/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png StreetBuzz ट्रक का धक्का लगने से प्रयागराज निवासी साइकिल सवार दर्शनार्थी की मौत, परिजनों में कोहराम mirzapur
ट्रक का धक्का लगने से प्रयागराज निवासी साइकिल सवार दर्शनार्थी की मौत, परिजनों में कोहराम

ड्रमंडगंज, मीरजापुर।ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के मीरजापुर रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित दुर्जनीपुर गांव में सोमवार सुबह नौ बजे के करीब सड़क पार करते समय साइकिल सवार वृद्ध दर्शनार्थी गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे परिजन उपचार हेतु प्रयागराज के स्वरूप रानी चिकित्सालय ले जा रहे थे कि गंभीर रूप से घायल वृद्ध की रास्ते में मौत हो गई।प्रयागराज जिले के कोरांव थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव निवासी 65 वर्षीय छविनाथ कोल सुबह घर से साइकिल से गड़बड़ा धाम दर्शन करने के लिए जा रहे थे जैसे ही ड्रमंडगंज क्षेत्र के दुर्जनीपुर गांव नेशनल हाईवे पर पहुंचे तो सर्विस लेन से नेशनल हाईवे पार करते समय मध्यप्रदेश की ओर से कागज लादकर आ रहे ट्रक की चपेट में आकर से गंभीर रूप से घायल हो गए।

साइकिल सवार वृद्ध के दाहिने हाथ, सिर, पैर तथा सीने में गंभीर चोटें आ गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे पीआरवी 6868 पर तैनात एसआइ हरेंद्र यादव कांस्टेबल राम खेलावन व जितेंद्र पटेल ने गंभीर रूप से घायल वृद्ध को एनएचएआई की एंबुलेंस से उपचार हेतु सीएचसी लालगंज भेजवाया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल वृद्ध को चिकित्सक ने प्रयागराज के स्वरूप रानी चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। परिजन निजी साधन से उपचार हेतु प्रयागराज के स्वरूप रानी चिकित्सालय ले जा रहे थे कि घायल वृद्ध की रास्ते में मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक को नेशनल हाईवे पर खड़ा कर मौके से भाग निकला।

पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गई है।पति की मौत की खबर पाकर ड्रमंडगंज थाने पर पहुंची पत्नी शांती देवी पति के शव को देखकर रोने बिलखने लगी।ड्रमंडगंज थाने पर पहुंचे मृतक के पुत्र धर्मराज कोल ने बताया कि पिता छविनाथ कोल सोमवार को पूर्णिमा तिथि पर शीतला माता का दर्शन करने के लिए घर से साइकिल से गड़बड़ा धाम दर्शन करने जा रहे थे कि ट्रक की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

सीएचसी लालगंज से उपचार हेतु प्रयागराज के स्वरूप रानी चिकित्सालय ले जा रहे थे कि अत्यधिक रक्तस्राव होने के कारण रास्ते में पिता की मौत हो गई। इस संबंध में एसआइ रामविशाल ने बताया कि ट्रक की चपेट में आने से प्रयागराज निवासी साइकिल सवार वृद्ध की मौत हो गई है। मृतक के पुत्र की तहरीर पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।ट्रक को कब्जे में लेकर घटना की जांच की जा रही है।

घर के गलियारे में ड्रोन उतरने पर ग्रामीण भयभीत

ड्रमंड गंज मिर्जापुर।लालगंज थाना क्षेत्र के बरौधा चौकी क्षेत्र के अलग अलग गावो में रात्रि में ड्रोन उडने से ग्रामीण भयभीत है वही हथिया बांध गाँव में रात्रि करीब 9 बजे जमालुद्दीन के घर के गलियारे में एकाएक ट्रोन उतरने से परिजन दहसत में आ गये परिजन भयभीत होकर ग्रामीणों को आवाज लगाने लगे ग्रामीणों को इकठ्ठा होते ही ड्रोन गलियारे से निकलकर छत के उपर उडने लगा और रोशनी बुझ गई देखते ही देखते ड्रोन आसमान में गुम हो गया।

