Mirzapur : खेत कि जुताई करते समय बिजली की करंट के चपेट में आकर एक व्यक्ति की हुई मौत
राघवेंद्र प्रताप सिंह
मीरजापुर। हलिया थाना क्षेत्र के गहिला मतवार गांव में ट्रैक्टर से खेत की बुवाई करते समय मंगलवार को दोपहर एक व्यक्ति कि 11 हजार बिजली के खेत में गिरे तार को हटाते समय उसकी चपेट में आने से मौत हो गई ।सूचना पर पहुंची पुलिस पीएम के लिये भेज दिया है।हलिया थाना के गहिला मतवार गांव निवासी फूलेश (28) एक व्यक्ति का बटाई पर खेत लेकर खेती कर रहा था। गांव निवासी एक व्यक्ति का ट्रैक्टर लेकर जैसे ही खेत पर जोतने के लिए पहुंचा की खेत में 11 हजार वोल्टेज के बिजली का तार गिर पड़ा था। जैसे ही तार को लाठी डंडे से हटाने लगा की करंट की चपेट में आकर झुलस गया।बगल में धान की थेसरीन कर रहे लोगों ने दौड़ कर गए देखा और बास बल्ली से तार पीट कर हटाया परिजनों को सूचना दी परिजनों ने एम्बुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले आए जहां प्रभारी चिकित्साधिकारी अवधेश कुमार ने मृत घोषित कर दिया।मौत की सूचना पर पत्नी मोनू माता छोटकी तथा पिता छोटेलाल का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है। मृतक दो भाइयों में बड़ा था तीन अविवाहित बेटी तथा एक बेटा है सभी नाबालिग है।मौके पर पहुंची पुलिस कार्रवाई में जुट गई है। इस संबंध में चौकी इंचार्ज मतवार कन्हैया राय का कहना है कि विजली के करेंट की चपेट में आने से हुई मौत के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।
इस संबंध में अवर अभियन्ता विजली रमाशंकर ने बताया कि तीन फेस की लाइट गयी है गिरे हुए तार में लाइट नही थी उसे हटाते समय विजली प्रवाहित होने वाले तार में टच होने से टूटे तार में करेट प्रवाहित हुआ है जिसके चपेट में आने से मौत हुई है लोगों को इसकी जानकारी देनी चाहिए जिससे विजली कर्मचारी ठीक करदे।









8 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.7k