्रीवास्तव, सर्वजीत यादव, शबाना अख्तर के साथ साथ बच्चों में प्रतीक्षा, शिवम, दीपांशु, भावना, शालिनी, संस्कृति संस्कार काव्या विधि, प्रियल, शिवांशी, वैष्णवी, राजलक्ष्मी, अदिति, शिवानी, वेद, आर्यन, रितिका संग आदि बच्चों ने समापन सत्र में हिस्सा लिया।
निर्माणधीन वृहद गौ संरक्षण केंद्र का पीडी और सीवीओ ने किया निरीक्षण हलिया,
मीरजापुर। विकास खंड के बबुरा रघुनाथ सिंह ग्राम पंचायत में निर्माणाधीन वृहद गौ संरक्षण केंद्र का बुधवार शाम चार बजे परियोजना निदेशक धर्मजीत सिंह व मुख्य पशुचिकित्साधिकारी भूपेंद्र पाठक ने बीडीओ हलिया विजय शंकर त्रिपाठी के साथ निरीक्षण किया। अधिकारियों के निरीक्षण मे निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण पाया गया।पीडी और सीवीओ ने कार्यदाई संस्था उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी संघ लिमिटेड के ठेकेदार संतोष सिंह को गुणवत्तापूर्ण कार्य कराते हुए जल्द से जल्द गौ संरक्षण केंद्र के निर्माण कार्य को पूरा कराने का निर्देश दिया।


अधिकारियों ने कार्य में शिथिलता बरतने पर कार्यदाई संस्था के ठेकेदार से नाराज़गी जताई शासन द्वारा बबुरा रघुनाथ सिंह ग्राम पंचायत में करीब एक करोड़ साठ लाख की लागत से वृहद गौ संरक्षण केंद्र का निर्माण करवाया जा रहा है।गौ संरक्षण केंद्र का निर्माण हो जाने से किसानों को खेतों और सड़कों पर घूम रहे बेसहारा पशुओं से निजात मिल जाएगी और उनका समुचित संरक्षण हो सकेगा।इस दौरान पशु चिकित्साधिकारी हलिया कमलेश कुमार ग्राम सचिव मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।

मनकामेश्वर महादेव मंदिर में चालीस हजार भक्तों ने नवाया शीश ड्रमंडगंज,

मीरजापुर।ड्रमंडगंज क्षेत्र के खुटहा गांव स्थित मनकामेश्वर महादेव मंदिर में पौष त्रयोदशी तिथि बुधवार को चालीस हजार से अधिक भक्तों ने दर्शन पूजन किया। भक्तों ने हर हर महादेव व बोल बम का जयकारा लगाते हुए माला, फूल भांग, धतूरा विल्व पत्र चढ़ाकर मनकामेश्वर महादेव का जलाभिषेक किया।इसी तरह क्षेत्र के भैसोड़ बलाय पहाड़,ड्रमंडगंज, महोगढ़ी गांव स्थित शिवालयों में भक्तों ने भगवान शिव का जलाभिषेक कर दर्शन पूजन किया। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर थानाध्यक्ष ब्रह्मदीन पांडेय,उपनिरीक्षक टीपी सिंह, सुभाष यादव, मनसुख यादव सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहे। मंदिर पुजारी बावन दास महाराज ने बताया कि पूसी तेरस पर चालीस हजार से अधिक भक्तों ने मनकामेश्वर महादेव का दर्शन पूजन कर मंगलकामना की प्रार्थना की।
मथुरा में वकीलों के चैंबर पर बुलडोजर चलना दुर्भाग्यपूर्ण --राकेश शरण मिश्र
(मुख्यमंत्री से मुआवजा और  चैंबर जल्द से जल्द देने की किया अपील)

दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी दंडात्मक कारवाई हेतु मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