 गृहस्वामि जमालुद्दीन ने गलियारे से छत पर उडने वक्त ड्रोन का विडीयो भी बना लिया प्रश्न यह है की ड्रोन कौन उडा रहा है इसके पिछे मक्शद क्या है वही परिजनों व ग्रामीणों का कहना है की बरौधा पुलिस को सुचना दिया गया है लेकिन ड्रोन कहा से कौन उडा रहा है पुलिस पता नही लगा पा रही है वही इस संबंध में चौकी इंचार्ज बरौधा ने बताया की कल साय 9 बजे के करीब हथिया बांध गाँव में जमालुद्दीन के घर के उपर ड्रोन उतरने की सुचना मिली है ड्रोन कौन उडा रहा है जल्द पता लगा कर कार्रवाई की जायेगी।

मिर्ज़ापुर : पुलिस मुठभेड़: ₹25-25 हजार के इनामी दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार

मिर्ज़ापुर। जिले की थाना कछवां पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए ₹25-25 हजार के इनामी दो शातिर अंतर्जनपदीय लुटेरों रामजन्म यादव और सुनील यादव को बरैनी गांव के पास मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान दोनों के पैर में गोली लगी है, जिन्हें इलाज हेतु सीएचसी कछवां भेजा गया है। मौके से दो तमंचे, कारतूस, दो बाइक और लूट के ₹35 हजार बरामद हुए हैं।

 इनके तीसरे साथी सोहन प्रसाद को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। तीनों के खिलाफ कई जनपदों में गंभीर आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं।

बता दें कि कछवां थाना क्षेत्र के गोधना गांव निवासी हूबलाल मौर्या पुत्र स्वर्गीय बचऊ 29 सितंबर को झोले में पैसा लेकर अपनी पत्नी के साथ कहीं जा रहे थे कि मझवां पानी टंकी के पास अज्ञात बाइक सवार लोगों ने श झप्पटा मारकर झोला छिनकर भाग गये थे। मामले में इन्होंने लिखित तहरीर दी थी।

इस संदर्भ में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने घटना से सम्बन्धित सभी बदमाशों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी व बरामदगी के लिए अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में कुल 5 टीमों का गठन किया था। साक्ष्य संकलन व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस छानबीन कर रही कि इसी बीच 5 अक्टूबर 2025, रविवार को थाना कछवां पुलिस व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबीर की सूचना के आधार पर प्रकाश में आये सोहन प्रसाद रवानी पुत्र धरीक्षण प्रसाद निवासी चौबेपुर थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी को गिरफ्तार किया गया। 

गिरफ्तारी के क्रम में थाना कछवां व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा उक्त मामले से सम्बन्धित ₹ 25-25 हजार के ईनामियां रामजन्म यादव पुत्र राजाराम यादव निवासी परानापुर थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी व सुनील यादव उर्फ रिंकु यादव पुत्र बसन्तलाल यादव निवासी चौरभरवा पचोखर थाना बबुरी जनपद चन्दौली को थाना कछवां क्षेत्रांतर्गत ग्राम बरैनी में जगतानन्द आश्रम के पास पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया। इस दौरान बदमाशों द्वारा गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया गया, परन्तु पुलिस टीम द्वारा सिखलाये हुए तरीके से आत्मरक्षार्थ सीमित जवाबी कार्यवाही में रामजन्म व सुनील यादव के पैर में गोली लगी है।

 पुलिस मुठभेड़ में घायल, गिरफ्तार रामजन्म व सुनील यादव को पुलिस अभिरक्षा में इलाज के लिए कछवां सीएचसी भिजवाया गया है, जहां उसकी स्थिति सामान्य है। गिरफ्तार बदमाशों के पास से घटना में प्रयुक्त 2 अवैध तमंचा, 1 अदद जिन्दा, 2 अदद खोखा कारतूस 315 बोर तथा 2 बाइक अपाचे (BR 03 J 1168), पल्सर (UP 65 BV 7204) व लूट का ₹ 35 हजार बरामद किया गया है।

 

पूर्वांचल के कई जिलों में रहा है आतंक 

पुलिस के मुताबिक शातिर बदमाश सोनह प्रसाद रवानी व रामजन्म यादव का लंबा अपराधि इतिहास है उसके खिलाफ पूर्वांचल के वाराणसी, मीरजापुर, चंदौली, गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़ के विभिन्न थानों में कई गंभीर मामले दर्ज हैं।

