ट्रक का धक्का लगने से प्रयागराज निवासी साइकिल सवार दर्शनार्थी की मौत, परिजनों में कोहराम
ड्रमंडगंज, मीरजापुर।ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के मीरजापुर रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित दुर्जनीपुर गांव में सोमवार सुबह नौ बजे के करीब सड़क पार करते समय साइकिल सवार वृद्ध दर्शनार्थी गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे परिजन उपचार हेतु प्रयागराज के स्वरूप रानी चिकित्सालय ले जा रहे थे कि गंभीर रूप से घायल वृद्ध की रास्ते में मौत हो गई।प्रयागराज जिले के कोरांव थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव निवासी 65 वर्षीय छविनाथ कोल सुबह घर से साइकिल से गड़बड़ा धाम दर्शन करने के लिए जा रहे थे जैसे ही ड्रमंडगंज क्षेत्र के दुर्जनीपुर गांव नेशनल हाईवे पर पहुंचे तो सर्विस लेन से नेशनल हाईवे पार करते समय मध्यप्रदेश की ओर से कागज लादकर आ रहे ट्रक की चपेट में आकर से गंभीर रूप से घायल हो गए।
साइकिल सवार वृद्ध के दाहिने हाथ, सिर, पैर तथा सीने में गंभीर चोटें आ गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे पीआरवी 6868 पर तैनात एसआइ हरेंद्र यादव कांस्टेबल राम खेलावन व जितेंद्र पटेल ने गंभीर रूप से घायल वृद्ध को एनएचएआई की एंबुलेंस से उपचार हेतु सीएचसी लालगंज भेजवाया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल वृद्ध को चिकित्सक ने प्रयागराज के स्वरूप रानी चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। परिजन निजी साधन से उपचार हेतु प्रयागराज के स्वरूप रानी चिकित्सालय ले जा रहे थे कि घायल वृद्ध की रास्ते में मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक को नेशनल हाईवे पर खड़ा कर मौके से भाग निकला।
पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गई है।पति की मौत की खबर पाकर ड्रमंडगंज थाने पर पहुंची पत्नी शांती देवी पति के शव को देखकर रोने बिलखने लगी।ड्रमंडगंज थाने पर पहुंचे मृतक के पुत्र धर्मराज कोल ने बताया कि पिता छविनाथ कोल सोमवार को पूर्णिमा तिथि पर शीतला माता का दर्शन करने के लिए घर से साइकिल से गड़बड़ा धाम दर्शन करने जा रहे थे कि ट्रक की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
सीएचसी लालगंज से उपचार हेतु प्रयागराज के स्वरूप रानी चिकित्सालय ले जा रहे थे कि अत्यधिक रक्तस्राव होने के कारण रास्ते में पिता की मौत हो गई। इस संबंध में एसआइ रामविशाल ने बताया कि ट्रक की चपेट में आने से प्रयागराज निवासी साइकिल सवार वृद्ध की मौत हो गई है। मृतक के पुत्र की तहरीर पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।ट्रक को कब्जे में लेकर घटना की जांच की जा रही है।
Oct 06 2025, 18:05