धर्मांतरण कराने वालों पर लगे रासुका -- दिलीप सिंह गहरवार
![]()
श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने ईटरनल ग्रेस चर्च पर किया प्रदर्शन
हिंदू धर्म का ईसाई धर्म में किए जा रहे धर्मांतरण के विरोध में चंगाई सभा का आयोजन बंद हो
मीरजापुर। देश के विभिन्न कोनों में हिंदू धर्म के लोगों का ईसाई धर्म में धर्मांतरण किए जाने की अनेक घटनाएं और खबरें लगातार सुनने को मिल रही हैं। ईतना ही नहीं अपने मिर्जापुर जनपद में भी यह पूरी तरह से फल फूल रहा है । जिसका ताजा उदाहरण अभी मिर्जापुर जनपद के सीमा अंतर्गत ही कुछ लोगों की गिरफ्तारी और चंगाई सभा आयोजित किए जाने की बात प्रकाश में आई। स्थानीय सिटी ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत भी ईटरनल ग्रेस चर्च में भी जहां के पादरी स्वयं हिंदू हैं विजय, जिन्होंने ईसाई धर्म स्वीकार करने के बाद आसपास के समस्त क्षेत्र के लोगों को अनेक प्रकार के प्रलोभन देकर हिंदू धर्म से ईसाई धर्म में परिवर्तन करा रहे हैं और चंगाई सभा का आयोजन खुलेआम डंके की चोट पर किया जा रहा है। जिसमें हिंदू धर्म के निर्धन लोग अनेक प्रकार के लाभ चाहे रूपयो का हो, चाहे नौकरी का हो, या उन पर भूत प्रेत बाधा आदि की समस्याओं के निराकरण की बात हो । अनेक प्रकार के प्रलोभनों को देकर उनका धर्मांतरण कराया जा रहा है और हिंदू राष्ट्र भारत देश में ईसाई अपना पैर फिर से फैला रहे हैं। पूर्व में उन्होंने कई सौ वर्षो तक भारत को गुलाम बनाए रखा। भारत के महापुरुषों ने तब आजादी दिलाई। लेकिन भारत के नागरिक पूरी तरह से अपने पूर्वजों व स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को भूल चुके हैं जिसका लाभ पाकर अंग्रेज पुनः भारत देश पर हावी होकर अपना साम्राज्य फैलाना चाहते हैं। करणी सेना के जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह गहरवार ने कहा कि करणी सेना ईसाइयों के नापाक इरादे कभी भी पूरे नहीं होने देगी । जिला अध्यक्ष दिलीप सिंह गहरवार के नेतृत्व में ईटरनल ग्रेस चर्च सिटी ब्लॉक भुजवा की चौकी पर आज करणी सेना के पदाधिकारियो ने प्रदर्शन किया और चंगाई सभा को तत्काल रोके जाने की अपील की। प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने कहां कि तत्काल हिंदुओं का धर्मातरण नहीं रोका गया तो देशव्यापी आंदोलन चलाया जाएगा और भारत देश से सिर्फ चर्च ही नहीं ईसाइयों का भी अस्तित्व खतरे में पड़ सकता है। हम भारत के निवासी सभी धर्म का सम्मान करते हैं सभी को आश्रय भी देते हैं । परंतु वह हमारे ही धर्म को नष्ट करके यदि अपना साम्राज्य फैलाना चाहना चाहेंगे तो करणी सेना कभी भी यह होने नहीं देगी। करणी सेना ने जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन से मांग किया है कि तत्काल चंगाई सभा का आयोजन बंद हो और हिंदूओ का धर्मांतरण तत्काल रोका जाए। प्रदर्शन के दौरान राकेश सिंह राणा, इंस्पेक्टर सिंह उर्फ शिवम, वैभव सिंह गहरवार, सागर कश्यप, रत्नेश सिंह गहरवार, हेमंत कुमार, विकास सिंह गहरवार, देवेंद्र सिंह गहरवार, शिवम सिंह गहरवार ( पहाड़ी ब्लाक अध्यक्ष ) , शशि शेखर पांडे, अरविंद सिंह गहरवार एवं करणी सेना के सैकड़ो पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।






Oct 05 2025, 18:23
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
14.1k