धर्मांतरण कराने वालों पर लगे रासुका -- दिलीप सिंह गहरवार

श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने ईटरनल ग्रेस चर्च पर किया प्रदर्शन

हिंदू धर्म का ईसाई धर्म में किए जा रहे धर्मांतरण के विरोध में चंगाई सभा का आयोजन बंद हो

मीरजापुर। देश के विभिन्न कोनों में हिंदू धर्म के लोगों का ईसाई धर्म में धर्मांतरण किए जाने की अनेक घटनाएं और खबरें लगातार सुनने को मिल रही हैं। ईतना ही नहीं अपने मिर्जापुर जनपद में भी यह पूरी तरह से फल फूल रहा है । जिसका ताजा उदाहरण अभी मिर्जापुर जनपद के सीमा अंतर्गत ही कुछ लोगों की गिरफ्तारी और चंगाई सभा आयोजित किए जाने की बात प्रकाश में आई। स्थानीय सिटी ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत भी ईटरनल ग्रेस चर्च में भी जहां के पादरी स्वयं हिंदू हैं विजय, जिन्होंने ईसाई धर्म स्वीकार करने के बाद आसपास के समस्त क्षेत्र के लोगों को अनेक प्रकार के प्रलोभन देकर हिंदू धर्म से ईसाई धर्म में परिवर्तन करा रहे हैं और चंगाई सभा का आयोजन खुलेआम डंके की चोट पर किया जा रहा है। जिसमें हिंदू धर्म के निर्धन लोग अनेक प्रकार के लाभ चाहे रूपयो का हो, चाहे नौकरी का हो, या उन पर भूत प्रेत बाधा आदि की समस्याओं के निराकरण की बात हो । अनेक प्रकार के प्रलोभनों को देकर उनका धर्मांतरण कराया जा रहा है और हिंदू राष्ट्र भारत देश में ईसाई अपना पैर फिर से फैला रहे हैं। पूर्व में उन्होंने कई सौ वर्षो तक भारत को गुलाम बनाए रखा। भारत के महापुरुषों ने तब आजादी दिलाई। लेकिन भारत के नागरिक पूरी तरह से अपने पूर्वजों व स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को भूल चुके हैं जिसका लाभ पाकर अंग्रेज पुनः भारत देश पर हावी होकर अपना साम्राज्य फैलाना चाहते हैं। करणी सेना के जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह गहरवार ने कहा कि करणी सेना ईसाइयों के नापाक इरादे कभी भी पूरे नहीं होने देगी । जिला अध्यक्ष दिलीप सिंह गहरवार के नेतृत्व में ईटरनल ग्रेस चर्च सिटी ब्लॉक भुजवा की चौकी पर आज करणी सेना के पदाधिकारियो ने प्रदर्शन किया और चंगाई सभा को तत्काल रोके जाने की अपील की। प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने कहां कि तत्काल हिंदुओं का धर्मातरण नहीं रोका गया तो देशव्यापी आंदोलन चलाया जाएगा और भारत देश से सिर्फ चर्च ही नहीं ईसाइयों का भी अस्तित्व खतरे में पड़ सकता है। हम भारत के निवासी सभी धर्म का सम्मान करते हैं सभी को आश्रय भी देते हैं । परंतु वह हमारे ही धर्म को नष्ट करके यदि अपना साम्राज्य फैलाना चाहना चाहेंगे तो करणी सेना कभी भी यह होने नहीं देगी। करणी सेना ने जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन से मांग किया है कि तत्काल चंगाई सभा का आयोजन बंद हो और हिंदूओ का धर्मांतरण तत्काल रोका जाए। प्रदर्शन के दौरान राकेश सिंह राणा, इंस्पेक्टर सिंह उर्फ शिवम, वैभव सिंह गहरवार, सागर कश्यप, रत्नेश सिंह गहरवार, हेमंत कुमार, विकास सिंह गहरवार, देवेंद्र सिंह गहरवार, शिवम सिंह गहरवार ( पहाड़ी ब्लाक अध्यक्ष ) , शशि शेखर पांडे, अरविंद सिंह गहरवार एवं करणी सेना के सैकड़ो पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।

