*पूर्वांचल पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में मिर्जापुर की टीम ने 6 गोल्ड मेडल झटके*
*पूर्वांचल महिला/ पुरुष पावर लिफ्टिंग (बेंच प्रेस, डैड लिफ्ट) चैंपियनशिप का आयोजन दिनांक 5 अक्टूबर दिन रविवार को जिला मऊ में आयोजित किया गया। जिसमें मिर्जापुर टीम ने कोच कमलापति त्रिपाठी एवं अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी निधि सिंह पटेल के कुशल निर्देशन में शानदार प्रदर्शन करते हुए खिलाड़ियों ने नए कीर्तिमान स्थापित कर स्ट्रांग वूमेन आफ पूर्वांचल का खिताब भी मिर्जापुर के नाम रहा।
जूनियर 59 केजी भार वर्ग में श्लोक केसरवानी ने बेंच प्रेस में 70 केजी भार उठाकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया, वहीं 66 केजी भार वर्ग में रिशु कुमार कुशवाहा ने भी 105 केजी भार उठाकर गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया। जूनियर 74 केजी भार वर्ग में पृथ्वी यादव ने बेंच प्रेस में 130 केजी का भार उठाकर सिल्वर मेडल एवं डेड लिफ्ट में भी 202.5 केजी भार उठाकर सिल्वर मेडल अपने नाम किए। सीनियर 74 केजी भारवर्ग में बादशाह ने बेंच प्रेस में 117.5 केजी भार उठाकर सिल्वर मेडल एवं डेडलिफ्ट में 170 केजी भार उठाकर ब्रोंज मेडल अपने नाम किया। वहीं जूनियर 93 केजी भार वर्ग में दीनबंधु ने शानदार प्रदर्शन करते हुए डेड लिफ्ट में 205 केजी भार उठाकर गोल्ड मेडल एवं बेंच प्रेस में 120 केजी भार उठाकर ब्रोंज मेडल पर कब्जा जमाया। सीनियर 93 केजी भार वर्ग में गोपाल बिंद ने 135 केजी भार उठाकर सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाए।
महिला जूनियर 47 केजी भार वर्ग में आकांक्षा सिंह ने बेंच प्रेस 32.5 एवं डेड लिफ्ट में 85 केजी भार उठाकर दो सिल्वर मेडल अपने नाम की। वहीं सीनियर 63 केजी भार वर्ग में में ज्योति सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बेंच प्रेस में 91 केजी भार उठाकर नए कृतिमान के साथ गोल्ड मेडल एवं इक्विप्ड बेंच प्रेस में 115 केजी भार उठाकर गोल्ड मेडल के साथ ही स्ट्रांग वुमन ऑफ पूर्वांचल का खिताब भी अपने नाम की।
आश्विन शुक्ला, पीयूष मिश्रा एवं कलीम खान ने तीनों राउंड में मेडल के लिए संघर्ष करते रहे। लेकिन मेडल लेने में असमर्थ रहें।
सचिव एवं कोच श्री कमलापति त्रिपाठी ने बताया की मिर्जापुर टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 गोल्ड मेडल 6 सिल्वर मेडल एवं दो ब्रांच मेडल पर कब्जा जमा कर मिर्जापुर टीम ने अंतिम समय तक अपना दबदबा कायम रखा। इन सभी खिलाड़ियों की उपलब्धि पर जिला पॉवर लिफ्टिंग संघ की संरक्षिका श्रीमती रत्नावली सिंह, अध्यक्ष डॉक्टर प्रेम शंकर सिंह,अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी निधि सिंह पटेल, वीरेंद्र सिंह मरकाम, ब्रह्मांड राज, श्रवण कुमार सिंह, संजय सिंह, दीपक मालवीय नितेश सिंह, मनोज सेठ आदि लोगों ने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी
Oct 07 2025, 18:45