सरोकार: सर्वम सेवा संस्था की अनूठी पहल *500 टीबी रोगियों को पुनः लिया गोद, दिया स्वस्थ होने तक भरपूर सहयोग का संबल
Santosh Dev Giri
मीरजापुर/भदोही। किसी पीड़ित, ज़रुरत मंद की मदद करना उतना ही पुण्य भरा कार्य है जितना कि हम प्रभु के प्रति सच्ची आस्था रखते हुए पुण्य भरा कार्य करते हैं। यह बातें जिलाधिकारी भदोही शैलेश कुमार ने सर्वम सेवा संस्था के तत्वावधान में आयोजित क्षय रोगियों को पोषक पोटली भेंट करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने का कि निश्चित तौर पर यह संस्था और संस्था के लोग बधाई के पात्र हैं जिन्होंने इतना बड़ा संकल्प लेकर पीड़ित ज़रुरत मंदों के मदद का जुनून जज्बा पालें हुए हैं।
इस दौरान वाराणसी की चर्चित स्वयंसेवी संस्था सर्वम सेवा संस्था की अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी भट्टाचार्य एवं उपाध्यक्ष संजय भट्टाचार्या द्वारा पूर्व की भांति जनपद भदोही में जिलाधिकारी से स्वयं पहल कर 500 टीबी मरीजों को गोद लेने के प्रस्ताव अन्तर्गत जिलाधिकारी की उपस्थिति में पोषण पोटली भेंट कर पूर्ण किया गया। जिलाधिकारी ने संस्था के पहल की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे मिल रहे सहयोग से निश्चित रूप से शीघ्र टीबी मुक्त जनपद के श्रेणी में दिखाई देगा साथ ही उन्होंने समाज के अन्य सम्मानित जनों से भी ऐसे पहल के लिए आगे आने का आवाह्न किया। वहीं जिला क्षय रोग अधिकारी भदोही द्वारा लोगों को टीबी के लक्षणों से परिचित कराते हुए समस्त सरकारी नि: शुल्क सुविधाओं की विस्तृत जानकारी दी।
मीरजापुर से आए क्षय विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा संस्था की विशेषता क्रम में बताया कि यह संस्था कई जनपदों में स्वास्थ्य कैंप के साथ-साथ टीबी मरीजों एवं बाढ़ पीड़ितों के लिए सहयोग में हमेशा तत्पर रहती है। इस मौके पर मौजूद मरीजों को टीबी चैंपियन एवं नि:क्षय मित्र जैसे मानवीय कार्य के विषय में उन्हें जानकारी देते हुए सहभागीता निभाने का प्रस्ताव रखते हुए टीबी हारेगा देश जीतेगा का नारा बुलंद कराया गया। संस्था के उपाध्यक्ष संजय भट्टाचार्य द्वारा आगामी समय में भी पुनः मरीजों के हित में अपने स्तर से सहयोग करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम के अंत में जिलाधिकारी द्वारा संस्था के उपाध्यक्ष संजय भट्टाचार्य एवं मिर्जापुर के जिला सतीश शंकर यादव को प्रशस्ति पत्र भेंट करते हुए सम्मानित किया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं संस्था के सहयोगी हिमांशु त्रिपाठी, अखिलेश कुमार आदि उपस्थित रहे।












Oct 28 2025, 19:43
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.2k