भरत मिलाप व श्रीराम राज्याभिषेक के साथ रामलीला का हुआ समापन

ड्रमंडगंज, मीरजापुर।ड्रमंडगंज में चल रहे रामलीला महोत्सव का शनिवार की रात भरत मिलाप व श्रीराम राज्याभिषेक के साथ समापन हो गया। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अंजनी सोनी ग्राम प्रधान कौशलेंद्र गुप्ता व कमेटी के पदाधिकारियों ने भगवान राम, माता सीता लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न व हनुमान जी की आरती उतारी। रामलीला समापन के बाद भक्तों में प्रसाद का वितरण किया गया।ग्राम प्रधान कौशलेंद्र गुप्ता ने कहा कि भगवान राम के आदर्शों को अपनाकर जीवन को सार्थक बनाया जा सकता है। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अंजनी सोनी ने कहा कि रामलीला के आयोजन की सफलता में कमेटी के पदाधिकारियों सहित स्थानीय निवासियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा सभी ने मिलकर आयोजन को आगे बढ़ाने में सहयोग किया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे तारकेश्वर केशरी ने कहा कि रामलीला में कलाकारों ने अपने सजीव अभिनय से दर्शकों के मन में अमिट छाप छोड़ी। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर उपनिरीक्षक सुभाष यादव हेड कांस्टेबल नारायण शर्मा कांस्टेबल दिलीप कुमार मौजूद रहे।इस दौरान रामलीला कमेटी के संरक्षक लवकुश केशरी, उपाध्यक्ष विजय पाल, कृष्ण कुमार केशरी बाबा आशीष गुप्ता,कोषाध्यक्ष सुभाष सोनी,मंत्री बैजू केशरी, टिंकू केशरी, अनिल केशरी,ओमकार केशरी, पिंटू केशरी,सतीश केशरी, सुरेन्द्र शर्मा,लालबहादुर पाल, सोनू केशरी सहित सैकड़ों दर्शक उपस्थित रहे।

पिछड़ों का हितैषी बताने वाले बयान बहादुरों ने भी बनाएं रखी दूरी

मीरजापुर। जिले के एक ऐसे भी जनप्रतिनिधि हैं जिनको मीडिया में और जिले के हर शिलापट्टों में बने रहने का बड़ा ही शौक है। अब यह अलग बात है कि विकास का कार्य उनका हो या ना हो इससे उन्हें इत्तफाक नहीं, उन्हें तो उस शिलापट्ट में अंकित होने से मात्र से ही सरोकार (मतलब) होता है।

गैर जिले से आयातित होकर आएं को जिले की हरिभरी हरियाली खूब भा गई है। समय-समय पर शासन सत्ता को आंख तरेर नखरे भी दिखाने से बाज नहीं आए यह माननीय दाल न गलती देख 'बंदर घुड़की' तक ही मन मसोसकर रहते आएं हैं। दूसरे जनप्रतिनिधियों के विकास कार्यों में टांग अड़ा शिलान्यास, उद्घाटन के शिलापट्ट में अपना नाम अंकित करवाने की भूख ऐसी बताईं जाती है कि उन्हें इसके लिए भले ही किसी भी हद तक जाना पड़ जाएं उन्हें कोई संकोच नहीं, इसके लिए वह हर स्तर पर उतर कर जबरदस्ती प्रशासन पर दबाव बनवाकर अपना नाम अंकित करवा लेते हैं।

पूर्व में जिले के ही एक सत्ताधारी विधायक ने जब अपने विधानसभा क्षेत्र में बिजली विभाग से संबंधित विकास कार्य का फीता काट दिया था तो इन को इस कदर यह गंवारा लगा था कि उन्होंने बिजली महकमे को निशाने पर ले लिया था, बल्कि अपनी और अपने दल की उपेक्षा करार देते हुए सरकार से शिकायत कर बैठें ये, चूंकि गंठबंधन दल से हैं, सो इनके नखरे भी खूब होते हैं।

