व्रती महिलाओं ने भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर छठ महापर्व का किया समापन
![]()
ड्रमंडगंज, मीरजापुर।सूर्योपासना के महापर्व छठ पूजा के अंतिम दिन मंगलवार सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देकर व्रती महिलाओं ने छठ मइया और भगवान सूर्य की पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की मंगलकामना की।भोर में ही महिलाएं ड्रमंडगंज बाजार और सेमरा कलां गांव स्थित सेवटी नदी तट पर, मझिगवां,नौगवां गूलपुर गांवों में नदी और नहर के घाटों पर पहुंचकर श्रद्धापूर्वक उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर छठ व्रत का समापन किया।
ईख, दीपक,फल व दउरा,सूप में पूजन सामग्री लिए व्रती महिलाओं के साथ उनके परिजनों ने घाटों पर पहुंचकर पूजा अर्चना में सहयोग किया।सूर्योदय की प्रतीक्षा के दौरान व्रती महिलाएं 'उग हो सूरुज देव भइल अरघ के बेर' आदि छठ माई के पारम्परिक गीतों से घाटों पर भक्तिमय वातावरण बना रहा।ड्रमंडगंज बाजार में सारिका चौरसिया की अगुवाई में व्रती महिलाओं ने पूजा अर्चना की।
इस दौरान ग्राम प्रधान देवहट कौशलेंद्र गुप्ता, शत्रुघ्न केशरी मारू सेठ,डब्लू चौरसिया, भाजपा नेता पिंटू केशरी,अनिल केशरी, ओंकार केशरी, अंकित केशरी, प्रियांशु केशरी सुशील पटेल,पवन केशरी आशीष केशरी, तमन्ना बिंद आदि घाट पर व्यवस्था में लगे रहे। वहीं सेमरा कलां में ग्राम प्रधान शिव गोविंद चौरसिया समाजसेवी रमेश केशरी, गुरु प्रकाश चौरसिया, सियाराम सोनी, रामजी केशरी घाट पर महिलाओं की पूजा अर्चना की व्यवस्था में लगे रहे।इस दौरान व्रती महिलाओं ने एक दूसरे को प्रसाद देकर छठ पर्व की बधाई दी।
सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर थानाध्यक्ष ब्रह्मदीन पांडेय,एसआइ टीपी सिंह, शिवाकांत पांडेय, सुभाष यादव आदि पुलिसकर्मियों के साथ घाटों पर तैनात रहे।









Oct 28 2025, 19:37
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.7k