सोनभद्र। भगवान श्री कृष्ण की नगरी मथुरा में बीते शनिवार को  जिला प्रशासन मथुरा के आदेश पर जनपद मथुरा की पुलिस की मौजूदगी में वकीलों का चैंबर तोड़े जाने पर संयुक्त अधिवक्ता महासंघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष उपकास के प्रांतीय महामंत्री एवं प्रत्याशी बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश राकेश शरण मिश्र ने गहरा आक्रोश व्यक्त करते हुए इसे प्रदेश सरकार का तानाशाही रवैया करार दिया है। महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश शरण मिश्र ने इस घटना पर दुःख और आक्रोश व्यक्त करते हुए प्रेस को जारी विज्ञप्ति में कहा है कि जहां प्रदेश का अधिवक्ता देश व प्रदेश में न्याय व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने में सहयोग करने के लिए और समाज के शोषित पीड़ित वर्ग को अपने कानूनी ज्ञान और बुद्धिमता से उन्हें न्याय दिलवाने के लिए रात दिन एक किए हो  वहां बिना किसी पूर्व सूचना या कानूनी नोटिस के बुलडोजर चलवाकर अधिवक्ताओं का चैंबर तोड़ा जाना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है और अत्यंत निंदनीय है और इस पीड़ादायक कारवाई की तीव्र निंदा करता हूं। इस मुद्दे पर श्री मिश्र ने माननीय मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मांग करते हुए अपील किया है कि जल्द से जल्द जिन जिन अधिवक्ताओं का चैंबर तोड़ा गया है उनको प्रदेश सरकार से उचित मुआवजा और पक्का चैंबर दिलवाने का कष्ट करें एवं चैंबर तोड़ने में शामिल अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कारवाई करने का कष्ट करें अन्यथा मथुरा सहित  प्रदेश के अधिवक्ताओं को इस हेतु प्रदेश व्यापी आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा जिसकी समस्त जिम्मेवारी प्रदेश सरकार की होगी।
विवाहिता के पिता ने पति समेत पांच के विरुद्ध दहेज हत्या का दर्ज कराया मुकदमा

ड्रमंडगंज, मीरजापुर।क्षेत्र के बंजारी कलां गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में आम के पेड़ में फांसी लगाकर विवाहिता की मौत के मामले में विवाहिता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने सोमवार शाम को पति सहित पांच लोगों के विरुद्ध दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।हलिया थाना क्षेत्र के पवांरी खुर्द गांव निवासी मृतका उर्मिला के पिता रामदत्त पाल ने पति सहित पांच लोगों पर दहेज को लेकर बेटी को प्रताड़ित कर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है।

दी गई तहरीर में मृतका के पिता ने आरोप लगाया कि बेटी उर्मिला देवी की चार वर्ष पूर्व शादी किया था।पति जोगेंदर पाल, ससुर राजा पाल,सास ननकी देवी,देवर अजय पाल, जेठानी उर्मिला दहेज की मांग को लेकर बेटी को अक्सर प्रताड़ित करते थे।आरोप लगाया कि बेटी के साथ मारपीट कर उसकी हत्या कर शव को पेड़ में लटका दिया।इस संबंध में कार्यवाहक थानाध्यक्ष शिवाकांत पांडेय ने बताया कि मृतका के पिता की तहरीर पर पति सहित पांच के विरुद्ध दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
धर्मांन्तरण के आरोप में महिला-पुरुष सहित दस गिरफ्तार

मीरजापुर। जिले की देहात कोतवाली पुलिस ने धर्मांन्तरण कराए जाने के मामले महिलाओं सहित कुल 10 लोगों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से धार्मिक पुस्तक इत्यादि बरामद किया है। बताते चलें कि 14 दिसंबर 2025 को वादी आनन्द दूबे पुत्र रामेश्वर दूबे निवासी कुरकुठिया थाना कोतवाली देहात द्वारा नामजद लोगों के विरूद्ध धर्म विशेष का प्रचार करने के बहाने गांव के भोले-भाले लोगों को पैसा इत्यादि का प्रलोभन व लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने के सम्बन्ध में तहरीर दी थी।

जिस पर जांच कर कार्यवाही करते हुए सोमवार को पुलिस टीम ने कोतवाली देहात क्षेत्रान्तर्गत ग्राम खरहरा चर्च के पास से सभी को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 4 धार्मिक पुस्तक बाइबिल, 10 कॉपी किताब, 3 स्मार्ट मोबाइल फोन व 1 की-पैड मोबाइल बरामद किया गया। गिरफ्तार किए गए लोगों में भोला पटेल पुत्र जयशंकर निवासी तिलवां थाना रेवतीपुर थाना गाजीपुर (हालपता पादरी ग्राम खरहरा चर्च), कृष्णकान्त तिवारी पुत्र स्वर्गीय सीताराम तिवारी निवासी बढ़ौली थाना कोतवाली, अगनू प्रसाद पुत्र विश्राम निवासी लेढू,  माया पटेल (पादरी की पत्नी) पत्नी भोलानाथ पटेल निवासिनी खरहरा, फूलपत्ती पत्नी गौतम निवासिनी जसोवर पहाड़ी खरहरा, सुशीला देवी पत्नी संतोष निवासिनी किरतारतारा, हीरावती देवी पत्नी भगवान निवासिनी खरहरा, रेनू पत्नी प्रदीप तिवारी निवासिनी बढ़ौली, लक्ष्मी पत्नी बब्बू निवासिनी किरतारतारा एवं साधना पत्नी राजेन्द्र निवासिनी विश्वनाथपुर शामिल रहे हैं‌।