जन-मानस में व्याप्त चर्चाओं पर गौर करें तो कुछेक को छोड़कर ज्यादातर कार्यकर्ताओं के दुख-सुख का हाल हो या तो जिलेवासियों के दुःख-दर्द में शामिल होने का काम हो तो वह भाग खड़े होते हैं। अभी ताजा उदाहरण जिले के ही जमालपुर ब्लॉक का सामने आया है, जहां विगत 12 वर्षों के बाद बाढ़ आई थी जिसमें जिले के दोनों मंत्री वहां के निवासियों का हाल तक जानना तो दूर वहां जाकर झांकना भी गंवारा नहीं समझा है। ‌और ना हीं वहां के बाढ़ प्रभावितों को किसी प्रकार की मदद ही पहुंचाई गई। चाहे उनके द्वारा या उनके कार्यकर्ताओं द्वारा जिसकी जिले में काफी चर्चा होती रही है। लोगों द्वारा कहते हुए सुना जा रहा है कि बात बाढ़ विभिषिका की हो कोन, चुनार, नारायणपुर ब्लॉक हो या सीखड़ ब्लॉक हो सिर्फ फोटो खींचने तक ही इन जनप्रतिनिधियों का कार्य था।

जमालपुर ब्लॉक में तो झांकने तक कभी गए ही नहीं आखिरकार, ऐसी क्या विवशता रही जो इनको जमालपुर ब्लाक से दूर रहने के लिए विवश किए हुए था, जनता इसे लेकर खूब खुसूर-फुसूर कर रही है और सवाल भी दाग रही है। इसके अलावा दूसरे जनप्रतिनिधियों के कार्यों को अपना बताकर, मीडिया में दबाव बनाकर अथवा कुछ जेब गर्म कर अपना कार्य बताकर छपवा लेना और तो और वक्तव्य जारी करके दूसरे जनप्रतिनिधियों को नीचा दिखाने का कार्य इन लोगों का ख़ूब है।

वैसे भी देखा जाए तो इनके निधि का कार्य कहां हो रहा है? यह पूरे जिलेवासियों को भी आज तक समझ में नहीं आया है। अगर शासन स्तर से इनके पिछले कार्यकालों के दौरान जारी इनकी विकास निधि का पड़ताल करवाई जाए तो सारी सच्चाई खुद ब खुद उजागर हो जाएगी, क्योंकि पूरे विकास कार्यों में भयंकर कमीशन खोरी की चर्चा हर व्यक्ति के जुबान पर है। चाहे वह यात्रीसेड का कार्य हो या सोलर पंप का कार्य हो या सोलर लाइट का कार्य हो, इन कार्यों में भयंकर रूप से कमीशन खोरी की चर्चा पूरे जिले के लोगों की जुबान पर है। लोगों ने तो यहां तक कहना शुरू कर दिया है कि यह लोग खुद अपना विकास करने आए थे या जिले का विकास कर रहे थें।

इसकी चर्चा आम जनमानस में पिछले काफी दिनों से हो रही है और तो और इनके स्वजातीय भी अब इन लोगों से दूरी बनाने लगे हैं, मतलब साफ़ है मजबूत लोगों का दरबार में पौं भारी दिखता है, जबकि आमजनों को कोई पूछने वाला नहीं होता है। खैर, यह पब्लिक है जनाब! जो सब जानतीं है, आपके हर फितूरों को समझ चुकी हैं और आगे सबक सिखाने का भी मन बना चुकी हैं।

भगवान कृष्ण और सुदामा की मित्रता समाज के लिए आदर्श -प्रशांत मिश्र

ड्रमंडगंज, मिर्जापुर।ड्रमंडगंज बाजार स्थित पुराने बैरियर के पास मां कालिका उत्सव समिति की ओर से आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के अंतिम दिन मंगलवार शाम को कथावाचक पंडित प्रशांत मिश्र ने जरासंध वध,सुदामा चरित्र और राजा परीक्षित मोक्ष की कथा का वर्णन किया ।कथावाचक ने कहा कि जो मनुष्य श्रद्धापूर्वक श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण करता है,वह समस्त पापों से मुक्त हो जाता है। कथावाचक ने कहा कि भगवान कृष्ण और सुदामा की मित्रता समाज के लिए आदर्श है।सुदामा जी भगवान श्रीकृष्ण के परम मित्र थे। भिक्षा मांगकर अपने परिवार का पालन पोषण करते थे। गरीबी के बावजूद हमेशा भगवान के ध्यान में लीन रहते थे। पत्नी सुशीला के आग्रह करने पर सुदामा अपने मित्र द्वारकाधीश से मिलने द्वारिकापुरी गए।द्वारपाल ने श्रीकृष्ण को बताया कि सुदामा नाम का ब्राह्मण आपसे मिलने आया है। द्वारपाल का संदेश सुनकर भगवान कृष्ण सुध-बुध खोकर नंगे पांव दौड़ते हुए राजमहल के द्वार पर पहुंचे। परममित्र सुदामा को अपने सम्मुख पाकर गले लगा लिया। भगवान ने राजगद्दी पर बैठाकर सुदामा के चरण धोए।सुदामा द्वारिकापुरी से जब अपने घर लौटे तो भगवान कृष्ण की कृपा से उनकी कुटिया की जगह महल बन गया था। कथावाचक ने कहा शुकदेव जी ने राजा परीक्षित को सात दिनों तक श्रीमद्भागवत कथा सुनाई जिससे उनका शोक व भय समाप्त हो गया और मोक्ष की प्राप्ति हुई।कहा कि जो मनुष्य लगातार सात दिनों तक श्रद्धा पूर्वक श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण करता है, वह जीवन के सभी पापों से मुक्त होकर परम धाम को प्राप्त होता है।कथा के अंत में श्रीमद्भागवत महापुराण की आरती उतारी गई और भक्तों में प्रसाद वितरित किया गया। भाजपा नेता मनीष त्रिपाठी, विजय नारायण दुबे, पूर्व प्रधान मंगलदास जायसवाल, धीरज मिश्र, पीयूष शुक्ला,रविशंकर तिवारी,संतोष मिश्र,भोले मिश्र,राहुल जायसवाल, रवि जायसवाल सहित सैकड़ों भक्तों ने कथा का अमृतपान किया।

लालगंज में बिजली गिरने से व्यक्ति की मौत

लालगंज (मीरजापुर)। थाना क्षेत्र के कोटा गुरुदत्त निवासी 50 वर्षीय राजेंद्र पाल पुत्र जवाहर पाल की बिजली गिरने से मौत हो गई। राजेंद्र पाल रविवार को बसकोप गांव स्थित तालाब में मछली पकड़ने गए थे, तभी तेज बारिश के बीच तीन बार बिजली कड़की और वह उसकी चपेट में आकर मौके पर बेहोश हो गए।

परिजन उन्हें एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, लालगंज लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

राजेंद्र पाल मूल रूप से प्रयागराज के मांडा क्षेत्र के गिरधरपुर गांव के निवासी थे और पिछले दो वर्षों से कोटा गुरुदत्त गांव में रह रहे थे।

सूचना पर लालगंज पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक गंभीर रूप से घायल, मंडलीय चिकित्सालय रेफर

एम्बुलेंस सेवा 108 के पायलट व ग्रामीणों ने घायल युवक के पास मिले 23 हजार रूपए वापस कर ईमानदारी की मिसाल पेश की

हलिया, मीरजापुर।ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के मीरजापुर रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित भैसोड़ बलाय पहाड़ गांव में मंगलवार सुबह आठ बजे के करीब यादव ढाबा से तीन सौ मीटर पहले पहलवान बाबा मंदिर के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से मध्यप्रदेश निवासी युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मध्यप्रदेश के मऊगंज जिले के पटेहरा गांव निवासी 32 वर्षीय रामू यादव भैसोड़ बलाय पहाड़ गांव में नेशनल हाईवे पर पैदल ही लहुरियादह की ओर जा रहा था कि किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया जिससे सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।सड़क पर घायल युवक को अचेतावस्था में देख ग्रामीणों ने एम्बुलेंस सेवा 108 व पुलिस को घटना की सूचना दी। ग्रामीणों ने एंबुलेंस से उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया भेजवाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद युवक के दोनों पैरों में आई गंभीर चोट को देखते हुए चिकित्सक विमल कुमार ने मंडलीय चिकित्सालय रेफर कर दिया। घायल युवक की जेब से मिले 15 हजार रूपए को ग्रामीणों ने घटना की जांच करने पहुंचे उपनिरीक्षक सुभाष यादव को दे दिया। उपनिरीक्षक ने 15 हजार रूपए घायल के भाई अर्जुन यादव को सौंप दिया। वहीं घायल युवक की जेब से मिले 87 सौ रुपए मंडलीय चिकित्सालय पहुंचने पर एम्बुलेंस के पायलट दिलीप यादव व ईएमटी आशीष ने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए घायल के भाई अर्जुन को सौंप दिया। एंबुलेंस के पायलट व ईएमटी की ईमानदारी पर घायल युवक के परिजनों ने सराहना की।ड्रमंडगंज थाने के एसआई सुभाष यादव ने बताया कि मध्यप्रदेश निवासी घायल युवक की जेब से ग्रामीणों को पंद्रह हजार रूपए मिले थे जिसे घायल के भाई को सौंप दिया गया। वहीं एम्बुलेंस सेवा 108 के पायलट दिलीप यादव ने बताया कि घायल युवक की जेब से मिले 8700 रूपए और आधार कार्ड को उनके भाई को मंडलीय अस्पताल में सुपुर्द कर दिया गया। घायल युवक के भाई अर्जुन यादव ने बताया कि भाई रामू यादव घर पर भाभी से कहासुनी करने के बाद बाइक खरीदने के लिए निकला था कि दुर्घटना का शिकार हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि घायल युवक संभवतः पैदल ही अपनी बहन के घर लहुरियादह गांव जा रहा था।

तेजगति से आ रही क्रेटा कार अनियंत्रित होकर एनएचआई 35 पर खड़े गोवंशो को रौंदते हूए घर में घूसी 6 गोवंशो का मौके पर मौत चालक को हल्की चोटे

ड्रमंड गंज मिर्जापुर।लालगंज थाना क्षेत्र के बरौंधा चौकी अंतर्गत परसिया गोकुल के सामने मंगलवार भोर में मीरजापुर के तरफ से तेज गति से आ रही क्रेटा कार अनियंत्रित होकर एनएचआई पर खड़े 6 गोवंशों को रौंदते हुए घर में जा घुसी क्रेटा कार में बैठे लोग सुरक्षित चालक को हल्की चोटे 6 गोवंश की मौके पर मौत प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार राज्य के कैमूर जिला निवासी अतुल सिंह अपने मित्र आशीष गुप्ता व चालक 26 वर्षीय आयुष जायसवाल के साथ बिहार से मध्य प्रदेश के मैहर में मां शारदा का दर्शन करने जा रहे थे जैसे ही बरौधा चौकी क्षेत्र के परसिया गोकुल गांव के करीब पहुंचे की गोवंश का झुंड एकाएक सामने आ जाने से क्रेटा कार 6 गोवंशों को रौंदते हुए त्रिवेणी के घर में जा घूसी संयोग ठीक रहा की कार का एयर बैग खुल जाने से कार बैठे बिहार राज्य के कैमूर निवासी अतुल सिंह व मित्र आशीष गुप्ता सुरक्षित रहे वही ड्राइवर को हल्की चोटे आई गई घर में टंकर होने से गृह स्वामी उठे तो देखा कि क्रेटा कार घर के देवाल को तोडते हूए घर में घुस गई है।

गृह स्वामी ने बरौंधा चौकी पर फोन कर सूचना दिया सूचना पर मौके पर पहुंचे हेड कांस्टेबल सीताराम व सदानंद ने क्रेटा कार में बैठे ड्राइवर 26 बर्षीय आयुष जायसवाल को एंबुलेंस माध्यम से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज भेजवाया वही जेसीबी मंगा कर घर में घुसे क्रेटा कार को जेसीबी से टोचन कराकर बाहर निकलवाया वहीं इस संबंध में चौकी प्रभारी बरौधा संजय कुमार ने बताया कि बिहार राज्य के कैमूर क्षेत्र के रहने वाले आशीष सिंह अपने मित्र व ड्राइवर के साथ मध्यप्रदेश के मैहर में मां शारदा का दर्शन करने जा रहे थे की क्रेटा कार के सामने गोवंश का झुंड एकाएक सामने आ जाने से कार अनियंत्रित होकर गोवंशों को टंकर मारते हूंए सड़क किनारे बने घर में घुस गई ड्राइवर को हल्की चोट आई थी जिसका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज में चल रहा है।